आम की गुठली से बनाएं ये 3 मैंगो बटर फेस पैक, चेहरे पर सनबर्न और टैनिंग होगी दूर और बढ़ेगा निखार

आम ना सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि इसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन पर भी निखार ला सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
  • SHARE
  • FOLLOW
आम की गुठली से बनाएं ये 3 मैंगो बटर फेस पैक, चेहरे पर सनबर्न और टैनिंग होगी दूर और बढ़ेगा निखार

गर्मियों का सीजन शुरू होते ही हम सभी को बाजार में आम आने का इंतजार होने लगता है। आम कच्चा हो या फिर पका हुआ, हर किसी को खूब पसंद आता है। पके हुए आम की तासीर गर्म होती है, इसलिए अधिक मात्रा में पके हुए आम के सेवन से फोड़े-फुंसी होने की संभावना हो जाती  है। वहीं, कच्चे आम से तैयार आमपन्ना लू से बचाव करने में हमारी मदद करता है। यह हमारे शरीर को ठंडक प्रदान करता है। कच्चा और पका दोनों ही आम स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप ही नहीं इसकी गुठलियां भी हमारे लिए फायदेमंद है। इसकी गुठलियों से तैयार फेसपैक आपकी स्किन पर निखार ला सकता है? आम की गुठलियों से तैयार बटर स्किन की रंगत पर चार-चांद लगाने में आपकी मदद करता है। आइए जानते हैं आम की गुठलियों से तैयार (Mango butter Face Pack) तैयार होने वाले 3 बेहतरीन फेसफैक - 

1. आम की गुठलियों से बनाएं फेस पैक (Mango Seed Face pack)

आम के पल्प ही नहीं, बल्कि आप की गुठलियों से भी आप फेसपैक (Mango Butter Facepack) तैयार कर सकती हैं। यह आपकी स्किन को पोषक तत्व प्रदान करता है। आम की गुठलियों में विटामिन ई, जिंक, प्रोटीन, पोटैशियम, और नैचुरल ऑयल भरपूर रूप से मौजूद होते हैं, जो पुराने से पुराने स्किन की समस्या को दूर करने में असरदार साबित हो सकते हैं। इतना ही नहीं आप आम की गुठलियों से हेयरपैक भी तैयार कर सकते हैं। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए आपको आम की गुठलियों के अंदर के हिस्से को निकालकर इसे उबालना है। अब इसे अच्छे से मथें। लीजिए आपका मैंगो बटर (Mango Butter Facepack) तैयार है। इस तैयार बटर को अपने चेहरे और बालों पर लगाएं। इससे आपकी स्किन पर निखार आएगा। साथ ही बालों में नई जान आएगी। इसके अलावा आप इस गुठली के बटर से अन्य फेसपैक तैयार कर सकते  हैं। आइए जानते हैं इसकी विधि-

इसे भी पढ़ें - आलू-गाजर से बनाएं ये खास एंटी-एजिंग फेस मास्क, त्वचा रहेगी जवां और चेहरे पर आएगा निखार

2. आम और ओटमील से तैयार करें फेस पैक (Oats and Mango seed face pack)

ओट्स के इस्तेमाल से आप अपने स्किन पर मौजूद डेड सेल्स को दूर कर सकते हैं। इसमें आम का मिश्रण आपकी स्किन को सॉफ्ट करने में मददगार साबित हो सकता है। आइए जानते हैं यह फेसपैक बनाने की विधि-

  • आम की गुठलियों से तैयार बटर- 1 चम्मच
  • बादाम पाउडर - 1 टीस्पून
  • ओट्स - 1 चम्मच
  • दूध - आवश्यकतानुसार

सबसे पहले पके आम की गुठलियों के बटर को एक कटोरी में रखें। इसके बाद इसमें कच्चा दूध मिक्स करें। अब इस मिश्रण में 1 चम्मच बादाम पाउडर और ओट्स डालें। सभी सामाग्री को अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इस पैक को करीब 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ करके नैचुरल मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे डेड स्किन निकल जाएगी और आपके चेहरे की रंगत में निखार आएगा।  

3.  शहद और आम की गुठलियों से तैयार करें फेसपैक (Honey and Mango Seed Face pack)

स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को  दूर करने में शहद और आम से तैयार फेसपैक फायदेमंद हो सकता है। ड्राई स्किन की परेशानी से बचाव के लिए आप इस फेसफैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे तैयार करने की विधि और बनाने का तरीका-

  • आम की गुठलियों से तैयार बटर- 1 चम्मच
  • शहद - 1  चम्मच
  • नींबू का रस -  1 चम्मच

सबसे पहले पके आम की गुठलियों के बटर को एक कटोरी में रखें। अब इसमें शहद और नींबू के रस को अच्छी तरह मिक्स करें। तैयार मिश्रण को करीब 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद अपना चेहरा साफ कर लें। इस पैक से आपके चेहरे पर निखार आएगी। 

इसे भी पढ़ें - तुलसी की पत्तियों से चेहरे पर लाएं निखार, घर पर तैयार करें ये 5 हर्बल फेस पैक

आम की गुठलियों से तैयार फेसपैक लगाने का फायदा (Benefits of Mango kernels  Face pack)

  • स्किन की टैनिंग होगी दूर
  • सनबर्न की परेशानी से मिलेगा निजात
  • चेहरे की झुर्रियों से मिल सकता है छुटकारा
  • हाइड्रेट रहेगी स्किन
  • दाग-धब्बों से मिलेगा निजात

Read More Articles on  Skin Care in Hindi

Read Next

धूप के कारण त्वचा के सांवलेपन और टैनिंग को दूर करेंगे ये 5 फेस पैक, कॉस्मेटोलॉजिस्ट से जानें बनाने का तरीका

Disclaimer