ऑयली बालों के लिए जरूरी नहीं है तेल लगाना, रात में बालों में तेल लगाकर सुबह शैंपू करने के नियम में करें बदलाव

ऑयली बाल अपने आप में एक बड़ी मुसीबत होते हैं और इनके साफ-सफाई एस्ट्रा केयर करनी पड़ती है। तो क्या ऑयली बालों में भी तेल लगाना जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑयली बालों के लिए जरूरी नहीं है तेल लगाना, रात में बालों में तेल लगाकर सुबह शैंपू करने के नियम में करें बदलाव

काम पर व्यस्त दिन के बाद, सिर की मालिश से बेहतर क्या ही हो सकता है? ये सबके लिए आमंददायक होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों की ऑलिंग और मालिश को हल्के में नहीं लेना चाहिए। त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आप अपने बालों की चंपी सही तरीके से नहीं करते हैं, तो आप अपने बालों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं। दरअसल बालों को लेकर लोगों के मन में एक ही बात होती है कि हम जितना बालों में तेल लगाएंगे आप बाल उतने ही हेल्दी रहेंगे। पर उन बालों का क्या जिनमें पहले से ही तेल है? जी हां हम बात ऑयली बालों की कर रहे हैं। दरअसल ऑयली बालों के स्कैल्प में पहले से ही तेल की एक अच्छी मात्रा होती है। वहीं ऐसे बालों में आपको तेल लगाने और शैंपू करने को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

insideoilyhairs

कम तेल भी ऑयली बालों के लिए है ज्यादा

आपव हमेशा देखते होंगे कि लोग अपने बालों को तेल में इतना भिगोते हैं कि वह टपकने लगता है। पर आपके ऑयली स्कैल्प को इसकी जरूरत नहीं है। जितना अधिक तेल आप डालते हैं, उतना अधिक शैम्पू आपको इसे धोना पड़ेगा और उसके बाद भी आपके स्कैल्प पर इतना ऑयल रह जाएगा कि बाल एक से दो दिनों में बिना धोए और ऑयली नजर आएंगे। यह आपके बालों को शुष्क बना सकता है और खोपड़ी के एक्जिमा को भी जन्म दे सकता है। इसलिए अगर आप ऑयली स्कैल्प वाले हैं, तो अपने बालों पर बहुत ज्यादा तेल लगाने की कोशिश न करें।

हल्के तेलों को चुनें

नारियल तेल या सरसो का ते ल एक बहुत भारी तेल माना जाता है। इसके मोलिक्यूल्स इतने बड़े होते हैं कि स्कैलप इसे अंदर अवशोषित नहीं कर पाती और ये बालों पर ही रह जाते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि आप हल्के तेलों को ही बालों के लिए चुने। जैसे कि बादाम का तेल। ये स्कैल्प पर अच्छे से अवशोषित हो जाते हैं। वहीं नारियल तेल या किसी भी अन्य तेल का इस्तेमाल करें, तो इसे पहले गर्म कर लें। इस तरह ये बेहतर तरीके से स्कैल्प में प्रवेश करेगा। तेल को गर्म करने से इन अणुओं को तोड़ने में मदद मिलती है और आपकी खोपड़ी को बेहतर पोषण मिलता है।

इसे भी पढ़ें : आयुर्वेद के अनुसार ऐसे करनी चाहिए बालों की देखभाल, कभी नहीं होगा हेयरफॉल

रात भर अपने बालों में तेल न छोड़ें

विशेषज्ञ के अनुसार, रात भर अपने बालों में तेल लगाकर छोड़ना ऑयली बालों वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी गलतियों में से एक है जो लोग अपने बालों में तेल लगाते समय करते हैं। दरअसल आप रात भर तेल रखते हैं तो आपके बालों में धूल जमा हो जाती है जो बालों के रोम को अवरुद्ध कर सकता है और खोपड़ी में संक्रमण पैदा कर सकता है। ऑयली बालों के लिए बस 30 मिनट तक बालों में तेल लगाए रखना भी पर्याप्त से अधिक है।

तेल लगाने के बाद अपने बालों को न बांधें

जब आप अपने स्कैल्प की मालिश करती हैं, तो बाल क्यूटिकल्स खुल जाते हैं और अगर आप अपने बालों को बहुत टाइट बांधती हैं, तो बालों के टूटने की संभावना ज्यादा हो जाती है। वहीं ऑयली बालों का स्कैल्प हमेशा गीला और नमीयुक्त ही महसूस होता है, ऐसे में बहुत कस कर चोटी बांधना आपके बालों को तोड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें : बालों को मजबूत बनाने के लिए सिर पर लगाते हैं जमकर तेल, फायदा नहीं होंगे ये नुकसान

हफ्ते में दो बार तेल लगाने से बचें

अगर आपके स्कैल्प ऑयली हैं, पर अक्सर तेल लगाते हैं तो संक्रमण होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में कोशिश करें कि अपने बालों में हर 15 दिन बाद तेल लगाएं। बाकी लोगों की तरह हर हफ्ते में दो बार तेल लगाने से बचें। इससे आपके स्कैल्प सहित माथे पर भी मुंहासे हो सकते हैं और बढ़ जाने पर ये गंभीर त्वचा की बीमारी बन सकता है। इसलिए कोशिश करें कि अपने बालों की ऑयलिंग कम ही करें।

Read more articles on Hair-Care in Hindi

Read Next

Hair Care: डैंड्रफ से हैं परेशान तो आज ही इन 3 तरीकों से करें बेकिंग सोडा का इस्‍तेमाल, मिलेंगे स्‍वस्‍थ बाल

Disclaimer