Expert

कान में दर्द का घरेलू उपाय : कान में दर्द होने पर घर पर मौजूद इन 11 चीजों का करें इस्तेमाल

कान में दर्द होने पर आप घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
कान में दर्द का घरेलू उपाय : कान में दर्द होने पर घर पर मौजूद इन 11 चीजों का करें इस्तेमाल


कान में दर्द की शिकायक कई कारणों से हो सकती है। खासतौर पर ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम या फिर संक्रमण की वजह से आपके कान में दर्द की समस्या हो सकती है। इसके अलावा कभी-कभी कुछ अन्य कारणों से कान में दर्द की शिकायत हो सकती है। दरअसल, कान और गले के मध्य में यूस्टेशियन नामक ट्यूब होती है। यह ट्यूब तरल पदार्थों का उत्पादन करती है। किसी कारणों से ट्यूब में अवरूद्ध होने के कारण तरल पदार्थ का निर्माण अधिक होने लगता है, तो कान के पर्दे पर दबाव पड़ने लगता है। पर्दे पर दबाव की वजह से व्यक्ति के कान में दर्द हो सकता है। सिरसा के आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर श्रेय शर्मा बताते हैं कि कान में दर्द का इलाज उसके कारणों के आधार पर किया जा सकता है। हालांकि, कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी कान में दर्द की परेशानी से काफी हद तक राहत पा सकते हैं। आइए जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में-

1. जैतून का तेल (Olive oil for Ear Pain)

कान में दर्द होने पर जैतून तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैतून तेल से आपको काफी लाभ मिलेगा। इसके लिए 1 चम्मच में जैतून तेल गर्म कर लें। हल्दे के गर्म तेल को अपने कान में डालें। हालांकि, अगर आपके कान में अधिक परेशानी हो रही है, तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। 

इसे भी पढ़ें - गुड़ और अदरक के फायदे: आयुर्वेदाचार्य से जानें गुड़ और अदरक साथ में खाने के 17 फायदे

2. कान के दर्द की दवा बेल (Wood Apple to Get Relief from Ear Pain)

कान में दर्द या फिर किसी तरह का संक्रमण होने से बेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कान दर्द में दवा की तरह कार्य करता है। इसके लिए बेल के पेड़ की जड़ लें। अब इसे नीम के तेल में डुबा कर जला दें। इससे जो तेल रिसेगा उसे आप अपने कान में सीधे तौर पर डाल लें। इससे कान में संक्रमण और दर्द से काफी आराम मिलेगा। 

3. मेथी है कान दर्द की दवी (Fenugreek Relief from Ear Pain)

कान में दर्द (ear pain) को दूर करने के लिए मेथी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मेथी को पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा गाय का दूध मिक्स कर लें। तैयार मिश्र की कुछ बूंदे अपने कान में डाल लें। यह कान के संक्रमण को दूर करने में काफी लाभकारी है। साथ ही इससे कान दर्द से आपको काफी आराम मिल सकता है। 

4. पिपरमेंट से कान दर्द को करें दूर  (Peppermint for Ear Pain)

कान में दर्द (kaan me dard) को दूर करने के लिए पिपरमेंट का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए पुदीने की कुछ ताजी पत्तियां लें। अब इन पत्तियों से रस निकाल लें। इस रस की 2 से 3 बूंदें अपने दोनों कानों में डाल लें। इससे आपको दर्द से काफी आराम मिल सकता है। अगर आपके कान में अधिक परेशानी हो रही है, तो एक बार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें। 

इसे भी पढ़ें - पुदीने के तेल से मिलते हैं सेहत, त्वचा और बालों को मिलते हैं ढेर सारे फायदे, जानें प्रयोग का तरीका

5. नीम की पत्तियों सेस करें कान में दर्द का उपचार (Use Neem Leaf for Ear Pain)

कान में दर्द होने पर नीम की पत्तियां आपके लिए लाभकारी हो सकती हैं। इसके लिए नीम की कुछ ताजी पत्तियां लें। अब इन पत्तियों से रस निकाल लें। इस रस की 2 से 3 बूंदें अपने कान में डाल लें। इससे कान दर्द (Ear Pain) और संक्रमण से तुरंत राहत मिलेगा। 

6. तुलसी की पत्तियों से करें कान के दर्द का इलाज (Basil Leaves Reduce Ear Pain)

तुलसी का रस कई परेशानियों को दूर करने में लाभकारी साबित हो सकता है। कान में दर्द होने पर भी आप इसके रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए तुलसी की कुछ पत्तियां लें। अब इन पत्तियों से रस निकालकर अपने कानों में डालें। 2 से 3 दिन तक इस रस का इस्तेमाल करने से कान में दर्द से आराम मिलेगा। लेकिन ध्यान रखें कि किसी भी नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें। 

7. आम के पत्तियां दवा की तरह कर सकती है काम (Mango Leave Remedy for Ear Pain)

आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि आम की पत्तियां कान में दर्द होने पर दवा की तरह कार्य कर सकती हैं। कान में दर्द होने पर आम की ताजी पत्तियों को पीस लें। अब इससे रस निकाल लें। अब इसे ड्रॉपर की मदद से अपने कान में डालें। इससे कान दर्द का इलाज किया जा सकता है। संक्रमण और कान में दर्द होने पर डॉक्टर के सलाहनुसार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - आम की गुठलियों से बना 'मैंगो बटर' लगाने से दूर होती हैं स्किन की कई समस्याएं, जानें इसके 6 फायदे

8. केले के तने से कान दर्द को करें दूर (Banana Stem for Ear Pain)

कान दर्द के लिए केले के तने का इस्तेमाल कर सकते हैं। आयुर्वेद में केले के तनों का इस्तेमाल काफी किया जा सकता है। इसके लिए केले के तने का रस निकाल लें। अब इसे रात में सोने से पहले अपने कान में डाल लें। कुछ दिनों से इसका इस्तेमाल करने से आपको काफी आराम मिलेगा। 

9. अजवाइन से करें कान के दर्द का इलाज (Carom Seed Oil to Get Relief from Ear Pain)

कान में दर्द का इलाज करने के लिए आप अजवाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अजवाइन का तेल और सरसों के तेल बराबर मात्रा में मिक्स कर लें। अब इस तेल को अपने कानों में रात में सोने से पहले डाल लें। इससे कान में दर्द को दूर किया जा सकता है।

10. कान का दर्द होने पर प्याज का रस फायदेमंद (Onion Juice for Ear Pain)

कान में दर्द को दूर करने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच प्याज का रस निकाल लें। अब इस रस को हल्का सा गुनगुना कर लें। अब इस रस की 2 से 3 बूंदें अपने कान में डाल लें। दिन में 2 से 3 बार इस रस का इस्तेमाल करने से काफी लाभ हो सकता है। 

11. अदरक का रस कान दर्द से दिलाए राहत (Ginger Relieve Ear Pain)

कान में दर्द को दूर करने के लिए अदरक के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सीधे तौर पर अदरक के रस को अपने कान में डाल सकते हैं। इसके अलावा अदरक के रस को जैतून तेल के साथ मिक्स करके भी आप अपने कान में डाल सकते हैँ। 

कान में दर्द से राहत पाने के लिए आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि कान में किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लेना बहुत ही जरूरी होता है। वहीं, अगर आपके कान से तरल पदार्थ निकल रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ताकि कान में होने वाली गंभीर परेशानी होने से बचा जा सके।

Read Next

स्मॉग और प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से कैसे बचें? जानें कुछ आसान घरेलू तरीके

Disclaimer