Doctor Verified

प्रोटीन को पचाने के लिए क्या करना चाहिए? डॉक्टर से जानें इसे पचाने का तरीका

Protein pachane ka tarika: प्रोटीन पचाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में जानते हैं डॉक्टर से कि आप शरीर में प्रोटीन डाइजेशन को कैसे तेज कर सकते हैं, क्या है इसका तरीका?
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रोटीन को पचाने के लिए क्या करना चाहिए? डॉक्टर से जानें इसे पचाने का तरीका

Protein pachane ka tarika: स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि आप डाइट में उन चीजों को शामिल करें जो कि पोषक तत्वों से भरपूर हो और शरीर के तमाम अंगों के कामकाज को बेहतर बनाए जैसे कि प्रोटीन। प्रोटीन की कमी आपके शरीर में टिशूज और मांसपेशियों की सेहत को प्रभावित कर सकती है। हमारी हड्डियों से लेकर बालों तक को प्रोटीन की जरूरत होती है और इसकी कमी से इनकी बनावट पर भी फर्क पड़ता है। प्रोटीन शरीर के लिए रोज की जरूरत है और इसलिए आपको पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का सेवन करना चाहिए। पर प्रोटीन के साथ परेशानी ये है कि हर किसी के लिए इसे पचाना आसान नहीं होता। बहुत से लोग प्रोटीन के सेवन से इसलिए भी बचते हैं क्योंकि इससे उन्हें गैस और बदहजमी की दिक्कत होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि प्रोटीन कैसे पचाएं, क्या है इसका हेल्दी तरीका जानते हैं डॉ. अली शेर, कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, दिल्ली से।


इस पेज पर:-


प्रोटीन को पचाने के लिए क्या करना चाहिए-How to digest protein easily in hindi

डॉ. अली शेर बताते हैं कि प्रोटीन हमारे शरीर की मांसपेशियों, त्वचा, बाल और हार्मोन बनाने में अहम भूमिका निभाता है, लेकिन इसके सही  फायदे तभी मिलते हैं जब यह ठीक से पच सके। प्रोटीन का पाचन मुख्य रूप से पेट और आंत में होता है। जब हम प्रोटीन से भरपूर चीजें जैसे दाल, दूध, अंडा या मांस खाते हैं तो पेट में बनने वाला हाइड्रोक्लोरिक एसिड और एक एंजाइम जिसे पेप्सिन कहते हैं, प्रोटीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ना शुरू कर देते हैं। इसके बाद ये टुकड़े छोटी आंत में पहु्ंचकर और भी छोटे अमीनो एसिड में बदल जाते हैं, जिन्हें शरीर आसानी से अवशोषित कर लेता है और जरूरत के हिसाब से मांसपेशियों, कोशिकाओं और हार्मोन बनाने में इस्तेमाल करता है। तो अगर आपको आसानी से प्रोटीन पचाना है तो

1. प्रोटीन को हमेशा धीरे-धीरे चबाकर खाएं

प्रोटीन पचाने के लिए जरूरी है कि आप इसे धीमे-धीमे चबाकर खाएं। दरअसल, जब आप धीरे-धीरे खाते हैं तो प्रोटीन आसानी से टूट जाता है और इसे पचाना आसान हो जाता है। इससे प्रोटीन मेटाबॉलिज्म आराम से पूरा होता है और पचने में दिक्कत नहीं होती। इतना ही नहीं प्रोटीन के बाद जो गैस और बजहजमी की समस्या होती है उससे भी बचाव होता है।

इसे भी पढ़ें: माचा चाय V/s ग्रीन टी: सेहत के लिए किसका सेवन है ज्यादा फायदेमंद? एक्सपर्ट ने बताया

2. एक बार में बहुत ज्यादा प्रोटीन न लें

एक बार में बहुत ज्यादा प्रोटीन के सेवन से बचें क्योंकि इससे प्रोटीन पचाना मुश्किल हो जाता है। इससे आपका डाइजेशन प्रभावित हो जाता है और पूरे दिन पेट में भारीपन महसूस होता है। ऐसे में गैस और बदहजमी की समस्या परेशान करती है। ऐसे में जरूरी है कि आप फाइबर और सब्जियों के साथ संतुलित आहार लें जो कि प्रोटीन को पचाने में आपकी मदद करे।

protein_for_health

3. ज्यादा ऑयली फूड का सेवन न करें

ज्यादा तैलीय और प्रोसेस्ड फूड के साथ प्रोटीन लेने से पाचन धीमा हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप प्रोटीन से भरपूर फूड्स लेने के बाद कम से कम कुछ घंटों के लिए ऑयली फूड्स न लें। इसके अलावा अगर आप प्रोटीन से भरपूर चीजों को खा रहे हैं जैसे कि अंडा या पनीर को अकेले इसे खाएं नहीं तो सब्जियों के साथ इसे मिलाकर खाएं लेकिन कोशिश करें कि ज्यादा तल-भूनकर खाने से बचें।

इसे भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में अमीनो एसिड सप्लीमेंट्स लेना सुरक्षित होता है? डॉक्टर से जानें

पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और हल्की फिजिकल एक्टिविटी करना भी पाचन को आसान बनाता है। इसलिए अगर आप हाई प्रोटीन डाइट ले रहे हैं या फिर प्रोटीन से भरपूर चीजों का सेवन कर रहे हैं तो पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं। ऐसा करने से प्रोटीन मेटाबॉलिज्म तेज होता है और ये पूरी तरह से पच जाता है। अगर किसी को गैस, पेट फूलना या भारीपन जैसी समस्या हो तो डॉक्टर से सलाह लेकर प्रोटीन का सही स्रोत और मात्रा चुनना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • सबसे ज्यादा प्रोटीन वाला खाना कौन सा है?

    सबसे ज्यादा प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थों में दूध, अंडे, मछली, टोफू और सोया चंक्स आते हैं। बात शाकाहारी विकल्पों की करें तो मूंग, मसूर और चने का दाल प्रोटीन पचाने में मददगार साबित हो सकता है।
  • दही में कितना प्रोटीन होता है?

    100 ग्राम दही में लगभग 3.5 ग्राम से 11.75 ग्राम तक प्रोटीन हो सकता है वो भी इस बात पर निर्भर करता है कि दही कौन से दूध का बना है। गाय के दूध में जहां ज्यादा प्रोटीन होता वहीं भैंस के दूध में प्रोटीन की मात्रा कम होती और फैट ज्यादा होता है।
  • बालों के लिए कौन सा प्रोटीन लेना चाहिए?

    बालों के लिए व्हे प्रोटीन (लैक्टलबुमिन) लेना ज्यादा मददगार साबित हो सकता है। ये बालों को मजबूती देने के साथ नमी प्रदान करने और ग्रोथ बढ़ाने में मदद कर सकता है।
  • ज्यादा प्रोटीन लेने से क्या होता है?

    ज्यादा प्रोटीन लेने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं जैसे कब्ज और दस्त। इसके अलावा ज्यादा प्रोटीन के सेवन से किडनी फेल होने और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए प्रोटीन का सेवन करें लेकिन संतुलित मात्रा करें।

 

 

 

Read Next

पेट में जमा फैट (Visceral Fat) है सेहत का दुश्‍मन, जानें 5 खतरे और बचाव के उपाय

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 02, 2025 13:07 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS