चेहरे की खुजली ने कर दिया है परेशान? इन 5 घरेलू उपायों से मिलेगी राहत

Home Remedies For Itchy Face: अगर आप भी चेहरे की खुजली से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं।

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Mar 08, 2023 18:45 IST
चेहरे की खुजली ने कर दिया है परेशान? इन 5 घरेलू उपायों से मिलेगी राहत

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Home Remedies For Itchy Face In Hindi: कभी-कभार त्वचा में खुजली होना एक सामान्य समस्या है। कई बार हाथ-पैरों के अलावा चेहरे पर भी खुजली होने लगती है। लेकिन जब चेहरे पर खुजली बार-बार होने लगती है, तो इससे व्यक्ति परेशान हो जाता है। इसकी वजह से चेहरे पर जलन और रैशेज की समस्या भी हो सकती है। चेहरे पर खुजली होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। ड्राई स्किन, एलर्जी, सनबर्न या कीड़ों के काटने से भी चेहरे पर खुजली हो सकती है। कुछ लोगों को कोई नई क्रीम या ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने से भी चेहरे पर खुजली और जलन होने लगती है। ऐसे में अक्सर लोग इस समस्या से राहत पाने के लिए दवाइयों का सहारा लेते हैं। लेकिन आप चाहें तो चेहरे की खुजली दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इस लेख में  हम ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनके जरिए आपको चेहरे की खुजली से छुटकारा मिलेगा।

चेहरे की खुजली दूर करने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Itchy Face In Hindi

शहद

अगर आप चेहरे की खुजली से परेशान हैं, तो शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की खुजली और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप चेहरे पर शहद लगाकर कम से कम 20 मिनट तक छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपको खुजली से जल्द राहत मिलेगी।

एलोवेरा

एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है। एलोवेरा में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा के संक्रमण और खुजली को दूर कर सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो दें। एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा को ठंडक मिलेगी और जलन भी कम होगी। 

Chehre-Ki-Khujli-Ke-Gharelu-Upay

नारियल का तेल

त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में नारियल का तेल काफी प्रभावी है। नारियल तेल के इस्तेमाल से आपको चेहरे की खुजली और जलन से जल्द राहत मिल सकती है। इसके लिए नारियल के तेल को हल्का सा गर्म कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। 

इसे भी पढ़ें: त्वचा की जलन दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

नीम

नीम का प्रयोग त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए सदियों से किया जा रहा है। नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की खुजली से  छुटकारा दिला सकते हैं। इसके लिए पानी में 10-15 नीम के पत्ते डालकर उबाल लें। फिर इसे छानकर ठंडा कर लें। अब इस पानी से अपने चेहरे को धोएं। आप चाहें तो नीम का पेस्ट भी चेहरे पर लगा सकते हैं। 

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। चेहरे की खुजली को दूर करने ने लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। अब कॉटन की मदद से इस मिश्रण को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 5 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। 

इसे भी पढ़ें: खुजली से छुटकारा दिलाएंगे मेथी के बीज, जानें इस्तेमाल का तरीका

चेहरे की खुजली को दूर करने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। हालांकि, अगर आपकी समस्या बहुत अधिक कर रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Disclaimer