Hormonal Imbalance Signs in Child: अगर आपके बच्चे की ग्रोथ में समस्या है या वह बचपन में ही डायबिटीज और थायराइड जैसी बीमारियों का मरीज बन चुका है, तो इसका कारण असंतुलित हार्मोन्स हो सकते हैं। इसे हार्मोनल डिसऑर्डर भी बोला जाता है। हार्मोन्स एक तरह के केमिकल्स होते हैं जो यह तय करते हैं कि हमारा शरीर काम कैसे करेगा। उदाहरण के लिए एक बच्चे के शरीर में हार्मोन्स का काम होता है यह तय करना कि उसकी ग्रोथ कैसी होगी। अगर हार्मोन्स असंतुलित होते हैं, तो बच्चे को कई बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। इस लेख में हम जानेंगे बच्चों में हार्मोन्स के असंतुलित होने के लक्षण और कारण। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के डफरिन अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सलमान खान से बात की।
बच्चों में असंतुलित हार्मोन्स के कारण- Hormonal Imbalance Causes In a Child
- जैनेटिक कारणों से बच्चों में हो सकता है हार्मोन असंतुलन।
- एंडोक्राइन ग्लैंड में संक्रमण।
- एंडोक्राइन ग्लैंड में चोट लग जाना।
- हार्मोन बनाने वाली ग्रंथि की विफलता।
- बच्चे के शरीर में पोषक तत्वों की कमी।
- किसी बीमारी के चलते ज्यादा दवाएं लेना।
- कम उम्र में बच्चे को ज्यादा तनाव होना।
- किसी बीमारी या इन्फेक्शन के कारण इम्यूनिटी कमजोर होना।
इसे भी पढ़ें- बच्चों में क्यों होता है हार्मोन असंतुलन? जानें बच्चों में कैसे लगाएं इस स्थिति का पता और क्या है इसका इलाज
बच्चों में असंतुलित हार्मोन्स के लक्षण- Hormonal Imbalance Signs In a Child
1. वजन बढ़ना- Weight Gain
बच्चों में अगर हार्मोन्स के असंतुलित होने की समस्या है, तो उनके शरीर में फैट जमा हो सकता है। क्योंकि वसा आसानी से ऊर्जा में परिवर्तित नहीं हो पाएगा। इससे वजन बढ़ने लगता है और बच्चे चाइल्डहुड ओबेसिटी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे बच्चों में ईटिंग डिसआर्डर की समस्या भी हो सकती है।
2. अधिक थकान होना- Fatigue
हार्मोन्स के असंतुलन के कारण अधिक बच्चे को अधिक थकान महसूस हो सकती है। अगर बच्चा जल्दी थक जाता है, तो उसमें हार्मोनल असंतुलन की समस्या हो सकती है। ऐसे बच्चों में हड्डियों की कमजोरी भी महसूस हो सकती है। इसलिए लक्षण नजर आने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।
3. बच्चे की ग्रोथ धीमी होना- Slow Growth in Child
बच्चे की ग्रोथ में हार्मोन्स की अहम भूमिका होती है। अगर बच्चे के शरीर में हार्मोन्स की गड़बड़ी है, तो उसकी ग्रोथ बाकी बच्चों के मुकाबले धीमी हो सकती है। साथ ही बच्चे में डायबिटीज और थायराइड जैसी बीमारियों के लक्षण भी नजर आ सकते हैं।
4. सिर में दर्द होना- Headache
जब हार्मान्स का असंतुलन होता है, तो सिर में दर्द महसूस हो सकता है। ऐसा नहीं है कि हर समय बच्चे के सिर में दर्द रहेगा लेकिन थोड़े-थोड़े अंतराल पर अगर बच्चा सिर में दर्द की शिकायत कर रहा है, तो आपको गौर करना चाहिए। सिर
5. स्वभाव में चिड़चिड़ापन- Behavior Issues
अगर बच्चे को हार्मोनल डिसआर्डर है, तो उसके स्वभाव में चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। बच्चे को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ सकता है। या वह हर समय दुखी रह सकता है। हालांकि यह लक्षण तनाव के कारण भी नजर आते हैं, लेकिन ऐसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से चेकअप कराएं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।