Doctor Verified

कान में फुंसी क्‍यों हो जाती है? डॉक्‍टर से जानें इसका कारण और इलाज

Ear Pimple: कान में प‍िंपल होने पर तेज दर्द होता है और कान में सूजन नजर आने लगती है। आगे जानेंगे कान में प‍िंपल होने के कारण और इलाज।  
  • SHARE
  • FOLLOW
कान में फुंसी क्‍यों हो जाती है? डॉक्‍टर से जानें इसका कारण और इलाज

Ear Pimple Causes: फुंसी होने पर त्वचा में लाल गांठ बन जाती है। फुंसी होने पर त्‍वचा में दर्द, सूजन, जलन और खुजली जैसी समस्‍याएं होने लगती है। तनाव के कारण हार्मोन्‍स का स्‍तर असंतुलि‍त होता है और प‍िंपल्‍स हो सकते हैं। खराब डाइट भी प‍िंपल्‍स का कारण बनती है। जो लोग हाई प्रोसेस्‍ड फूड्स, शुगर या डेयरी प्रोडक्‍ट्स का ज्‍यादा सेवन करते हैं उन्‍हें प‍िंपल्‍स हो सकते हैं। प‍िंपल्‍स शरीर के क‍िसी भी ह‍िस्‍से में हो सकते हैं। लेक‍िन आज हम बात करेंगे कान में होने वाले प‍िंपल्‍स के बारे में। जी हां, कान में भी फुंसी हो जाती है और दर्द के कारण व्‍यक्‍त‍ि को असहज महसूस होता है। इस लेख में जानेंगे कान में फुंसी होने के कारण और इलाज। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।   

ear pimple causes

कान में फुंसी होने के कारण- Ear Pimple Causes 

  • जब सीबम ग्‍लैंड्स ज्‍यादा ऑयल बनाने लगते हैं, तो पोर्स ब्‍लॉक हो जाते हैं, ज‍िसके कारण चेहरे समेत शरीर के अन्‍य भाग जैसे कान में भी प‍िंपल्‍स हो सकते हैं।
  • कान को ठीक से साफ न करने पर त्‍वचा में बैक्‍टीर‍ियल या फंगल इन्‍फेक्‍शन हो जाता है। इस वजह से कान के अंदर फुंसी हो जाती है। 
  • कान के आसपास धूल, म‍िट्टी और डेड स्‍क‍िन सेल्‍स जमा होने के कारण प‍िंपल्‍स हो सकते हैं।  
  • ज्‍यादा पसीने के कारण कान के पोर्स ब्‍लॉक हो सकते हैं और इस वजह से प‍िंपल्‍स की समस्‍या हो सकती है। 
  • हार्मोन्‍स में बदलाव के कारण भी स्‍क‍िन में ऑयल ज्‍यादा बनने लगता है ज‍िसके कारण कान, गर्दन और शरीर के अन्‍य भागों में प‍िंपल्‍स हो सकते हैं।  
  • गंदे हेडफोन्‍स लगाने के कारण बैक्‍टीर‍िया कान के अंदर चले जाते हैं ज‍िसके कारण प‍िंंपल्‍स की समस्‍या हो सकती है।
  • कान की ज्‍वैलरी पहनने से कुछ लोगों को एलर्जी हो जाती है और फुंसी फॉर्म होने लगती है।   

इसे भी पढ़ें- हल्‍दी के तेल से दूर होती हैं फोड़े-फुंसी, प‍िंपल्‍स जैसी कई समस्‍याएं, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

कान में हुई फुंसी का इलाज- Ear Pimple Treatment 

कान में हुई फुंसी का इलाज घरेलू नुस्‍खों से न करें, इससे त्‍वचा में इन्‍फेक्‍शन ठीक होने के बजाय बढ़ सकता है। आगे जानेंगे कान की फुंसी का इलाज- 

  • कान में फुंसी होने पर डॉक्‍टर आपको एंटीबैक्‍टीर‍ियल दवाओं का सेवन करने की सलाह देते हैं। 
  • कान में फुंसी होने पर बर्फ की स‍िंकाई कर सकते हैं। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि पानी कान के अंदर नहीं जाना चाह‍िए।
  • कुछ गंभीर मामलों में सर्जरी की मदद से कान में जमा मवाद न‍िकालकर फुंसी का इलाज क‍िया जाता है।     
  • कान में फुंसी होने पर कान को साफ रखें और गर्म स‍िंकाई की मदद से भी फुंसी का इलाज क‍िया जा सकता है।   

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

image credit: curejoy.com

Read Next

गर्मियों में पिग्मेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, त्वचा के दाग-धब्बे होंगे दूर

Disclaimer