Natural Hair Cleanser For Oily Hair: गर्मी के दिनों में बालों में चिपचिपापन की समस्या बनने लगती है। ऐसा बहुत ज्यादा पसीना आने की वजह से हो सकता है। चिपचिपापन कई अन्य हेयर प्रॉब्लम का कारण बन सकता है, जैसे डैंड्रफ, हेयर फॉल आदि। आमतौर पर, इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए महिलाएं रेगुलर बेसिस पर हेयर केयर रूटीन आजमाती हैं। इसके तहत हेयर ऑयलिंग, हेयर वॉश, कंडिशनिंग आदि शामिल हैं। अगर, इन सबके बावजूद आपका हेयर ऑयल कम नहीं होता है और बालों की दूसरी समस्याएं बनी रहती हैं, तो आप होम मेड हेयर क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानें, इन्हें बनाने और अप्लाई करने का तरीका। इससे मिलेंगे आपको शानदार फायदे।
ऑयली बालों के लिए आंवला (Amla For Oily Scalp)
आप घरेलू नुस्खे के तौर पर आंवला का उपयोग कर सकते हैं। इससे आप हेयर वॉश कर सकते हैं। आंवला से हेयर क्लींजर बनानने के लिए सबसे पहले एक पतीला लें। पानी गर्म करें। अब, इसमें ड्राई आंवले, शिकाकाई और रीठा डालें। तीनों सामग्रियों की मात्रा समान रखें। अच्छी तरह उबाल आने पर गैस बंद कर लें। ध्यान रहे कि पानी पूरी तरह खत्म न हो। इतना पानी अवश्य लें, जिससे आप आसानी से हेयर वॉश कर सकें। जब पानी तैयार हो जाए, तो इसे ठंडा होने दें। अगले दिन इस पानी का छलनी से छानकर हेयर वॉश करने के लिए इस्तेमाल करें। इस पानी की मदद से बालों का ऑयल खत्म होगा, बालों में नई जान आएगी और बालों की गंदगी भी साफ हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: ऑयली बालों के लिए जरूरी नहीं है तेल लगाना, रात में बालों में तेल लगाकर सुबह शैंपू करने के नियम में करें बदलाव
ऑयली बालों के लिए खीरा (cucumber for oily hair)
ऑयली बालों को वॉश करने के लिए आप खीरा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हालांकि, इसके साथ नींबू का रस मिलांएगे, तो यह और भी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके अलावा, ड्राई हेयर वाली महिलाएं भी इस मिश्रण का उपयोग कर सकती हैं। इस मिश्रण को बनाने के लिए आप एक खीरे का रस निकाल लें। खीरे के रस में एक नींबू का रस भी मिलाएं। इन्हें आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस तैयार मिश्रण को बालों में अप्लाई करें। आधे घंटे के लिए मिश्रण को बालों पर लगे रहनें। इसके बाद, सादे पानी से हेयर वॉश कर लें। बालों में शाइन बढ़ेगा और ग्रोथ में भी मदद मिलेगी। हालांकि, आपको बता दें कि इस मिश्रण का इस्तेमाल शैंपू से हेयर वॉश करने के बाद करें। अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
ऑयली बालों के ऐलोवेरा जेल (aloe vera for Oily hair)
ऑयली बालों से तेल तनकालने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी उपयोग कर सकते हैं। वैसे भी एलोवेरा जेल को सदियों से हेयर और स्किन केयर रूटीन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसका इस्तेमाल ऑयली बालों से छुटकारा पाने के लिए भी किया जा सकता है। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने के लिए इसमें शिकाकाई पाउडर मिक्स कर सकते हैं। आप चाहें, तो इसमें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल भी मिक्स कर सकते हैं। तीनों सामग्रियां को आपस में मिक्स कर लें। ध्यान रहे, एसेंशियल ऑयल की दो से तीन बूंदें ही मिक्स करनी है। तैयार मिश्रण को अपने ऑयली हेयर पर लगाएं। इसके बाद आधे घंटे के लिए मिश्रण को बालों पर लगा रहने दें। इसके बाद हेयर वॉश कर लें। इससे बालों का ऑयल रिमूव होगा और बालों की डेंसिटी भी बढ़ेगी।
image credit: freepik