Is Eating Cactus Gel Good For Your Health: कैक्टस का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में रेगिस्तान में उगने वाला वो पौधा सामने आ जाता है, जो पतले हरे चौड़े और मोटे पत्ते होते हैं, और उसमें कांटे लगे हो। लेकिन, क्या आपको पता है कई लोग इस कैक्टस जेल का इस्तेमाल अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए करते हैं। जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस कैक्टस जेल को खाते भी हैं। जी हां, कैक्टस जेल का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। नोपाल कैक्टस का इस्तेमाल स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए नए नेचुरल मेडिसिन के रूप में किया जाता है। कैक्टस जेल कैक्टस पौधे की पत्तियों के अंदर पाए जाने वाला गाढ़ा या हल्का हरा पदार्थ होता है। यह जेल देखने में एलोवेरा जेल की तरह होता है और इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में आइए डाइटिशियन गीतांजलि सिंह (M.sc Food and Nutrition) से जानते हैं इसे खाने के स्वास्थ्य फायदों के बारे में-
क्या कैक्टस जेल खाना सुरक्षित है? - Is It Safe To Eat Cactus Gel in Hindi
जी हां, कुछ खास किस्मों के कैक्टस जेल को खाना सेहत के लिए पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है। बस जरूरी है कि वह सही तरीके से साफ और तैयार किया गया हो खाने के लिए। प्रिकली पीयर और नोपल कैक्टस की पत्तियों के जेल को उबालकर, भूनकर या कच्चा भी सलाद के रूप में खाया जा सकता है।हालांकि, हर कैक्टस खाने लायक नहीं होता है, लेकिन नोपल कैक्टस का सेवन आपके सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसलिए, आप डॉक्टर की सलाह पर नोपल कैक्टस का सेवन कर सकते हैं।
नोपल कैक्टस के स्वास्थ्य फायदे - Health Benefits of Eating Cactus Gel in Hindi
1. डायबिटीज में फायदेमंद
कैक्टस जेल में घुलनशील फाइबर होता है, जो खाने के पाचन को धीमा करता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करता है। यह टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: बालों पर कैक्टस का तेल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें उपयोग के तरीके
2. पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
फाइबर से भरपूर कैक्टस जेल का सेवन करने से कब्ज की समस्या से राहत मिल सकती है और यह आपके आंतों को साफ करने में भी मदद करता है। यह पेट में गैस, जलन, और अपच जैसी समस्याओं को ठीक करने में फायदेमंद होता है।
3. वजन घटाने में मददगार
कैक्टस जेल में कैलोरी की मात्रा कम और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखने में मदद करता है, जिससे आप ज्यादा खाने से बचते हैं। इससे वनज कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है।
4. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है
कैक्टस जेल में पाए जाने वाले गुण शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, जो आपके दिल के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद करता है।
5. एंटीऑक्सिडेंट गुण
कैक्टस जेल में मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स शरीर को फ्री-रेडिकल्स से लड़ने में मदद करता है, जिससे स्किन पर एजिंग, सूजन और कुछ बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
6. स्किन और बालों के लिए फायदेमंद
कैक्टस जेल का सेवन आपकी स्किन को नमी देने, झुर्रियों को कम करने और बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है। यह अंदर से आपके शरीर को डिटॉक्स करता है, जिससे स्किन नेचुरल तरीके से चमकदार बनती है।
इसे भी पढ़ें: कैक्टस जेल से पाएं बेदाग और हाइड्रेटेड त्वचा, जानें इसे स्किन केयर में इस्तेमाल करने का सही तरीका
कैक्टस जेल का सेवन कैसे करें? - How to Eat Cactus Gel in Hindi?
कैक्टस जेल खाने के लिए सबसे पहले आप इसकी पत्तियों को काटकर इसके कांटे निकाले और फिर उसे पानी से धोकर उसके अंदर का जेल निकाल लें। इस जेल को आप सलाद में मिलाकर खा सकते हैं। अगर आप चाहें तो इसे स्मूदी, जूस या नींबू पानी में मिलाकर भी पी सकते हैं। इतना ही नहीं इसे हल्की भाप में पका कर सब्जी के रूप में भी खाया जा सकता है।
कैक्टस जेल खाते समय किन बातों का ध्यान रखें?
- कैक्टस को खाने से पहले आपको यह देखना जरूरी है कि वह खाने लायक है या नहीं।
- शुरुआत में इसे खाने के लिए थोड़ी मात्रा में इसका सेवन करें, ताकि शरीर को इसकी आदत हो सके।
- प्रेग्नेंट महिलाओं या किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- कुछ लोगों को इससे एलर्जी या पेट दर्द जैसे रिएक्शन हो सकते हैं, इसलिए उन्हें इसके सेवन से बचना चाहिए।
निष्कर्ष
कैक्टस जेल एक नेचुरल सुपरफूड की तरह काम करता है, जो कई तरह के पोषक तत्वों और औषधीय गुणों से भरपूर होता है। यह खासकर पेक पाचन, डायबिटीज, वजन कंट्रोल करने और स्किन के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन, अगर आप पहली बार इसका सेवन करने जा रहे हैं तो डॉक्टर या एक्सपर्ट से कंसल्ट कर लें।
Image Credit: Freepik
FAQ
क्या कैक्टस खाने के लिए सुरक्षित है?
कैक्टस जेल खाने के लिए सुरक्षित माना जा सकता है, लेकिन यह कैक्टस की प्रजाति पर भी निर्भर करता है। कुछ तरह के कैक्टस जेल खाना सुरक्षित है, जबकि कुछ को खाने से आपके सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।त्वचा के लिए कैक्टस जेल का उपयोग कैसे करें?
स्किन के लिए कैक्टस जेल का इस्तेमाल करने के लिए आप बस एक चम्मच कैक्टस जेल में एक चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच एलोवेरा जेल को साथ में मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर थोड़ी देर के बाद पानी से धो लें।कैक्टस जेल किसके लिए अच्छा है?
कैक्टस जेल का इस्तेमाल स्किन के साथ-साथ, बालों और स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। ये आपके शरीर और स्किन को हाइड्रेटेड रखने और पोषण देने में मदद करता है।