Best Home Remedy For Tongue Bite Treatment: आपने ध्यान दिया होगा कई बार जल्दबाजी में बोलने या खाने की वजह से हमारी जीभ कट जाती है। ऐसे में जीभ दांतो के बीच आ जाती है, जिस कारण जीभ पर गहरा घाव हो जाता है। कई लोगों को जीभ से खून आने लगता है और इस कारण कुछ खाने में भी परेशानी होने लगती है। वहीं कई लोगों के लिए जीभ कटने के बाद बोलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बरसों पुराने घरेलू नुस्खे काफी फायदेमंद हो सकते हैं। ये नुस्खे न सिर्फ दर्द से राहत देते हैं, बल्कि घाव जल्दी भरने में भी मदद कर सकते हैं। चलिए आज इसी विषय पर बात करते हुए जानें जीभ कटने पर किन घरेलू उपायों को अपनाना फायदेमंद हो सकता है।
जीभ कटने की समस्या से जल्द राहत कैसे पाएं- How To Heal Bitten Tongue Faster
तुरंत आइस क्यूब लगाएं
अगर खाना खाते या बोलते समय आपकी जीभ कट गई है, तो इस पर तुरंत बर्फ से सिकाई करें। दरअसल, बर्फ का कूलिंग इफेक्ट घाव ठीक करने और दर्द से राहत देने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप बर्फ के टूकड़े कुछ देर के लिए मुंह में रख सकते हैं।
दही के सेवन से मिलेगी राहत
जीभ कटने या जलने की समस्या में ठंडा दही खाने से तुरंत राहत मिल सकती है। ऐसे में आप एक कटोरी फीके और ठंडे दही का सेवन कर सकते हैं। इसका कूलिंग इफेक्ट घाव से राहत देने में आपकी मदद कर सकता है। दही में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो घाव ठीक करने और दर्द से राहत देने में मदद कर सकते हैं।
शहद का सेवन करें
जीभ कटने पर आप शहद का सेवन भी कर सकते हैं। यह बरसों पुराना आजमाया हुआ नुस्खा है जिससे आपको जल्द राहत मिल सकती है। शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं। ये घाव की सूजन कम करते हैं, जिससे घाव भरने में मदद मिलती है। इस नुस्खे के लिए 1 चम्मच शहद मुंह में रखें और कुछ देर बाद पाना पीयें।
इसे भी पढ़े- जीभ में दरार (फिशर्ड टंग) होने का क्या कारण है? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ठंडे दूध का सेवन करें
जीभ पर घाव होने पर आप ठंडे दूध का सेवन कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले आवश्यक गुण घाव में आराम देने में मदद कर सकते हैं। जीभ के छिलने, कटने, जलने या मुहं के छाले की समस्या में भी एक गिलास ठंडे दूध का सेवन काफी राहत दे सकता है।
एलोवेरा जूस का सेवन
जीभ कटने से घाव होने पर आप एलोवेरा जेल या एलोवेरा जूस का सेवन भी कर सकते हैं। इसके लिए एक गिलास पानी में 2 चम्मच एलोवेरा जूस मिलाकर सेवन करें। इसके अलावा आप कुछ देर एलोवेरा जेल भी जीभ पर लगाकर रख सकते हैं।
इसे भी पढ़े- गर्म चीज खाने-पीने से जीभ जल जाए, तो इन 5 उपायों से पाएं 1 मिनट में राहत
अचानक जीभ कटने पर ये 5 नुस्खे आपके लिए असरदार साबित गहो सकते हैं। लेकिन अगर आपको जीभ से लगातार खून आ रहा है या दर्द में राहत नहीं है, तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करें। सही दवाओं के जरिए आपको इससे जल्द राहत मिल सकती है।