क्या हर समय थकान महसूस होना भी डिप्रेशन हो सकता है? जानें कैसे हैं ये एक-दूसरे से जुड़े

डिप्रेशन और फटीग, दोनों ही गंभीर समस्याएं हैं। क्या आप जानते हैं कि दोनों समस्याएं एक साथ भी हो सकती हैं। जानिए, इनके बीच क्या संबंध है।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Mar 22, 2023 11:01 IST
क्या हर समय थकान महसूस होना भी डिप्रेशन हो सकता है? जानें कैसे हैं ये एक-दूसरे से जुड़े

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How Fatigue and Depression Are Connected in Hindi: डिप्रेशन एक तरह का मानसिक विकार है। डिप्रेशन होने पर मरीज खुद को हताशा और निराशा से घिरा हुआ पाता है। वह हर चीज को नकारात्मकता से जोड़ने लगता है। उसका किसी भी तरह का काम करने का मन नहीं करता है, वह थका-थका रहता है और हर समय एक ही जगह बैठे रहने का उसका मन करता है। दरअसल, कई बार ऐसा देखने में आता है कि डिप्रेशन के मरीज को काफी ज्यादा थकान होती है। मरीज को इसकी असली वजह का पता नहीं चल पता है। इसकी वजह से वह खुद का सही तरह से इलाज नहीं करवा पाता या दूसरों से मदद नहीं लेता। यहां सवाल उठता है कि क्या डिप्रेशन और थकान का आपस में कोई संबंध है? विस्तार से जानिए, इस लेख में।

how fatigue and Depression are connected

डिप्रेशन और थकान के बीच संबंध

डिप्रेशन और क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम, दोनों ही ऐसी स्थितियां हैं, जिनमें मरीज खुद को थका हुआ महसूस करता है। यहां तक कि रात को पूरी नींद लेने के बावजूद मरीज की थकान कम नहीं होती है। इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि डिप्रेशन और क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम दोनों एक साथ हो सकते हैं। यही नहीं, आम आदमी के लिए दोनों स्थिति में फर्क करना भी मुश्किल हो सकता है। यहां आपको बता दें, डिप्रेशन तब होता है जब व्यक्ति लंबे समय से उदासीन है, चिंतित है या निराशा महसूस करता है। आमतौर पर, जो लोग उदास रहते हैं, उन्हें अक्सर नींद की समस्या होती है। डिप्रेशन के मरीजों को सोने से संबंधी परेशानी हो सकती है, जैसे या तो उसे नींद नहीं आती या वे बहुत ज्यादा सोते रहते हैं। यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है, जिसके कारण व्यक्ति बिना किसी ठोस वजह के लगातार थकान महसूस करता है। कभी-कभी क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम को अवसाद समझ लिया जाता है।

 इसे भी पढ़ें: शरीर पर भी दिखते हैं डिप्रेशन के ये लक्षण, जानें इससे छुटकारा पाने के तरीके

डिप्रेशन और थकान के लक्षणों में फर्क

डिप्रेशन और क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम में मुख्य फर्क यही है कि डिप्रेशन एक मानसिक विकार है, जबकि क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम एक शारीरिक समस्या है। दोनों के लक्षणों में कुछ समानताएं हो सकती हैं। इसके बावजूद, दोनों के बीच काफी फर्क देखने को मिलता है।

डिप्रेशन के लक्षण

  • उदासी, चिंता, खालीपन महसूस करना।
  • निराशा, लाचारी या मूल्यहीनता की भावना।
  • कुछ भी करने का मन न करना।
  • बहुत अधिक या बहुत कम खाना खाना।
  • ध्यान केंद्रित करने में समस्या महसूस करना।
  • सही फैसले न ले पाना।
  • कुछ शारीरिक समस्याएं भी शामिल हैं, जैसे सिर दर्द, ऐंठन, पेट खराब होना वगैरह।
  • उन्हें रात में सोने में परेशानी हो सकती है, जिससे थकावट हो सकती है।

क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम के लक्षण

क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम वाले लोगों में अक्सर शारीरिक लक्षण होते हैं, जो आमतौर पर अवसाद से जुड़े नहीं होते हैं, जैसे-

  • जोड़ों का दर्द
  • लिम्फ नोड्स (पूरे शरीर में मौजूद छोटी-छोटी अंडाकार गाठें या ग्रंथिया) में सूजन
  • मांसपेशियों में दर्द
  • गला खराब होना

अवसाद और थकान का इलाज

डिप्रेशन के इलाज के तौर पर थेरेपी और काउंसलिंग की जाती है। इसके साथ ही डॉक्टर्स की कुछ दवाईयां, जिनमें एंटीडिप्रेसेंट, एंटीसाइकोटिक्स और मूड स्टेबलाइजर्स शामिल हैं। एंटीडिप्रेसेंट दवाई लेने से कभी-कभी क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम के लक्षण बिगड़ सकते हैं। इसलिए कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से कॉन्टेक्ट करें और क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम के बारे में उन्हें अवगत कराएं या जरूरी हो, तो जांच भी करवाएं। यहां हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से डिप्रेशन और क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम के मरीज, दोनों को फायदा हो सकता है।

  • गहरी सांस लेना।
  • अपने हाथ, पांव और सिर की मालिश करवाना।
  • स्ट्रेचिंग करना।
  • योगा करना।
  • अच्छी आदतें विकसित करना जैसे, रात को समय पर सोना, पौष्टिक आहार का सेवन करना, कैफीन, शराब और तंबाकू से दूर रहना, सोने से कम से कम 4 घंटे पहले व्यायाम नहीं करना।

image credit : freepik

Disclaimer