प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर को ज्यादा एनर्जी और पोषण की जरूरत होती है, ताकि मां और शिशु दोनों का विकास सही तरीके से हो सके। बाजार में मिलने वाले प्रोटीन पाउडर कई बार प्रिजरवेटिव्स और अनहेल्दी इंग्रीडिएंट्स से भरे होते हैं, जो हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं होते। इसलिए, डॉक्टर और न्यूट्रिशनिस्ट अक्सर प्राकृतिक और घर में बने प्रोटीन पाउडर को अपनाने की सलाह देते हैं। घर पर बनाए गए प्रोटीन पाउडर में नट्स, बीज और दालों का संतुलित मिश्रण होता है, जो न सिर्फ पोषण से भरपूर होता है, बल्कि पचने में भी आसान होता है। इसे दूध, स्मूदी या दलिया में मिलाकर आसानी से अपनी डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है।
खास बात यह है कि यह पूरी तरह नेचुरल होता है और इसमें किसी भी तरह के हानिकारक तत्व नहीं होते। गर्भवती महिलाओं के लिए यह एक सुरक्षित विकल्प है, जिससे उन्हें जरूरी प्रोटीन और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स मिलते हैं। डॉक्टर द्वारा शेयर की गई यह रेसिपी घर में आसानी से बनाई जा सकती है और इसका स्वाद भी अच्छा होता है, जिससे इसे डाइट में शामिल करना और भी आसान हो जाता है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Dr Tanima Singhal, Lactation Expert, Ma-Si Care Clinic, Lucknow और Neha Sinha, Nutritionist, The Nutriwise Clinic, Lucknow से बात की।
प्रेग्नेंसी में शरीर को प्रोटीन की कितनी मात्रा चाहिए?- Protein Intake in Pregnancy
गर्भवती महिलाओं को अपने बॉडी वेट के मुताबिक, रोज लगभग 70 से 100 ग्राम प्रोटीन की जरूरत होती है। होममेड प्रोटीन पाउडर आपकी प्रेग्नेंसी के दौरान प्रोटीन की जरूरत पूरी करने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं प्रोटीन पाउडर का सेवन कर सकती हैं? एक्सपर्ट से जानें
गर्भावस्था में घर के बने प्रोटीन पाउडर को खाने के फायदे- Benefits of Homemade Protein Powder in Pregnancy
Neha Sinha, Nutritionist, The Nutriwise Clinic, Lucknow ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान सही पोषण जरूरी होता है। यह होममेड प्रोटीन पाउडर प्राकृतिक तत्वों से बना है और गर्भवती महिलाओं के लिए कई फायदे देता है। जानें इनके बारे में-
1. शरीर को मिलेगा प्रोटीन- High Protein Powder
प्रोटीन शिशु के विकास और मांसपेशियों की मजबूती के लिए जरूरी होता है। इसमें बादाम, मूंग दाल और चने जैसे अच्छे प्रोटीन स्रोत (Protein Sources) शामिल हैं। इसे खाने से शरीर की एनर्जी बढ़ती है और एनर्जी की कमी दूर होती है।
2. एनीमिया से होगा बचाव- Protein Powder Prevents Anemia
गर्भावस्था में आयरन की जरूरत बढ़ जाती है। पर्याप्त आयरन के साथ एनीमिया (Anemia) से बचा जा सकता है। इसमें खजूर और कद्दू के बीज मौजूद हैं, जो शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल बनाए रखते हैं।
3. शिशु के विकास के लिए फायदेमंद है प्रोटीन पाउडर- Protein Powder is Good For Child Growth
अखरोट और अलसी के बीज ओमेगा-3 से भरपूर होते हैं, जो शिशु के दिमाग और तंत्रिका तंत्र के विकास में मदद करते हैं। यह जरूरत प्रोटीन पाउडर से पूरी हो जाती है।
4. डाइजेशन अच्छा रहता है- Protein Powder is Good For Digestion
ओट्स, चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स फाइबर का अच्छा स्रोत हैं, जो पाचन को सुधारते हैं और कब्ज की समस्या को दूर करते हैं।
5. नेचुरल और प्रिजरवेटिव-फ्री- Natural & Preservative Free
बाजार के पाउडर में केमिकल्स हो सकते हैं, लेकिन यह होममेड पाउडर पूरी तरह प्राकृतिक और सुरक्षित है, जिससे गर्भावस्था में बेझिझक इस्तेमाल किया जा सकता है।
घर पर प्रोटीन पाउडर बनाने की रेसिपी- Protein Powder Recipe For Pregnancy
Dr Tanima Singhal, Lactation Expert, Ma-Si Care Clinic, Lucknow ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए प्रोटीन पाउडर पोषण से भरपूर, पचने में आसान और बिना किसी आर्टिफिशियल सामग्री के होना चाहिए। हम आपको एक नेचुरल, प्रोटीन से भरपूर रेसिपी बताने जा रहे हैं-
सामग्री:
- बादाम- ½ कप
- काजू- ¼ कप
- अखरोट- ¼ कप
- पिस्ता- ¼ कप
- कद्दू के बीज- ¼ कप
- अलसी के बीज- 2 टेबलस्पून
- चिया सीड्स- 2 टेबलस्पून
- भुने हुए चने- ½ कप
- भुनी हुई मूंग दाल- ½ कप
- ओट्स- ½ कप
- इलायची पाउडर- ½ टीस्पून
बनाने की विधि:
- सभी नट्स, बीज और दालों को धीमी आंच पर हल्का भून लें, जब तक हल्की खुशबू न आने लगे।
- ठंडा होने दें।
- एक ब्लेंडर में डालकर बारीक पाउडर बना लें।
- पाउडर को एयरटाइट कंटेनर में ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें।
कैसे करें इस्तेमाल?
- 1-2 टेबलस्पून गर्म दूध, स्मूदी, दलिया या दही में मिलाकर लें।
- इसे घी और शहद के साथ मिलाकर हेल्दी प्रोटीन लड्डू भी बना सकते हैं।
इस प्रोटीन पाउडर का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसका सेवन करने से होने वाली मां के शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।