कान में सीटी बजने की समस्या (टिनिटस) के कारण नींद में आती है परेशानी, तो अपनाएं ये टिप्स

कुछ लोगों को कान में सीटी बजने की वजह से नींद नहीं आती है, ऐसे में कुछ बदलाव कर वह अपनी नींद को बेहतर कर सकते हैं। 

 
Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Mar 29, 2023 19:32 IST
कान में सीटी बजने की समस्या (टिनिटस) के कारण नींद में आती है परेशानी, तो अपनाएं ये टिप्स

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए बेहतर नींद की आवश्यकता होती है। दिन में 6 से 8 घंटे की नींद लेना बेहद जरूरी होता है। इससे आपकी सेहत को कई फायदे मिलते हैं। लेकिन कई बार कुछ लोगों को रात में सोते समय कान में तेज घंटी बजने की आवाज सुनाई देती है। ये आवाज इतनी तेजी होती है कि उनको इस वजह से नींद नहीं आती। दरअसल इस बीमारी को टिनिटस कहा जाता है। इस समस्या में व्यक्ति को कान में सीटी या घंटी बजने की आवाज सुनाई देती है। इसकी वजह से यदि आप नींद नहीं ले पाते हैं तो इसका असर आपकी दिनचर्या पर पड़ता है और आप पूरा दिन थकान महसूस कर सकते हैं। इसलिए रात के समय में बेहतर नींद लेने की सलाह दी जाती है। इस लेख में आपको टिनिटस की समस्या में नींद न आने पर लाइफस्टाइल में किये जाने वाले कुछ बदलावों के बारे में बताया जा रहा है।

कान में सीटी बजने की समस्या में बेहतर नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स - Tips For Better Sleep In Tinnitus In Hindi

एक्सरसाइज की आदत बनाएं

लाइफस्टाइल में एक्सरसाइज और योगा अपनाकर आप कई तरह की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। टिनिटस में सांसों से संबंधित योगा करने से आपको बेहतर नींद में आराम मिलता है। रोजाना सुबह करीब 30 मिनट तक एक्सरसाइज व योगा करने से आपकी सेहत बेहतर होती है और मानसिक रूप से होने वाली कई समस्याएं दूर होती हैं।

इसे भी पढ़ें : रात में दिल की धड़कन बढ़ने या घटने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें इसका इलाज

tips for better sleep in tinnitus

कमरे में रोशनी कम रखें

टिनिटस की समस्या में यदि आपको सोते समय परेशानी हो रही है तो ऐसे में आपको अपने कमरे की रोशनी को कम रखना चाहिए। कमरे में अधिक रोशनी से नींद के सामान्य पैर्टन में बाधा उत्पन्न होती है। जिस कमरे में आप सोते हैं उसमें पर्दे लगाकर सोएं ताकि बाहर की रोशनी कमरे में न आएं।

कैफीन का सेवन को कम करें

अगर आपको टिनिटस की समस्या है तो कम से कम कैफीन का सेवन करना चाहिए। कैफीन आपकी नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है और इसकी वजह से स्ट्रेस भी बढ़ता है। अगर आपको टिनिटस में रात को नींद न आने की समस्या है तो बेहतर नींद लेने के लिए आपको भोजन के बाद चाय या कॉफी के सेवन को कम करना होगा। साथ ही रात को सोने से पहले चाय या कॉफी का सेवन न करें।

कमरे में हल्की आवाज म्यूजिक सुनें

अगर आपको रात को नींद न आने की समस्या है तो ऐसे में आप कमरे में सोने से पहले कम आवाज में मन को शांत करने वाला म्यूजिक लगा सकते हैं। सोने से पहले इस तरह के म्यूजिक सुनने से बेहतर नींद में मदद मिलती है। साथ ही आपका ध्यान कान में बजने वाली सीटी से हट जाता है।

इसे भी पढ़ें : कंप्यूटर पर काम करते हुए थक गई हैं आंखें, तो करें ये 5 एक्सरसाइज

स्लीप पैटर्न बनाएं

टिनिटस की समस्या में आपको नींद न आने की समस्या है तो आप स्लीप पैर्टन को निर्धारित करें। इसके लिए आपको सोने और जागने के एक निश्चित समय निर्धारित करना होगा और उसी पैर्टन को आगे फॉलो करना होगा।

टिनिटस की समस्या का इलाज किया जा सकता है। इस समस्या में आप ज्यादा लंबे समय तक ईयरफोन का यूज करने से बचें। साथ ही ज्यादा तेज संगीत भी न सुनें। अगर आपको समस्या हो तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लें।

Disclaimer