Doctor Verified

शिशुओं की स्किन होती है बेहद सेंसिटिव, इस तरह से करें उनकी त्वचा की देखभाल

Baby Skin Care Tips: शिशुओं की स्किन काफी नाजुक होती है, जिस कारण हल्की सी धूल मिट्टी और दबाव से ही रैशेज और रेडनेस हो सकती है। आइए जानते हैं कि नवजात शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशुओं की स्किन होती है बेहद सेंसिटिव, इस तरह से करें उनकी त्वचा की देखभाल


How to Treat Babies Sensitive Skin in Hindi: पेरेंटिंग किसी भी कपल के लिए खुशियों से भरे पलों के साथ कई बड़ी जिम्मेदारियां लेकर आती हैं। बच्चे को फीड कराना, उसे सुलाना, नहलाना और उनकी सही देखभाल करना बेहद जरूरी है। वैसे तो सभी शिशुओं की स्किन काफी नाजुक होती है, लेकिन कुछ शिशुओं की त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है। ऐसे में उनकी स्किन पर हल्का खरौंच या दबाव भी उनकी स्किन पर एलर्जी और रेडनेस (baby sensitive skin care) का कारण बन सकता है, इसलिए पेरेंट्स हमेशा परेशान रहते हैं कि वे अपने नन्ही जान की स्किन की केयर घर (how to care baby sensitive skin at home) पर किस तरह करें। ऐसे में आइए मैक्स हेल्थकेयर में न्यू बोर्न और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अमित वलभानी से जानते हैं कि नवजात शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें?

शिशु के सेंसिटिव स्किन की केयर कैसे करें? - How Do You Treat Sensitive Skin in Babies in Hindi?

1. केमिकल फ्री साबुन

शिशु की स्किन काफी नाजुक होती है, इसलिए आप उनकी स्किन के लिए केवल हल्के और केमिकल फ्री साबुन का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें: सेंसिटिव स्किन की पहचान कैसे करें? डॉक्टर से जानें 

2. गुनगुने पानी से नहलाएं

शिशुओं की सेंसिटिव स्किन का ध्यान रखने के लिए आप कोशिश करें कि उन्हें हमेशा गुनगुने पानी से नहलाएं, ताकि उनकी स्किन को आराम मिले और ड्राईनेस कम हो सके।

3. स्किन को न रगड़ें

शिशुओं की सेंसिटिव स्किन को मालिश के दौरान रगड़ने से बचें। ऐसा करने से उनकी स्किन पर रेडनेस हो सकता है। आप उनकी त्वचा को रगड़ने के स्थान पर हल्के हाथों से थपथपाकर सुखा सकते हैं।

4. सूती कपड़े पहनाएं

सेंसिटिव स्किन होने के कारण बच्चे की त्वचा पर कपड़ों के कारण भी रैशेज पड़ सकते हैं। इसलिए, उन्हें हमेशा सूती कपड़े पहनाएं और ऊनी कपड़े सीधे उनकी स्किन के संपर्क में न लाएं।

5. स्क्रैचिंग से बचाव करें

शिशुओं की त्वचा को पूरी तरह ढक कर रखें, ताकि उनकी नाजुक त्वचा पर किसी तरह की खरोंच न आए और उनकी स्किन हेल्दी बनी रहे।

6. मॉइश्चराइजर का उपयोग

शिशुओं की स्किन को हाइड्रेटेड रखने और नमी युक्त बनाने के लिए नियमित रूप से आप उनकी त्वचा को मॉइश्चराइज करें। मॉइश्चराइजर का उपयोग करने से शिशु की सेंसिटिव स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।

Baby Skin Care Tips

7. बिस्तर साफ रखें

शिशु की सेंसिटिव स्किन को सुरक्षित रखने के लिए आप रोजाना अपने बिस्तर और चादर को नियमित रूप से साफ करें और उन्हें अच्छी तरह धूप में सुखाएं।

इसे भी पढ़ें: शिशु की नाजुक स्किन को लेकर पीढ़ियों से सुनी जा रही ये 5 बातें हैं मिथक, जानें इसकी सच्चाई

8. सॉफ्ट टॉयज से दूर रखें

शिशुओं की सेंसिटिव स्किन को रैशेज और किसी भी तरह की स्किन एलर्जी से बचाने के लिए आप उन्हें स्टफ्ड और सॉफ्ट खिलौनों देने से बचें।

9. कारपेट यूज से बचें

अपने घर पर किसी तरह का खास कर फर वाले कारपेट का उपयोग करने से बचें, क्योंकि उनमें फंसी धूल आपके शिशु की स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Amit Valbhani I Newborn & Child Specialist (@dr.amitvalbhani)

10. ज्यादा ठंड या गर्मी से बचाव करें

शिशुओं के लिए हर मौसम में ढलना काफी मुश्किल होता है। इसलिए आप बच्चे को बहुत ज्यादा ठंड या गर्मी में रखने से बचें, क्योंकि इससे उनकी सेंसिटिव स्किन डैमेज हो सकती हैं।

निष्कर्ष

शिशुओं की स्किन काफी नाजुक होती है, जिसे किसी भी तरह से डैमेज होने या रैशेज से बचाने के लिए जरूरी है कि आप इन टिप्स को फॉलो करें और उनकी स्किन का खास ध्यान रखें।
Image Credit: Freepik

Read Next

नवजात शिशु के लिए क्‍यों जरूरी है मां का पहला दूध 'कोलोस्ट्रम'? डॉक्‍टर से जानें

Disclaimer