Homemade Hair Spray For Black And Soft Hair: काले, मुलायम बाल आज के समय में हर कोई चाहता है लेकिन पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं। सफेद बाल चेहरे की सुंदरता को कम करने के साथ आतमविश्ववास को भी कमजोर करते हैं। कई लोग बालों को काला और उन्हें मुलायम करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनका ज्यादा इस्तेमाल बालों के लिए भी हानिकारक होता है। ऐसे में असमय सफेद बालों को काला और रूखे बालों को मुलायम करने के लिए घर पर इस हेयर स्प्रे को बनाया जा सकता है। इस हेयर स्प्रे को लगान से बाल मजबूत भी बनेंगे और तेजी से लंबे भी होगे। आइए जानते हैं कैसे बनाना है ये हेयर स्प्रे।
हेयर स्पे बनाने की सामग्री
1 चम्मच मेथी दाना
1 चम्मच कलौंजी
1 चम्मच गुलाब जल
1/2 गिलास पानी
हेयर स्प्रे बनाने का तरीका
हेयर स्प्रे बनाने के लिए एक कड़ाही लें। उसमें पानी डालकर गर्म करें। अब इस कडाही में मेथी दाना, कलौंजी को डाल कर कुछ देर के लिए उबालें। जब पानी का रंग बदल जाएं और जब ठंडा हो जाएं, तो इसे छानकर स्प्रे बॉटल में भरें। स्प्रे बॉटल में भरते समय इसमें गुलाब जल डालकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण को रात में सोने से पहले लगा लें या शैंपू करने से 2 घंटे पहले बालों में लगाकर छोड़ दें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। गुलाब जल बालों में लगाने से बालों को पोषण मिलेगा और वह मुलायम भी बनेंगे। वहीं गुलाब जल को इस स्प्रे में मिलाने से इसमें गुलाब के फूलों की खूशबू भी आएगी। ये स्प्रे बालों को काला करने के साथ उनको मजबूत भी बनाएगा। वहीं मेथी दाना बालों को साफ्ट बानएगा और रूखे बालों की परेशानी को दूर करेगा।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में रात को सोने से पहले स्किन पर लगाएं ये 5 चीजें, निखर उठेगी त्वचा
हेयर स्प्रे लगाने के फायदे
- ये हेयर स्प्रे बालों को नैचुरल रूप से काला करेगा।
- मेथी दाना और कलौंजी से बना ये हेयर स्प्रे डैंड्रफ को दूर करेगा।
- ये हेयर स्प्रे बालों को पोषण देकर उन्हें मुलायम बनाएगा।
- झड़ते बालों की समस्या को आसानी से दूर करेगा।
- बालों में गुलाब जल लगाने से ये बालों को सिल्की बनाने में मदद करेगा।
ये हेयर स्प्रे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन ध्यान रखें अगर बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो हेयर एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इसका उपयोग करें।
All Image Credit- Freepik