Doctor Verified

बंद नाक को खोलने के लिए नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल क‍ितनी बार कर सकते हैं? डॉक्‍टर से जानें

नेजल स्प्रे बंद नाक खोलने में मदद करता है। इसे सीमित समय और सही तरीके से इस्‍तेमाल करें। ज्‍यादा प्रयोग से रिबाउंड कंजेशन हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बंद नाक को खोलने के लिए नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल क‍ितनी बार कर सकते हैं? डॉक्‍टर से जानें


बंद नाक की समस्या सर्दी, एलर्जी, या साइनस इंफेक्‍शन के कारण हो सकती है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है और आराम में खलल पड़ता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए नेजल स्प्रे एक असरदार उपाय है। यह स्प्रे नाक की सूजन को कम करके एयरवेज को खोलने में मदद करता है, जिससे तुरंत आराम मिलता है। नेजल स्प्रे मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं: डीकंजेस्टेंट स्प्रे और सलाइन स्प्रे। डीकंजेस्टेंट स्प्रे नाक की ब्‍लड वैसल्‍स को स‍िकोड़ कर सूजन को कम करता है, जबकि सलाइन स्प्रे नाक की सफाई और नमी बनाए रखने के लिए खारे पानी का इस्‍तेमाल करता है। हालांकि, नेजल स्प्रे को इस्‍तेमाल करने के लिए सही विधि और समय सीमा का पालन करना बेहद जरूरी है। ज्‍यादा इस्‍तेमाल से दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जैसे रिबाउंड कंजेशन (नाक का बार-बार बंद होना) और नाक के अंदरूनी हिस्से में सूखापन। इस लेख में हम जानेंगे नेजल स्प्रे के इस्‍तेमाल से संबंध‍ित जरूरी सवाल और डॉक्‍टर से जानेंगे उनके सही जवाब। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

बंद नाक को खोलने के लिए नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल क‍ितनी बार करना सुरक्ष‍ित है?- How Often Can I Use Nasal Spray

nasal-spray-use

नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल बंद नाक को खोलने के लिए एक असरदार उपाय हो सकता है, लेकिन इसे सीमित मात्रा में और सावधानी के साथ इस्‍तेमाल करना चाहिए। ज्‍यादा इस्‍तेमाल से नुकसान हो सकते हैं-

  • नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल डॉक्टर के बताए निर्धारित समय और मात्रा में करें।
  • ओवर-द-काउंटर नेजल स्प्रे को दिन में 2-3 बार से ज्‍यादा इस्‍तेमाल न करें।
  • इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा 3-5 दिनों तक ही इस्‍तेमाल करना चाहिए।
  • लंबे समय तक इस्‍तेमाल से रिबाउंड कंजेशन या नाक का बार-बार बंद होने की समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है।
  • बार-बार नेजल स्प्रे के इस्‍तेमाल से नाक की सूजन बढ़ सकती है।
  • नेजल स्प्रे से नाक का अंदरूनी हिस्सा सूख सकता है और जलन हो सकती है।
  • नेजल स्प्रे को ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने के बजाय, स्‍टीम लें, गरम पानी से गरारे करें, गरम पानी प‍िएं, कमरे में ह्यूमिडिफायर का इस्‍तेमाल करें और पानी का सेवन करते रहें।
  • अगर नाक की समस्या 5-7 दिनों से ज्‍यादा बनी रहती है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- नेजल स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं तो बरतें सावधानी, हो सकते हैं ये नुकसान

क्‍या नेजल स्‍प्रे का इस्‍तेमाल अन्‍य दवाओं के साथ कर सकते हैं?- Can I Use Nasal Sprays With Other Medications

नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल अन्य दवाओं के साथ किया जा सकता है, लेकिन कुछ बातें आपको जान लेना चाह‍िए-

  • आपका डॉक्टर नेजल स्प्रे के साथ अन्य एंटीबायोटिक्स दवाएं लेने की सलाह देते हैं, तो यह आमतौर पर सुरक्षित होता है।
  • अगर आप नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो साथ में एंटीहिस्टामिन (एलर्जी की दवाएं) ले सकते हैं, क्योंकि यह नाक की सूजन और एलर्जी के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।
  • नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल हाई ब्लड प्रेशर की दवाओं के साथ नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह बीपी को बढ़ा सकता है।
  • कुछ प्रकार के एंटीडिप्रेसेंट्स के साथ नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल करना सुरक्षित नहीं होता, क्योंकि यह गंभीर साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है।

नेजल स्‍प्रे का इस्‍तेमाल सोने से पहले कर सकते हैं?- Should I Use Nasal Spray Before Bed

  • नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल सोने से पहले किया जा सकता है, खासकर अगर आपकी नाक बंद हो और आप रात में आराम से सोना चाहते हैं।
  • अगर आप रात में सोने से पहले स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, तो ध्यान रखें कि इसे ज्‍यादा बार इस्तेमाल न करें, क्योंकि ज्‍यादा इस्‍तेमाल से नाक की अंदरूनी परत में ड्राईनेस या जलन हो सकती है।
  • अगर आपका ब्‍लड प्रेशर ज्‍यादा है या अन्य कार्डियक समस्याएं हैं, तो सोने से पहले नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना अच्छा रहेगा, क्योंकि नेजल स्प्रे के ज्‍यादा इस्‍तेमाल से बीपी बढ़ सकता है।

नेजल स्प्रे का इस्‍तेमाल एक अस्थायी राहत के लिए करें, लेकिन दुष्प्रभावों से बचने के लिए इसे सीमित मात्रा और समय तक ही इस्‍तेमाल करना सही है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या किडनी स्टोन की वजह से कमर दर्द की समस्या हो सकती है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer