दांत सिर्फ हमारी मुस्कान की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाते बल्कि खाने-पीने, बोलने और चेहरे की शेप बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन उम्र बढ़ने, चोट लगने या कैविटी जैसी समस्याओं की वजह से बहुत से लोग अपने दांत खो बैठते हैं और फिर नकली दांत (डेंचर) लगवाने पड़ते हैं। नकली दांत दरअसल दंत चिकित्सकों द्वारा बनाए गए आर्टिफिशियल दांत होते हैं, जिन्हें खोए हुए दांतों की जगह पर लगाया जाता है और देखने में लगभग असली दांत जैसे लगते हैं। डेंचर दो तरह के होते हैं फुल डेंचर, जब सारे दांत निकल चुके हों और पार्शियल डेंचर, जब केवल कुछ दांत गायब हों। आजकल डेंटल टेक्नोलॉजी के चलते इम्प्लांट सपोर्टेड डेंचर भी उपलब्ध हैं, जो मसूड़ों या हड्डी पर स्थायी रूप से फिक्स किए जाते हैं और मरीज को ज्यादा नेचुरल अनुभव देते हैं।
हालांकि नकली दांत नेचुरल दांतों की तरह हमेशा के लिए नहीं चलते। समय के साथ मसूड़ों का आकार बदलना, डेंचर का घिस जाना या मुंह में होने वाले बदलाव इनको प्रभावित करते हैं। यही कारण है कि मरीजों के मन में यह प्रश्न अक्सर उठता है कि आखिर नकली दांत कितने समय तक चल सकते हैं? इस लेख में हम भोपाल स्थित अपोलो सेज अस्पताल की बीडीएस और एमएचए डेंटिस्ट डॉक्टर सुरभि श्रीवास्तव (Dr. Surbhi Shrivastava, BDS, MHA Dentist, Apollo Sage Hospitals, Bhopal) से जानेंगे कि नकली दांत कितने समय तक चलते हैं?
नकली दांत कितने समय तक चलते हैं? - How Long Do Dentures Last
डेंटिस्ट डॉक्टर सुरभि श्रीवास्तव के अनुसार, एक सामान्य डेंचर की उम्र 5 से 10 साल तक होती है। हालांकि यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने डेंचर की देखभाल कैसे करते हैं, आपके मसूड़े कितने हेल्दी हैं और आपके खाने-पीने की आदतें कैसी हैं। यदि डेंचर की क्वालिटी अच्छी हो और उसकी सही तरह से देखभाल की जाए तो वह 10 साल या उससे ज्यादा भी चल सकता है। वहीं खराब देखभाल, मसूड़ों में बदलाव या किसी चोट की वजह से डेंचर जल्दी खराब हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: दांतों की मजबूती के लिए क्या खाएं? एक्सपर्ट से जानें
भले ही नकली दांत लंबे समय तक चलें, लेकिन समय-समय पर इन्हें रिप्लेस करने की जरूरत होती है। इसके पीछे कारण हैं-
- उम्र के साथ मसूड़े सिकुड़ते हैं और हड्डी पतली होने लगती है। ऐसे में डेंचर ढीले हो जाते हैं।
- लगातार खाने-पीने और ब्रश करने से नकली दांत घिसने लगते हैं।
- कई बार डेंचर गिरने या दबाव पड़ने से टूट जाते हैं।
- मसूड़ों की सूजन, संक्रमण या किसी दांत के गिरने पर डेंचर एडजस्ट नहीं हो पाते।
इसे भी पढ़ें: क्या शुगर के मरीज टीथ इम्प्लांट करवा सकते हैं? जान लें इससे जुड़ी सावधानियां
नकली दांतों की सही देखभाल कैसे करें? - What is the proper way to care for dentures
डेंचर की लाइफ बढ़ाने के लिए नियमित और सही देखभाल बहुत जरूरी है। डेंटिस्ट डॉक्टर सुरभि श्रीवास्तव इसके लिए कुछ टिप्स दे रही हैं।
- डेंचर को हर दिन ब्रश करना चाहिए। इसके लिए सॉफ्ट ब्रश और डेंचर क्लीनर का इस्तेमाल करें।
- रात में सोते वक्त नकली दांत निकाल देना चाहिए ताकि मसूड़ों को आराम मिल सके।
- डेंचर को हमेशा पानी या स्पेशल डेंचर सॉल्यूशन में रखना चाहिए ताकि वे सूखकर खराब न हों।
- अखरोट, बर्फ या हार्ड फूड चबाने से डेंचर जल्दी टूट सकते हैं।
- हर 6 महीने पर दंत चिकित्सक को दिखाना जरूरी है ताकि किसी भी समस्या का समय रहते पता लगाया जा सके।
निष्कर्ष
नकली दांत उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प हैं, जो अपने नेचुरल दांत खो चुके हैं। आमतौर पर इनकी उम्र 5–10 साल होती है, लेकिन अच्छी देखभाल करने पर ये और भी लंबे समय तक चल सकते हैं। डेंचर की सफाई, नियमित चेकअप और सही उपयोग से आप इन्हें आराम से सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। जब भी डेंचर ढीले पड़ने लगें या परेशानी देने लगें, तो बिना देर किए दंत चिकित्सक यानी डेंटिस्ट से सलाह लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
इम्प्लांट दांत कितने समय तक चलते हैं?
इम्प्लांट दांत स्थायी (fixed) होते हैं और इनमें खर्चा भी ज्यादा जाता है। हालांकि ये 15–20 साल या उससे ज्यादा चल सकते हैं। इम्प्लांट ज्यादा नेचुरल फील देते हैं जबकि डेंचर में थोड़ा एडजस्टमेंट करना पड़ता है।क्या डेन्चर जीवन भर चलता है?
नहीं डेंचर जीवनभर नहीं चलता है 5-10 साल में इसको बदलने की जरूरत पड़ सकती है।दांतों में सड़न का कारण क्या है?
जब सही से ओरल हेल्थ का ध्यान नहीं रखा जाता है तो दांतों में सड़न शुरू हो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए रोजाना सुबह और रात में सोते वक्त ब्रश जरूर करें और किसी भी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।