कैक्टस के जेल से बढ़ाएं स्किन की खूबसूरती, जानें इसके 5 फायदे और इस्तेमाल का तरीका

स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप आप कैक्टस जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन को कई फायदे हो सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
कैक्टस के जेल से बढ़ाएं स्किन की खूबसूरती, जानें इसके 5 फायदे और इस्तेमाल का तरीका


खूबसूरती को निखारने के लिए कैक्टस का कंटीला पौधा आपके बहुत ही काम आ सकता है। जी हां, यह पढ़ने में आपको भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन यह बिल्कुल सच है। कैक्टस के पौधों से प्राप्त जेल का इस्तेमाल करने से आप अपने चेहरे से बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम कर सकते हैं। एलोवेरा जेल की तरह ही आप इसके जेल को आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। आज हम इस लेख में आपको कैक्टस जेल से स्किन को होने वाले फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

कैक्टस से तेल निकालने का तरीका

कैक्टस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इससे जेल निकालना होगा। जेल निकालने के लिए कैक्टस के पत्तों को नीचे से काट लें। इसके बाद इन पत्तों से कांटों को अच्छी तरह से हटा दें। अब इस पत्ती को बीचों-बीच काट दें। इसके बाद इससे चम्मच या फिर चाकू की मदद से जेल निकाल लें। 

इसे भी पढ़ें - चेहरे पर मक्खन जैसी सॉफ्टनेस और निखार के लिए लगाएं दूध और मखाने का फेस पैक, जानें प्रयोग के 3 तरीके

कैक्टस जेल का कैसे करें इस्तेमाल -  How to Use cactus Gel

एलोवेरा जेल की तरह की आप कैक्टस के जेल को सीधे चेहरे पर लगा सकते हैं। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल फेसमास्क की तरह करना चाहते हैं, तो इसके लिए 1 कप कैक्टस जेल लें। अब इस जेल में 1 चम्मच शहद, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर और 1 चुटकी हल्दी मिक्स कर दें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके इसका पेस्ट तैयार कर लें।  अब इसे मिश्रण को अपने गर्दन और चेहरे पर लगाएं। फिर इसे सूखने दें। करीब 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें। इसके बाद अपने चेहरे पर पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं।  

कैक्टल से स्किन को होने वाले फायदे - Benefits of Cactus Gel

1. डेड स्किन निकालने में मददगार

कैक्टस जेल का इस्तेमाल करने से चेहरे से डेड स्किन बाहर निकल सकती है। डेड स्किन को बाहर निकालने के लिए सबसे पहले कैक्टर जेल अपनी हथेली पर लें। अब इस जेल से अपने चेहरी की हल्के हाथों से मसाज करें। इससे डेड स्किन बाहर निकल जाएगी। साथ ही टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। 

2. पिंपल्स से करे बचाव

कैक्टस जेल का इस्तेमाल करने से आप पिंपल्स की परेशानी से राहत पा सकते हैं। दरअसल, कैक्टल जेल में एंटीऑक्सीडें और एंटी-इंफ्लेमेटरी का गुण पाया जाता है, जो चेहरे पर पिंपल्स को कम करने में आपकी मदद करता है। इसलिए अगर आपको पिंपल्स की परेशानी है, तो कैक्टस जेल और फेसमास्क का इस्तेमाल करें। इससे आपका फायदा होगा।

3. स्किन को करे हाइड्रेट

कैक्टस जेल से अगर आप अपने चेहरे की नियमित रूप से मसाज करते हैं, तो इससे आपकी स्किन को नैचुरल नमी मिलती है। एलोवेरा जेल की तरह ही इसमें भरपूर रूप से मिनरल्स और विटामिंस मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने में मददगार हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - आपकी स्किन के लिए कौन सा बॉडी लोशन है सही, इस तरह करें सही बॉडी लोशन का चुनाव  

4. स्किन से झुर्रियों

स्किन से झुर्रियों को हटाने में कैक्टस जेल आपकी मदद कर सकता है। इससे आपके चेहरे से फाइन-लाइंस दूर हो सकते हैं। सप्ताह में दो से तीन बार इस जेल का इस्तेमाल करें। इससे आपको काफी फायदा हो सकता है। साथ ही कैक्टस जेल आपके ढीली  स्किन को टाइट करता है। 

5. चेहरे पर लाए निखार

कैक्टर जेल का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हाइड्रेट होती है, जिससे आपके चेहरे पर निखार आता है। चेहरे पर निखार पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार कैक्टस फेसमास्क का इस्तेमाल करें।

स्किन पर कैक्टस जेल का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आप पहली बार इसका यूज कर रहे हैं, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। ताकि अगर आपको इससे किसी भी तरह की एलर्जी हो, तो आप सतर्क रह सकें।

Read Next

मछली के तेल से आपके बालों, नाखूनों और त्वचा को मिलते हैं ढेर सारे फायदे, जानें इसके 8 प्रयोग

Disclaimer