आम की गुठलियों से बना 'मैंगो बटर' लगाने से दूर होती हैं स्किन की कई समस्याएं, जानें इसके 6 फायदे

स्किन की कई परेशानियों को दूर करने में मैंगो बटर लाभकारी हो सकता है। आइए जानते हैं मैंगो बटर स्किन के लिए क्यों है असरकारी?

 

Kishori Mishra
Written by: Kishori MishraUpdated at: Oct 21, 2021 14:54 IST
आम की गुठलियों से बना 'मैंगो बटर' लगाने से दूर होती हैं स्किन की कई समस्याएं, जानें इसके 6 फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

मैंगो बटर (What is Mango Butter) आम के बीजों के तेल से बनाई कई एक टोपिकल क्रीम है। इस बटर के इस्तेमाल से आपकी स्किन को भरपूर पोषण मिलता है। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो सकती है। इतना ही नहीं, यह सूर्य की हानिकारक किरणों से आपकी स्किन की सुरक्षा कर सकती है। दरअसल,  मैंगो बटर  विटामिन सी,  विटामिन ई, प्रोटीन, जिंक, पोटैशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह सभी पोषक तत्व  स्किन को निखारने के साथ-साथ कई तरह की परेशानी जैसे- टैनिंग, झुर्रियों, सनबर्न और फाइन लाइन्स को ठीक करने में आपकी मदद कर सकता है। आम की गुठलियां कई पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। आज हम इस लेख में जानेंगे कि आम की गुठलियों से तैयार मैंगो बटर (Mango Butter Benefits for Skin) क्यों स्किन के लिए है बेस्ट? आइए जानते हैं इस बारे में-

किन वजहों से स्किन के लिए बेस्ट है मैंगो बटर?

स्किन के लिए मैंगो बटर काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें कई ऐसे गुण मौजूद हैं, जो स्किन के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। जैसे-

1. नॉन कॉमेडोजेनिक

मैंगो बटर नॉन-कॉमेडोजेनिक होता है। यह स्किन पर जलन पैदा करने वाला यौगिक है। ऐसे में संवेदनशील स्किन वाले मैंगो बटर को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे उनकी स्किन पर एलर्जी की शिकायत कम हो सकती है। हालांकि, अगर आपके एक्ने की शिकायत है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें। 

इसे भी पढ़ें - कैक्टस के जेल से बढ़ाएं स्किन की खूबसूरती, जानें इसके 5 फायदे और इस्तेमाल का तरीका

2. सूरज की रोशनी से स्किन का करे बचाव

मैंगो बटर में सैलिसिलिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो स्किन को सूर्य की किरणों से होने वाली परेशानी से बचाव कर सकता है। इसकी खासबात यह है कि इसमें विटामिन सी और विटामिन ई भरपूर रूप से मौजूद होता है, जो स्किन को डैमेज होने से बचा सकता है। ऐसे में आप मैंगो बटर का इस्तेमाल स्किन को रिपेयर करने के लिए कर सकते हैं।

3. स्किन के लिए है अनुकूल

आम में कई तरह के विटामिंस मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। मैंगो बटर के इस्तेमाल से आप ड्राई स्किन की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। स्किन को मॉइस्चराइज करने में मैंगो बटर गुणकारी हो सकता है।

4. गंध रहित

मैंगो बटर में गंध नहीं होता है। इसमें हल्की सी सुगंध आती है। ऐसे में इसे आप बहुत ही आसानी से चेहरे पर लगा सकते हैं। अगर आपको खूशबूदार क्रीम से एलर्जी है, तो मैंगो बटर आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

5. एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल (antimicrobial) गुणों से भरपूर

आम के बीजों में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है, जो आपकी स्किन पर बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाव कर सकता है। अध्ययन के मुताबिक, आम के बीजों से प्राप्त तेल का इस्तेमाल करने से विभिन्न प्रकार के जीवाणुओं की उपस्थिति की संभावना कम की जा सकती है। अगर आपके स्किन पर फंगल इंफेक्शन से जुड़ी परेशानी हो गई है, तो आप इस बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - चेहरे के ब्लैकहेड्स निकालने के लिए घर पर बनाएं पोर स्ट्रिप्स, जानें 3 आसान तरीके और प्रयोग

6. बालों की बढ़ाए चमक

मैंगो बटर न सिर्फ स्किन की चमक बढ़ाने में असरदार है, बल्कि इससे आप अपने बालों की चमक भी बढ़ा सकते हैं। इस बटर का इस्तेमाल करने से आपके बालों को नैचुरल पोषक मिलता है। साथ ही ड्राई स्कैल्प से भी छुटकारा मिल सकता है। इतना ही नहीं, आप मैंगो बटर के इस्तेमाल से डैंड्रफ औप परतदार स्कैल्प की परेशानी से भी राहत पा सकते हैं। 

मैंगो बटर के इस्तेमाल से आपकी स्किन को नुकसान होने का खतरा कम है। हालांकि, अगर आपको मैंगो बटर लगाने के बाद स्किन पर जलन, खुजली, रेडनेस, सूजन जैसे लक्षण दिख रहे हैं, तो इसे तुरंत धो लें। ताकि आगे आपकी परेशानी न बढ़े। इसके अलावा आप डॉक्टर से सलाह लेकर भी मैंगो बटर को अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल कर सकते हैं।

Disclaimer