Doctor Verified

पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ का है खानपान से सीधा कनेक्शन, बता रहे हैं डॉक्टर

हम दिनभर में जो कुछ भी खाते हैं, उसका सीधा असर सेहत के साथ-साथ सेक्सुअल हेल्थ पर भी पड़ता है। आइए जानते हैं क्या है खानपान और सेक्सुअल हेल्थ के बीच कनेक्शन।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ का है खानपान से  सीधा कनेक्शन, बता रहे हैं डॉक्टर


इन दिनों बड़ी मात्रा में खाया जाने वाले पिज्जा, बर्गर, चिप्स न सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि ये हमारे मानसिक और सेक्सुअल हेल्थ (Sexsual Health) को भी नुकसान पहुंचाता है। यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी द्वारा की गई रिसर्च बताती है कि जो पुरुष जंक और प्रोसेस्ड फूड (Side Effects for Processed Food) खाते हैं, उनमें सेक्स ड्राइव कम होती है। वहीं, जो पुरुष हेल्दी खाना खाते हैं,  उनमें टेस्टोस्टेरोन लेवल, सेक्स ड्राइव और इरेक्शन बेहतर होता है।

सेक्सुअल हेल्थ क्या है?

रांची स्थित बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ और प्रजनन विशेषज्ञ डॉ. विनीता कुमारी का कहना है कि किसी भी पुरुष के लिए सेक्सुअल हेल्थ का ये मतलब नहीं है कि आप अपने पार्टनर के साथ कितना सेक्सुअली एक्टिव हैं। बल्कि यह एक व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण पहलू है, जिसमें शामिल होते हैं:

sexual-health-inside

यौन इच्छा (libido)

इरेक्शन की क्षमता

शुक्राणु की गुणवत्ता

प्रजनन क्षमता

इन सभी कारणों को बनाए रखने के लिए स्वस्थ हार्मोनल संतुलन और पोषक तत्वों से भरपूर खानपान जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या अधूरी नींद डालती है आपकी सेक्सुअल लाइफ पर असर? डॉक्टर से जानिए जवाब

खानपान और सेक्सुअल हेल्थ के बीच कनेक्शन

डॉ. विनीता कुमारी का कहना है कि पुरुष सुबह आंख खुलने से लेकर रात को सोने से तक जो कुछ भी खाते हैं, उसका सीधा असर हार्मोन संतुलन पर पड़ता है। जब पुरुषों के हार्मोन में कमी होती हैं, तो इससे सेक्स ड्राइव और सेक्सुअल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है।

इसे भी पढ़ेंः ओव्यूलेशन पीरियड के कितने समय बाद संबंध बनाने से प्रेगनेंसी कंसीव होती है?

1. हार्मोन असंतुलन

फर्टिलिटी एक्सपर्ट के अनुसार, खानपान सीधे तौर पर पुरुषों के टेस्टोस्टेरोन जैसे यौन हार्मोन के निर्माण और संतुलन को प्रभावित करता है। जिंक, मैग्नीशियम, विटामिन D और B-कॉम्प्लेक्स जैसे पोषक तत्व टेस्टोस्टेरोन के निर्माण में मदद करते हैं।

2. ब्लड सर्कुलेशन

हेल्दी डाइट जैसे फल, सब्जियां, ओमेगा-3 फैटी एसिड और नाइट्रेट्स युक्त फूड आइटम शरीर का ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं। इससे इरेक्शन की गुणवत्ता बेहतर होती है।

3. स्पर्म काउंट बढ़ाएं

खाने में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और विटामिन युक्त आहार को शामिल करने से पुरुषों के शुक्राणुओं की ऑक्सीडेटिव क्षति को रोकता है, जिससे स्पर्म काउंट और मोटिलिटी में सुधार होता है। हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की रिसर्च हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह पाया गया कि जो पुरुष एंटीऑक्सीडेंट्स और फलों-सब्जियों से भरपूर आहार लेते हैं, उनकी स्पर्म क्वालिटी बेहतर होती है।

sexual-health-main

सेक्सुअल हेल्थ को बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ

सेक्सुअल हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए आप नीचे दिए फूड आइटम को आहार का हिस्सा बना सकते हैं।

जिंक- जिंक युक्त खाद्य पदार्थ जैसे कद्दू के बीज, बादाम, मूंगफली, मांस, अंडे का रोजाना एक सीमित मात्रा में सेवन करने से पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ता है। जिंक पुरुषों की स्पर्म की क्वालिटी को भी बेहतर बनाता है।

ओमेगा- 3 फैटी एसिड- अखरोट, अलसी के बीज, मछली में पर्याप्त मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। पुरुष अगर रोजाना ओमेगा-3 फैटी एसिड खाए हैं, तो इससे उनका शारीरिक और मानसिक तनाव कम होता है। इससे सेक्सुअल और सेक्स ड्राइव बढ़ती है।

विटामिन D युक्त आहार- अंडे की जर्दी, मशरूम, दूध और सुबह की धूप में विटामिन डी होता है। ये पोषक तत्व पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन को बढ़ाता है। जिससे सेक्स लाइफ बेहतर बनती है।

इसे भी पढ़ेंः संबंध बनाने के बाद फॉलो करें वजाइनल हाइजीन से जुड़े ये 5 न‍ियम, नहीं होगा संक्रमण

एंटीऑक्सीडेंट्स-  ब्लूबेरी, ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी पाया जाता है। ये पोषक तत्व शुक्राणुओं को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं।

सेक्सुअल हेल्थ को नुकसान पहुंचाने वाले खाद्य पदार्थ

- बर्गर, फ्रेंच फ्राइज, कुकीज और पैकेज्ड फूड खाने से पुरुषों के टेस्टोस्टेरोन में गिरावट, स्पर्म काउंट कम होते हैं।

- धूम्रपान और शराब का सेवन भी सेक्स लाइफ को प्रभावित करता है। ये इरेक्शन डिसफंक्शन बढ़ाता है।

- दिन में 2 कप से ज्यादा चाय या कॉफी पीने से शरीर का स्ट्रेस हार्मोन बढ़ता है और सेक्स ड्राइव में कमी आती है।

निष्कर्ष

डॉक्टर कहती हैं कि पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ केवल शारीरिक संबंधों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनके पूरे जीवन की गुणवत्ता, आत्मविश्वास और मानसिक स्थिति को भी प्रभावित करती है। खानपान इस स्वास्थ्य का मूल आधार है। अगर भोजन संतुलित, पोषक तत्वों से भरपूर और प्राकृतिक होगा, तो हार्मोन संतुलित रहेंगे, स्पर्म की गुणवत्ता बेहतर होगी और यौन शक्ति भी समय के साथ बढ़ेगी। लेकिन खाने में जंक फूड, प्रोसेस्ड मांस, शराब और तनाव जैसी चीजें होंगी, तो ये सेक्सुअल हेल्थ को कमजोर हो सकती है। अगर आप एक पुरुष हैं और बेहतर सेक्सुअल लाइफ चाहते हैं, तो अपने खानपान पर ध्यान जरूर दें।

FAQ

  • तुरंत सेक्स पावर बढ़ाने के लिए क्या खाएं?

    तुरंत सेक्स पावर बढ़ाने का ऐसा कोई नुस्खा नहीं है। लेकिन पार्टनर के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने से पहले आप अनार, चुकंदर, तरबूज, शिलाजीत दूध, काजू और डार्क चॉकलेट खाएं, तो ये शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं, जिससे संबंध बनाने की इच्छा बढ़ती है।
  • सेक्स करने से पहले क्या खाना चाहिए?

    पार्टनर के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने से पहले हल्का, ऊर्जा देने वाला खाना चाहिए। सेक्स करने से पहले केला, बादाम और डॉर्क चॉकलेट का सेवन करना चाहिए।
  • क्या सचमुच सेक्स पर असर डालता है आहार?

    हां, आहार यौन इच्छा, हार्मोन, और प्रदर्शन को प्रभावित करता है। सही खानपान से सेक्स ड्राइव और स्टेमिना बढ़ता है।

 

 

 

Read Next

पुरुषों के लिए फायदेमंद है वंशलोचन, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानें कैसे करें सेवन

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS