COVID-19 Second Wave : आपकी डेंटल हेल्थ पर ऐसे असर डालता है कोरोना, डेंटिस्ट से समझें

मुंह का स्वाद चले जाना ओरल कैविटी से जुड़ा मामला है। इसलिए डॉक्टर का मानना है कि कोरोना डेंटल हेल्थ को प्रभावित करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
COVID-19 Second Wave : आपकी डेंटल हेल्थ पर ऐसे असर डालता है कोरोना, डेंटिस्ट से समझें


कोरोना की दूसरी लहर में जो लक्षण सामने आ रहे हैं वे डॉक्टरों व वैज्ञानिकों के लिए भी नए हैं। जैसे-जैसे लक्षण (Coronavirus Symptoms) सामने आ रहे हैं वैसे-वैसे उनकी दवाएं मरीजों की दी जा रही हैं। कोरोना का अपना कोई इलाज नहीं है। लेकिन कोरोना के जो लक्षण हैं, उनका इलाज उन्हीं दवाओं से किया जा रहा है, जिनसे पहले किया जाता था। सोशल मीडिया पर यह सुगबुगाहट है कि क्या कोरोना डेंटल हेल्थ  को भी प्रभावित (Does Corona affects dental health) करता है? इस सवाल के जवाब के लिए हमने बात की मुंबई के गर्वनमेंट डेंटल कॉलेज ऐंड सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में सहायक प्रोफेसर और डेंटिस्ट डॉ. मुसद्दिक जमाल से। उन्होंने बताया कि कैसे कोरोना और ओरल कैविटी (Oral cavity)  आपस में जुड़े हैं। साथ ही यह भी बताया कि कोरोना में डेंटल केयर घर पर कैसे करें। तो आइए विस्तार से समझते हैं। 

Inside4_Oralhealthandcorona

क्या डेंटल हेल्थ पर कोरोना असर डालता है?

इस सवाल के जवाब में डॉक्टर जमाल का कहना है कि कोरोना का लक्षण सिर्फ ओरल कैविटी ही नहीं है बल्कि इसमें दूसरे लक्षण भी शामिल हैं जैसे थकान, चक्कर आना, खांसी, बुखार, जुकाम आदि। इन लक्षणों के साथ-साथ मुंह का सूख जाना, मुंह में छाल जाना और मसूड़ों का कमजोर होना शामिल है। 

प्रोफेसर जमान का कहना है कि कोरोना ओरल कैविटी पर प्रभाव डालता है। भारत में ज्यादातर मरीजों में जीभ का स्वाद चला जा रहा है जो कोविड का कॉमन लक्षण है। वे कहते हैं कि ये जरूरी नहीं है कि हर मरीज में ये लक्षण दिखाई देते हों। सभी को अलग-अलग लक्षण दिख सकते हैं। पर कोविड की वजह से दांत में कीड़ा नहीं लगता है। 

 क्या कोविड दांतों को खराब करता है?

इस सवाल के जवाब में डॉक्टर जमाल का कहना है कि नहीं कोविड का दांतों से कोई संबंध नहीं है। वे कहते हैं कि मुंह में जब छाले होते हैं तब मसूड़े कमजोर हो जाते हैं जिसकी वजह से मुंह में जलन होने लगती है। मुंह का स्वाद चला जाता है। जिससे किसी चीज में स्वाद नहीं आता। कई बार मसूड़ों से खून भी निकल सकता है। लेकिन दांतों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। दांत बैक्टीरिया की वजह से खराब होते हैं, वायरस से नहीं।

इसे भी पढ़ें : क्या दांत दर्द होने पर ठंडा पानी पीना कारगर उपाय है? डॉक्टर से जानें दांतों में दर्द के आम कारण और घरेलू इलाज

Inside2_Oralhealthandcorona

क्या ओरल कैविटी कोविड का नया लक्षण है?

डॉक्टर का कहना है कि मुंह के अंदर की परेशानियां नई नहीं हैं। पर यह कोरोना से सीधा-सीधे नहीं बल्कि दूसरे तरीके से जुड़ती हैं। हालांकि कोविड में स्वाद का चले जाना सीधे-सीधे कोविड से जुड़ा लक्षण है। 

इसे भी पढ़ें : Toothache day: दांतों में सड़न के लिए जिम्मेदार हैं ये 6 कारण, डेंटिस्ट से जानें लक्षण और उपचार

घर पर ऐसे करें डेंटल केयर

डॉक्टर जमाल ने निम्न डेंटल टिप्स दिए हैं जिन्हें घर पर रहकर किया जा सकता है। 

  • दांतों की परेशानी होने पर डॉक्टर से ऑनलाइन कंसल्ट करें।
  • डॉक्टरों का अनुभव है कि मुंह का स्वाद चले जाने पर विटामिन सी और जिंक की गोलियां चूसने से मुंह का स्वाद वापस आ जाता है, इसलिए अगर मुंह का स्वाद चला गया है तो पहले तो कोरोना टेस्ट कराएं फिर डॉक्टर से संपर्क करें।
  • दिन में दो बार ब्रश करें। 
  • इमरजेंसी में ही डेंटिस्ट से संपर्क करें। 
  • दांतों में अगर वायरिंग हो रखी है और वो चुभ रही है तो उसे पेंसिल से दबा सकते हैं या उसके ऊपर मोम या वैक्स लगा सकते हैं।
  • तौलिये से अगर मुंह साफ कर रहे हैं तो ब्रेसिस में अटक जाता है और खींचने पर टूट जाता है तो ध्यान रखें कि मुंह बंद करके साफ करें।
  • जिनके मुंह में तार लगे हुए हैं उनको ही डेंटल केयर की जरूरत पड़ती है। सामान्य मरीजों को दवाएं बता दी जाती हैं, जिनका वे घर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • कैविटी होने पर अगर दर्द होता है तो डेंटिस्ट को दिखाएं। 
  • खूब पानी पीकर भी आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।   

डॉक्टर मुसद्दीक जमाल ने बताया कि ओरल कैविटी सीधे-सीधे कोरोना से जुड़ी है। कोरोना के शुरूआती लक्षणों में मुंह के स्वाद का चले जाना ओरल कैविटी का ही हिस्सा है। इसलिए अगर आपको यह लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो कोरोना जांच करा लें ताकि शुरूआती समय में ही आपका सही इलाज हो सके। 

Read More Articles on Miscellaneous in Hindi

Read Next

मच्छर मारने वाले कॉइल और अगरबत्ती से सेहत को हो सकते हैं कुछ नुकसान, जानें कैसे कर सकते हैं बचाव

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version