
How to Clean Face With Rose Water in Hindi: गुलाब जल को स्किन और बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यही वजह है कि कई कॉस्मेटिक्स कंपनियां भी गुलाब जल से बने प्रोडक्ट्स बनाते हैं। गुलाब जल एक नैचुरल इंग्रीडिएंट है, जो सभी स्किन टाइप के लोगों के लिए लाभकारी हो सकता है। अकसर लोग गुलाब जल से बने क्लींजर, टोनर आदि का यूज करते हैं। लेकिन आप चाहें तो घर पर ही नैचुरल तरीके से गुलाब जल का यूज कर सकते हैं। आप घर पर मौजूद गुलाब जल से अपने चेहरे की क्लीनिंग कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर नैचुरल ग्लो आएगा, चेहरा चमकदार और खूबसूरत लगेगा। खासकर, सर्दियों के लिए गुलाब जल को काफी अच्छा माना जाता है। इसलिए आप सर्दियों में गुलाब जल से चेहरे की सफाई कर सकते हैं। लेकिन आप चाहें रहे होंगे कि आखिर सर्दियों गुलाब जल चेहरे की सफाई कैसे करें? (How to Clean Face with Rose Water in Hindi) या फिर गुलाब जल से चेहरा कैसे साफ करें? (Gulab Jal se Chehra Kaise Saaf Kare)
सर्दियों में गुलाब जल से चेहरा कैसे साफ करें?- Rose Water for Face Cleaning in Hindi
1. गुलाब जल और एलोवेरा
सर्दियों में चेहरे की सफाई करने के लिए आप गुलाब जल में एलोवेरा डालकर यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच गुलाब जल लें। इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालें और फिर दोनों को मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, 2-3 मिनट के लिए मसाज करें। इसके बाद चेहरे को ताजे पानी से धो दें। गुलाब जल और एलोवेरा दोनों एक साथ मिलकर चेहरे की गहराई से सफाई कर सकते हैं। साथ ही गुलाब जल और एलोवेरा सर्दियों में स्किन को मॉइश्चराइज भी रखते हैं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर गुलाब जल कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके
2. गुलाब जल और अनार के छिलकों का पाउडर
आप सर्दियों में गुलाब जल में अनार के छिलकों का पाउडर मिक्स करके भी चेहरे की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले अनार के छिलकों को सूखा लें और फिर पीस लें। अब आधा चम्मच अनार के छिलकों का पाउडर लें। इसमें गुलाब जल मिक्स करें। अब इससे अपने चेहरे को स्क्रबर करें। 2-3 मिनट बाद चेहरे का ताजे पानी से साफ कर लें। गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करेगा, सर्दियों में होने वाली ड्राईनेस से भी छुटकारा मिलेगा। साथ ही स्किन एक्सफोलिएट होगी और नई स्किन आएगी।
3. गुलाब जल और चंदन का पाउडर
आप गुलाब जल में चंदन का पाउडर मिक्स करके भी सर्दियों में अपने चेहरे की क्लीनिंग कर सकते हैं। नियमित रूप से गुलाब जल और चंदन पाउडर से स्किन की सफाई करने से स्किन में निखार आएगा, स्किन खूबसूरत और मुलायम भी बनेगी। इसके लिए आप गुलाब जल में चंदन का पाउडर मिक्स करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से रगड़ें और फिर चेहरे को धो दें। आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी भी मिला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर एलोवेरा कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके
4. गुलाब जल से चेहरा धोएं
सर्दियों में चेहरे की सफाई करने के लिए आप गुलाब जल से सीधे तौर पर भी चेहरा धो सकते हैं। इसके लिए आप 2-3 चम्म गुलाब जल लें। इसमें थोड़ा पानी डालें और फिर चेहरे को धो लें। रोजाना इस तरह से चेहरा धोने से स्किन हाइड्रेट बनी रहेगी। साथ ही स्किन में निखार आएगा, स्किन मुलायम और चमकदार भी बनेगी। सर्दियों में गुलाब जल से चेहरा धोना काफी लाभकारी हो सकता है, क्योंकि इससे ड्राई स्किन से छुटकारा मिल सकता है।
आप भी चेहरे की सफाई करने के लिए गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं। खासकर, सर्दियों में गुलाब जल से चेहरे की सफाई करने से स्किन हाइड्रेट बनी रह सकती है। दरअसल, सर्दियों में स्किन ड्राई, रूखी और बेजान हो जाती है। गुलाब जल स्किन को मॉइश्चराइज रखने में मदद कर सकता है।