स्टाइलिश बाल पाने के लिए करते हैं हेयर स्प्रे का इस्तेमाल? जानें इसे बालों पर लगाने के फायदे और नुकसान

बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए कई लोग हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं हेयर स्प्रे के फायदे और नुकसान क्या है?
  • SHARE
  • FOLLOW
स्टाइलिश बाल पाने के लिए करते हैं हेयर स्प्रे का इस्तेमाल? जानें इसे बालों पर लगाने के फायदे और नुकसान


बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए कई लोग हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। क्या आप भी हेयर स्प्रे इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं? अगर हां, तो इससे पहले इसके कुछ फायदे और नुकसान जरूर जान लें। जी हां, हेयर स्प्रे लगाने से आपके बालों को कई फायदे (Hair Spray benefits) हो सकते हैं, लेकिन इससे बालों को कुछ नुकसान होने का भी खतरा रहता है। आज हम इस लेख में हेयर स्प्रे के फायदे और नुकसान (Hair Spray Side Effects)के बारे के बारे में जानेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

हेयर स्प्रे के फायदे  (Benefits of hair Spray)

बालों को दे स्टाइलिश लुक (Hair Spray Make Your Hair Stylists)

बालों को स्लाइलिस्ट लुक देने के लिए यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। हेयर स्प्रे से काफी आसान तरीके से आप मुश्किल से मुश्किल हेयर स्लाइल बना सकते हैं। यह आपके लिए काफी सुविधाजनक और सुरक्षित होता है। हेयर स्प्रे को अपने बालों में लगातार आप अपने इच्छानुसार हेयर स्लाइल बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - बालों को स्ट्रेट करना है तो घर पर बनाएं ये खास हेयर स्प्रे, जानें बनाने का तरीका

बालों के लिए सुरक्षित है हेयर स्प्रे (Hair spray is safe for Your hair)

हेयर स्प्रे लगाने से पहले अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह बालों के लिए सेफ है या नहीं, तो आपको बता दें कि अगर आप नैचुरल और हल्के हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए सुरक्षित हो सकता है। इससे आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है।

बालों को दिखाए घना

बालों को घना दिखाने के लिए आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके बालों की डेंस को अच्छा दिखाता है। अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो अपने बालों की वॉल्यूम को बेहतर करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों को घना दिखाने वाले हेयर स्प्रे मार्केट में आपको काफई आसानी से मिल सकते हैं।

बालों को बिखेरने से रोके

अगर आपके बाल छोटे-छोटे हैं, तो इसे नियंत्रित रखने के लिए भी आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर स्प्रे के इस्तेमाल से आप अपने बिखरे बालों को समेट सकते हैं। इससे आपका लुक सुंदर और स्टाइलिश दिखता है। साथ ही चेहरे की सुंदरता को बढ़ावा देता है।

हेयर स्प्रे लगाने के कुछ जरूरी टिप्स (Tips for Using Hair Spray)

  • कोशिश करें कि होममेड हेयर स्प्रे लगाएं। 
  • एल्कोहल फ्री हेयर स्प्रे आपके बालों के लिए अच्छा हो सकता है। 
  • आप आइब्रो पर भी हेयर स्प्रे लगा सकते हैं। 
  • घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • ऑयली बालों में हेयर स्प्रे लगान से पहले बालों को सीधा कर लें। इसके बाद ही अपने बालों पर हेयर स्प्रे डालें। 

इसे भी पढ़ें - कैनोला ऑयल से बनेंगे बाल घने और मजबूत, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

हेयर स्प्रे के नुकासन (Side Effects of Hair Spray)

बालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इससे आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है,जैसे-

  • अगर आप ज्यादा हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने हैं, तो इससे आपके बाल काफी ज्यादा झड़ सकते हैं। दरअसल, मार्केट में मौजूद हेयर स्प्रे में केमिकल्स होता है, जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। 
  • इसके अलावा अगर आप हेयर स्प्रे करने के बाद बालों में कंघी करते हैं, तो इससे आपके बाल डैमेज भी हो सकते हैं। 
  • हेयर स्प्रे ज्यादा समय पर प्रभावी नहीं होता है। 
  • अधिक मात्रा में हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने से आपको बालों में खुजली की शिकायत हो सकती है।

हेयर स्प्रे आपके बालों के लिए काफी अच्छा हो सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि केमिकल्स युक्त हेयर स्प्रे का कम मात्रा में इस्तेमाल करें। ताकि आपके बालों को नुकसान न हो। बार-बार अपने बालों में हेयर स्प्रे न लगाएं, इससे आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। 

Read Next

अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए शहद का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

Disclaimer