
Rose Water for Face Cleanup: गुलाब जल के अनगिनत लाभ होते हैं। गुलाब जल से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं। गुलाब जल स्किन को मॉइश्चराइज करता है। साथ ही त्वचा पर गुलाब जल लगाने से स्किन इरिटेशन दूर होती है। स्किन की रेडनेस, इंफेक्शन भी दूर होता है। इसके साथ ही अगर त्वचा पर गुलाब जल लगाया जाता है, तो सनबर्न, जलन और खुजली में भी आराम मिल सकता है। गुलाब जल में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में काफी असरदार होता है। अगर आप चेहरे पर नियमित रूप से गुलाब जल लगाएंगे, तो इससे आपकी स्किन पर काफी फर्क देखने को मिल सकता है। आप गुलाब जल का उपयोग मेकअप रिमूवर, क्लींजर आदि के रूप में कर सकते हैं। इसके अलावा गुलाब जल से चेहरे का क्लीनअप भी किया जा सकता है। चेहरे का क्लीनअप करने के लिए आप गुलाब जल का इन 5 स्टेप्स में उपयोग कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं गुलाब जल से चेहरे का क्लीनअप कैसे करें? गुलाब जल से फेस क्लीनअप कैसे करें? (Rose Water for Face Cleanup in Hindi
गुलाब जल से फेस क्लीनअप कैसे करें?- How to Clean Face with Rose Water in Hindi
1. क्लींजिंग करें
चेहरे की क्लींजिंग के लिए हम अकसर साबुन या फेस वॉश का यूज करते हैं। लेकिन आप चाहें तो गुलाब जल से भी नैचुरल तरीके से अपने चेहरे की क्लींजिंग कर सकते हैं। गुलाब जल चेहरे को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करता है, साथ ही चेहरे को हाइड्रेट भी रखता है। इसके लिए आप 2-3 चम्मच गुलाब जल लें। इसे अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। फिर कॉटन बॉल की मदद से चेहरे को साफ कर लें। इससे चेहरे पर लगा सारा मेकअप, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कण आसानी से निकल जाएंगे। चेहरा बिल्कुल साफ और क्लीन हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें-Rose Water for Face: सर्दियों में गुलाब जल से चेहरा कैसे साफ करें? जानें 4 तरीके
2. स्क्रब करें
चेहरे की डीप क्लीनिंग करने के लिए आप गुलाब जल से स्किन को एक्सफोलिएट भी कर सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब जल में पिंक सॉल्ट डालें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं, फिर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। 2-3 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स निकल जाएगी। फिर चेहरे साफ और क्लियर नजर आएगा।
3. मसाज करें
आप चाहें तो गुलाब जल से चेहरे की मालिश भी कर सकते हैं। इसके लिए आप 2-3 चम्मच गुलाब जल लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं, फिर हल्के हाथों से स्किन की मालिश करें। फिर जब गुलाब जल स्किन में ऑर्ब्जव हो जाए, तो आप चेहरे को साफ कर सकते हैं। इससे स्किन का पीएच लेवल संतुलन में रहेगा, स्किन से दाग-धब्बे भी दूर होंगे।
4. फेस पैक लगाएं
आप गुलाब जल से बना फेस पैक लगाकर भी अपने चेहरे को क्लीनअप कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में गुलाब जल डालें। फिर इसमें मुल्तानी मिट्टी या फिर चंदन का पाउडर डालें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। गुलाब जल फेस पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है। चेहरे के दाग-धब्बों और मुहांसों से भी छुटकारा मिलता है। बेहतर रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में 1-2 बार गुलाब जल फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-चेहरे पर गुलाब जल कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके
5. टोनर लगाएं
जब चेहरे की अच्छी तरह से क्लीनिंग हो जाती है, तो इसके बाद आप इसे अपने चेहरे पर टोनर के रूप में भी अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन में नमी बनी रहेगी। स्किन हाइड्रेट होगी और त्वचा का पीएच लेवल भी बैलेंस में रहेगा। इसलिए अपने चेहरे को मॉइश्चराइज रखने के लिए आप घर पर बने नैचुरल गुलाब जल से अपनी त्वचा को टोन कर सकते हैं। रोजाना मेकअप अप्लाई करने से पहले गुलाब जल टोनर को लगाया जा सकता है।