Home Remedies For Razor Cuts In Hindi: शेविंग करना या दाढ़ी बनाना पुरुषों का एक डेली टास्क है। वहीं, कुछ महिलाऐं भी चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करती हैं। शेविंग करते समय रेजर लगने से अक्सर स्किन कट जाती है या छिल जाती है। इससे त्वचा में जलन होने लगती है और कई बार तो खून भी निकलने लगता है। आमतौर पर खराब क्वॉलिटी का रेजर इस्तेमाल करने, रेजर को अधिक दबाने या गलत तरीके से रेजर चलाने के कारण स्किन कट सकती है। शेविंग के दौरान जरा सी भी असावधानी आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। इसलिए हमेशा बहुत ही सावधानी के साथ रेजर का उपयोग करें। अगर शेविंग करते समय रेजर से स्किन कट जाए, तो आप कुछ घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको ऐसे 5 घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे, जो रेजर कट की परेशानी को दूर कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आपको दर्द और जलन से जल्द राहत मिल सकती है।
नारियल तेल
शेविंग के दौरान स्किन कट जाए, तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो घाव को जल्दी भरने में मदद करते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जो जलन, रैशेज और खुजली की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप नारियल तेल को कॉटन की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं। दिन में 2 से 3 बार ऐसा करने से त्वचा को जल्दी हील होने में मदद मिलेगी।
टॉप स्टोरीज़
एलोवेरा
रेजर से स्किन कट जाने पर एलोवेरा का इस्तेमाल भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह त्वचा की जलन और खुजली को दूर करने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा को ठंडक भी पहुंचाता है। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। रेजर से स्किन कटने पर आप प्रभावित हिस्से पर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं। इससे त्वचा जल्दी हील होगी और मुलायम भी बनेगी।
पेट्रोलियम जेली
पेट्रोलियम जेली त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही घाव को भरने में भी मदद करती है। इससे जलन और खुजली से भी जल्द राहत मिल सकती है। अगर शेविंग के दौरान रेजर से स्किन कट जाए, तो थोड़ी-सी पेट्रोलियम जेली लगा लें। फिर करीब आधे घंटे बाद इसे पानी से वॉश कर लें। दिन में 2-3 बार ऐसा करने से आपको जल्द राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: गर्मी में गर्दन पर हो गई है रैशेज की समस्या, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
ठंडा टी बैग
रेजर से स्किन कट जाने पर आप ठंडे टी बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, चाय में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं। साथ ही, घाव को जल्दी भरने में भी मदद करते हैं। इसके लिए आप टी बैग को 2-3 घंटे के लिए फ्रिजर में रख दें। फिर इसे घाव पर लगाएं और 10-15 मिनट तक लगाकर रखें। दिन में 2 से 3 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।
आइस क्यूब
रेजर कट की समस्या से राहत पाने के लिए आप आइस क्यूब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे त्वचा की जलन शांत होगी और खून का बहना भी रुक जाता है। इसके लिए आप एक साफ सूती कपड़े में बर्फ के टुकड़ों को लपेटकर प्रभावित हिस्से पर रगड़ें। इससे खुजली और दर्द की समस्या से भी राहत मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: त्वचा की जलन दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत
शेविंग करते समय स्किन कट या छिल जाने पर आप इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। जब तक घाव ठीक न हो, तब तक त्वचा पर कोई भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से बचें। इससे त्वचा की जलन और खुजली की समस्या बढ़ सकती है।