Doctor Verified

क्या हाजमा बिगाड़ सकता है बदलता मौसम? डॉक्टर से जानें

मौसम में बदलाव के साथ अक्सर लोगों को अपने खाने-पीने पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है। जिससे पाचन से जुड़ी कई समस्याओं से बचा जा सके। लेकिन क्या मौसम में बदलाव के साथ लोगों का हाजमा बिगड़ सकता है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या हाजमा बिगाड़ सकता है बदलता मौसम? डॉक्टर से जानें


Does Weather Change Affect Your Gut Health In Hindi: अक्सर मौसम में बदलाव आने के साथ, खासकर मानसून के दौरान होने वाले बदलाव पाचन तंत्र पर बुरा असर डाल सकते हैं। बारिश के मौसम में गर्मी से तो राहत मिल जाती है, लेकिन इसके साथ ही, ऐसी समस्याएं होती हैं, जिसके कारण गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (Gastrointestinal) से जुड़ी समस्याओं को बढ़ावा मिलता है। मानसून के दौरान डायरिया, अपच, फूड पॉइजनिंग और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़ी अन्य बीमारियों को बढ़ावा मिलता है, जिसके कारण मानसून के दौरान अक्सर लोगों को इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आइए CMRI कोलकाता के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. शाश्वत चटर्जी (Dr. Saswata Chatterjee, Gastroenterologist CMRI Kolkata) से जानें क्या हाजमा बिगाड़ सकता है बदलता मौसम?

क्या हाजमा बिगाड़ सकता है बदलता मौसम? - Can Changing Weather Spoil Your Digestion?

बदलते मौसम में खासकर मानसून के दौरान लोगों का पेट प्रभावित हो सकता है। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है, कि मानसून पेट को प्रभावित क्यों करता है? बता दें, मानसून के मौसम में नमी का स्तर अधिक बढ़ जाता है, साथ ही, खराब पानी का निकास न होने और पानी के निकास के रूक जाने के कारण बैक्टीरिया, फंगस और वायरस तेजी से बढ़ने लगते हैं। ऐसे में पर्यावरण में मौजूद ये सूक्ष्मजीव (Microorganisms) पीने योग्य पानी और आपके भोजन को आसानी से दूषित कर सकते हैं। यहां तक कि साफ दिखने वाला पानी भी असुरक्षित हो सकता है। इसके कारण लोगों को डायरिया होने, फूड पाइजनिंग होने, पेट में ऐंठन होने और अपच की समस्या होने जैसी पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रोज किशमिश खाने से गट हेल्थ को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें इनके बारे में

how does weather change affect your gut health in hindi 01 (3)

मौसमी बदलावों में इम्यूनिटी कमजोर होने - Weakening Of Immunity Due To Seasonal Changes In Hindi

मौसम में बदलाव आने के कारण लोगों को इम्यूनिटी के कमजोर होने की समस्या हो जाती है। इसके कारण लोगों को संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है, जो आंत यानी गट हेल्थ को प्रभावित कर देता है। ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए खान-पान की आदतों और व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखें। साफ-सफाई का ध्यान न रखने के कारण पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में मानसून के दौरान स्ट्रीट फूड खाने से बचना चाहिए। यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ध्यान रहे, बारिश के दौरान बिना ढके, बिना ग्लव्स का इस्तेमाल किए या मक्खियों और धूल के वातावर्ण में खुले छोड़े फूड्स का सेवन न करें।

इसे भी पढ़ें: गट हेल्थ को बेहतर रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 जूस, पाचन रहेगा बेहतर

साफ-सफाई का ध्यान रखने के टिप्स - Tips To Take Care Of cleanliness In Hindi

- फिल्टर किया हुआ या उबले हुए पानी का सेवन करें, भले ही पानी साफ दिखता हो। इसके अलावा, बाहर जाने से पहले अपना पानी साथ रखें।
- खुले में कच्चे और कटे हुए फलों को खाने से बचें। खुले में रखे और धूल या मक्खियों के संपर्क में आने के कारण खासकर मानसून के कारण असुरक्षित हो जाता है।
- पत्तेदार सब्जियों को खाने के दौरान सावधानी बरतें। इन सब्जियों को ठीक से साफ करना मुश्किल होता है।
- मानसून के दौरान बाहर का खाना खाने से बचें और कोशिश करें की घर पर बना खाना ही खाएं। इसके अलावा, सब्जियों और मीट को अच्छे से पकाएं। इससे किसी भी तहर के इंफेक्शन से बचा जा सकता है।
- हाथों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें, साथ ही, खाना खाने से पहले हाथों को अच्छे से धोएं या सैनिटाइज करें।

निष्कर्ष

मौसम में बदलाव के साथ, खासकर मानसून के मौसम में लोगों की गट हेल्थ प्रभावित होती है, जिसके कारण पाचन तंत्र पर बुरा असर होता है। मानसून के मौसम में बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। जिसके कारण लोगों को डायरिया, फूड पाइजनिंग, पेट दर्द, उल्टी और पेट में ऐंठन होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में बारिश के मौसम में साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और बाहर के खाने या पानी का सेवन करने से बचें। ध्यान रहे, इस दौरान साफ दिखने वाले पानी को भी फिल्टर करके या उबालकर पिएं, साथ ही, सब्जियों को अच्छी तरह पकाएं। इसके अलावा, स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी समस्या महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • पेट की गर्मी के क्या लक्षण होते हैं?

    पेट में गर्मी होने पर लोगों को ब्लोटिंग होने, कब्ज होने, दस्त होने, पेट में जलन होने, सीने में जलन होने, एसिडिटी होने और खट्टी डकार आने जैसी पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में पेट की गर्मी के इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें। 
  • पेट खराब होने से क्या-क्या दिक्कत होती है?

    पेट खराब होने पर लोगों को पेट में गड़बड़ी होने, बार-बार कब्ज या डायरिया होने, नींद से जुड़ी समस्या होने, थकान होने, ब्लोटिंग होने, पेट में सूजन आने, थकान होने, जी मिचलाने, उल्टी आने और कई बार पेट में दर्द होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 
  • जब पेट खराब होता है तो क्या खाना चाहिए?

    पेट खराब होने पर लोगों को फाइबर युक्त डाइट लेना फायदेमंद है। इसके लिए केला, चावल, टोस्ट, अदरक और प्रोबायोटिक्स से युक्त फूड्स का सेवन किया जा सकता है, जिससे पाचन के स्वास्थ्य में सुधार करने और इनसे जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिल सकती है। 

 

 

 

Read Next

पॉटी रोकने से क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS