कान में होती है सनसनाहट? इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

Home Remedies For Tinnitus: कान में लगातार सनसनाहट होने पर अक्सर व्यक्ति परेशान रहता है और उसके लिए दैनिक कामकाज करना भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कान में होती है सनसनाहट? इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा


how to cure tinnitus at home: कान में सनसनाहट की समस्या से कई लोगों को परेशान होती है। यह बहुत आम समस्या है और जो लोग इससे परेशान  रहते हैं, उनके लिए अपने रेगुलर वर्क करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कान में सनसनाहट व्यक्ति को असहज करती है और अन्य कामों को करने में बाधा डालती है। कान में सनसनाहट होने की एक वजह, कान में सिटी-सी आवाज आना भी है। इससे बचने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप डॉक्टर के पास जाएँ और अपना अच्छी तरह से इलाज करवाएं। हालाँकि, जीवनशैली में बदलाव कर, खानपान की आदतों में सुधार कर और कुछ सामान्य घरेलू उपाय आजमाकर आप इस समस्या से निपट सकते हैं।

कान में सनसनाहट की वजह को पहचानें (Causes Of Tinnitus)

कान में सनसनाहट वैसे तो गंभीर बिमारियों का लक्षण हो सकती है, जैसे बीपी बढ़ना, किसी चीज से एलर्जी या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं। लेकिन, ऐसे में जब आप यह जान लेने की कोशिश करते हैं कि किन वजहों से कान में सनसनाहट की समस्या बढ़ जाती है, तो आप इससे कुछ हद तक निपटने में सक्षम हो सकते हैं। इसके लिए, सबसे पहले आप उन चीजों को जानने की कोशिश करें कि क्या चीजें हैं, जो इसे ट्रिगर करती हैं। उदाहरण के तौर पर, खानपान की कोई चीज, नशीले पदार्थ, दवाईयां आदि। इस तरह की चीजों से दूर रहकर आप अपनी समस्या को कम कर सकते हैं। इसके अलावा, शराब, एस्पिरिन जैसी दवाई और नमक कान में सनसनाहट की समस्या को बढ़ावा दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कान में सीटी बजने जैसे सुनाई देता है? अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय, मिलेगा तुरंत आराम

कान में सनसनाहट से बचने के उपाय (Home Remedies For Tinnitus)

कान में सनसनाहट से भने के लिए आप निम्न उपाय आजमा सकते हैं-

तेज आवाज वाली जगहों से दूर रहें (Stay In Calm Place)

कान में सनसनाहट की समस्या को कम करने के लिए मरीज को चाहिए कि वो ऐसी जगहों में जाने से बचें, जहाँ बहुत शोर होता है या तरह-तरह की आवाजें आती हैं। दरअसल, कान में सनसनाहट से परेशान व्यक्ति जब शोर भरे इलाके में जाता है, तो इससे उसकी परेशानी बढ़ जाती है।

मंद आवाज में सूदिंग म्यूजिक सुनें (Listen Soothing Music)

how to cure tinnitus at home

कान में सनसनाहट की समस्या अक्सर तब गंभीर रूप ले लेती है, जब व्यक्ति शांति प्रिय जगह में बैठता है। लेकिन, कान में सनसनाहट के मरीज के लिए शांत जगह में बैठकर आराम करना काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। सवाल है, ऐसे में आप क्या कर सकते हैं ? विशेषज्ञों की राय, मानें, तो इस स्थिति में मरीज को अकेले में बैठकर मंद आवाज में म्यूजिक या गाने सुनने चाहिए। इससे मरीज का ध्यान भटकता है और परेशानी भी कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: कान में सीटी बजने की समस्या (टिनिटस) के कारण नींद में आती है परेशानी, तो अपनाएं ये टिप्स

कान में सनसनाहट से बचने के लिए रिलैक्स करें (Relax your Body)

Relax your Body

कान में सनसनाहट की समस्या को आप परेशान रहकर ख़त्म नहीं कर सकते हैं और इसकी कोई दवा भी नहीं है, जो इस परेशानी से आपको मुक्ति दिला सके। ऐसे में, आपको खुद को रिलैक्स रखना चाहिए। असल में, कई बार कान में सनसनाहट होने की वजह अतिरिक्त तनाव और परेशानी भी हो सकती है। इन सबसे दूर रहने के लिए रिलैक्स करना जरूरी है। जब आप रिलैक्स करते हैं, तो अपने तनाव का स्तर कम होता है और मन शांत रहता। इस तरह आपके कान में सनसनाहट की परेशानी में भी कमी आती है। रिलैक्स रहने के लिए  आप कई तरह के उपाय आजमा सकते हैं, जैसे 15 मिनट के लिए डीप ब्रीथिंग एक्सरसाइज करें, योग करें, मैडिटेशन भी कर सकते हैं।

कान में सनसनाहट से बचने के लिए पर्याप्त नींद लें (Enough Sleep)

कान में सनसनाहट की परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब आप अच्छी नींद नहीं लेते हैं। यहाँ तक की कई बार नींद की कमी की वजह से कान में सनसनाहट की तकलीफ बढ़ने लगती है। समस्या के बढ़ने से नींद में भी खलल पड़ने लगता है। इस तरह की स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि आप समय पर सोना और अच्छी तथा गहरी नींद लेने को अपनी आदत का हिस्सा बनाएं। ऐसा कैसे कर सकते हैं ? इसके लिए सोते समय अपने घर के माहौल में परिवर्तन कर सकते हैं, जैसे कमरे की बत्ती बंद करना, हल्का-सा म्यूजिक चलाना, फोन को खुद से दूर रखना आदि।

image credit: freepk

Read Next

गर्मी में ठंडी चीजें खाकर भन्ना जाता है स‍िर? डॉक्‍टर से जानें 'ब्रेन फ्रीज' होने पर क्‍या करें

Disclaimer