Expert

स्किन की टैनिंग हटाने में मदद करेगा ये DIY सोप, लगाने से खिल उठेगी त्वचा

स्किन टैनिंग से छुटकारा दिलाने वाले इस साबुन को बनाने के लिए आपको सिर्फ 100 रुपये खर्च करने होंगे, लेकिन मेरा यकीन मानिए इसके रिजल्ट से आपकी स्किन और दिल खुश हो जाएगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन की टैनिंग हटाने में मदद करेगा ये DIY सोप, लगाने से खिल उठेगी त्वचा


स्किन टैनिंग होना एक समस्या है। धूप में ज्यादा समय बिताने वाले लोगों को स्किन टैनिंग की समस्या ज्यादा होती है। कई बार लोग शिकायत करते हैं कि वह सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके बावजूद उनकी स्किन पर टैनिंग की समस्या हो रही है। ऐसे में स्किन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह की क्रीम, फेस पैक और बाजार में मिलने वाले मास्क का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में मिलने वाले स्किन टैनिंग से छुटकारा दिलाने वाले प्रोडक्ट्स कई बार इतने ज्यादा महंगे होते हैं कि उन्हें हर कोई खरीद नहीं सकता है। आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो मेरी तरह घर पर ही स्किन टैनिंग से छुटकारा दिलाने वाला साबुन बनाकर ट्राई कीजिए। स्किन टैनिंग से छुटकारा दिलाने वाले इस साबुन को बनाने के लिए आपको सिर्फ 100 रुपये खर्च करने होंगे, लेकिन मेरा यकीन मानिए इसके रिजल्ट से आपकी स्किन और दिल खुश हो जाएगा। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इस साबुन को बनाने का तरीका और फायदों के बारे में।

स्किन टैनिंग का कारण क्या है? - Causes of Tanning

स्किन टैनिंग का सबसे बड़ा कारण है सूरज की हानिकारक किरणें। किसी भी मौसम में जब हमारी त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों से संपर्क बनाती है, तो त्वचा में मेलेनिन का उत्पादन होता है। इसकी वजह से त्वचा का रंग डार्क होने लगता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, धूप में ज्यादा रहने, उम्र के साथ, सनस्क्रीन का इस्तेमाल ना करने समेत कई कारणों से स्किन टैनिंग की समस्या ज्यादा होती है। जो लोग कम मात्रा में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, उनमें भी टैनिंग की समस्या देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़ेंः DIY: बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जरूर ट्राई करें कीवी का ये हेयर मास्क

tan-removing-soap-ins

टैन हटाने वाला साबुन बनाने के लिए सामग्री- Ingredients to make tan removing soap

  • ग्लिसरीन वाला साबुन- 2 बड़े साइज के
  • कॉफी पाउडर - 2 चम्मच
  • मसूर की दाल- 2 चम्मच
  • नींबू- 1 बड़ा साइज का

टैन हटाने वाला साबुन बनाने का तरीका- How to make tan removing soap

इस साबुन को बनाने के लिए सबसे पहले ग्लिसरीन साबुन के छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अच्छे से पिघला लें। 

जब ग्लिसरीन साबुन अच्छे से पिघल जाए तो इसे एक बाउल में निकालकर अलग कर लें। 

अब एक ब्लेंडर लें और उसमें लाल मसूर की दाल को डालकर अच्छे से पीसकर पाउडर तैयार करें।

ग्लिसरीन साबुन वाले बाउल में कॉफी पाउडर और मसूर की दाल का पाउडर डालकर मिलाएं। इसी मिश्रण में नींबू का रस डालकर मिलाएं।

इस मिश्रण को सोप मेकर में डालकर 2 से 3 घंटे के लिए फ्रीज कर दें। आपका टैनिंग हटाने वाला साबुन इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुका है।

आप रोजाना नहाने के समय नॉर्मल साबुन की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और स्किन टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः कटहल के पत्तों की चाय पीने से सेहत को मिलते हैं ये 4 फायदे, जानें बनाने का तरीका

 

टैनिंग हटाने के लिए क्यों फायदेमंद है DIY साबुन- Why DIY soap is beneficial for removing tanning

- इस साबुन को बनाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया जाता है। कॉफी में टी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी होती है। यह त्वचा पर मौजूद डेड सेल्स को हटाकर स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

- कॉफी और ग्लिसरीन त्वचा पर एक नेचुरल एक्सफोलिएट के तौर पर काम करता है। इन दोनों चीजों का एक साथ त्वचा पर इस्तेमाल करने से स्किन की टैनिंग हटाने में मदद मिलती है। 

 

- धूप के कारण त्वचा पर पिगमेंटेशन की समस्या भी देखने को मिलती है। इस समस्या से राहत दिलाने में भी यह साबुन काफी मददगार साबित होता है। कॉफी के कारण इस साबुन में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। जो पिगमेंटेशन की समस्या से राहत दिलाते हैं।

नोट : ग्लिसरीन यूं तो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव है वह ग्लिसरीन युक्त चीजों का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। 

All Image Credit : Freepik.com

 

Read Next

डल और बेजान त्वचा से राहत पाने के लिए लगाएं केसर और चंदन का फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer