Earlobe Pain From Earrings: महिलाओं को हैवी इयररिंग्स पहनने का शौक होता है। इस शौक के कारण वह घंटों भारी झुमके और बालियां कान में पहनकर रखती हैं। शादी और फंक्शन में लंबे और भारी इयररिंग्स पहनने से कान की नसों पर दबाव पड़ता है। इससे कभी-कभी कान पक जाते हैं और कान के छेद में तेज दर्द उठता है। पियर्सिंग में कई बार, गंदे इयररिंग्स पहनने से इन्फेक्शन हो जाता है और कान में दर्द उठता है। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान उपाय और टिप्स हैं, जिनकी मदद से आप कान के छेद में होने वाले दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। इन उपायों पर विस्तार से आगे बात करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के विकास नगर में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह से बात की।
कान के छेद में दर्द होने पर क्या करें?- Earlobe Pain Treatment
- कान के छेद में दर्द होने पर ऑलिव ऑयल अप्लाई करें। ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदों को कान के छेद पर लगाएं। अतिरिक्त ऑयल को पोंछ लें। इस ऑयल को सुबह-शाम अप्लाई करने से जल्द आराम मिलेगा।
- कान के छेद का दर्द दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। टी ट्री ऑयल की 2 से 3 बूंदों को कोकोनट ऑयल के साथ मिलाकर कान के छेद पर लगाएं। इससे जल्दी आरा मिलेगा।
- हैवी इयररिंग्स पहनने के कारण कान के छेद में दर्द हो रहा है, तो एलोवेरा जेल लगाएं। इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और दर्द जल्दी ठीक हो जाएगा।
- कान के छेद में दर्द हो रहा है, तो नीम के पत्तों का पेस्ट अप्लाई करें। इससे दर्द कम होता है और आराम मिलता है।
- हैवी इयररिंग्स पहनने के कारण अक्सर कान पक जाते हैं, जिसे ठीक करने के लिए हल्दी का पेस्ट लगाएं। हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिससे दर्द और सूजन से राहत मिलती है।
इसे भी पढ़ें- कान में इंफेक्शन होने पर न करें ये 5 गलतियां, वरना बढ़ सकती है दिक्कत
कान के छेद का दर्द दूर करने के टिप्स- Tips To Cure Earlobe Pain
- कान के छेद में दर्द होने पर सबसे पहले इयररिंग्स को उतारकर रख दें और कानों के छेद को गुनगुने पानी से साफ कर लें।
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड सोल्यूशन और पानी को मिक्स करके कान के छेद को साफ करें, इससे इन्फेक्शन की गुजाइंश खत्म हो जाएगी।
- अब कान के छेद पर बर्फ से सिंकाई करें। इससे वह हिस्सा सुन्न हो जाएगा और दर्द कम हो जाएगा।
- त्वचा पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम या लोशन अप्लाई करें। इससे त्वचा को आराम मिलेगा।
- अगर इन टिप्स की मदद से भी आराम न मिले, तो डॉक्टर को दिखाना न भूलें। पेनकिलर्स की मदद से कान के छेद कर दर्द दूर किया जा सकता है।
- उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credits: sudhifashionhub.com, allaboutwomen.in