Doctor Verified

जली हुई त्वचा पर टूथपेस्ट लगाना सही है या नहीं? जानें जलने के घरेलू उपायों से जुड़े 5 मिथकों की सच्चाई

जली हुई त्‍वचा के इलाज से जुड़ी कई मिथक हैं, जैसे बर्फ या टूथपेस्‍ट लगाएं, जो त्‍वचा को और नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसका सही इलाज जानना जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
जली हुई त्वचा पर टूथपेस्ट लगाना सही है या नहीं? जानें जलने के घरेलू उपायों से जुड़े 5 मिथकों की सच्चाई


जब त्‍वचा जलती है, तो इस स्थिति में तुरंत सही इलाज की जरूरत होती है। जलन की स्थिति चाहे छोटी हो या गहरी, इसका इलाज सही तरीके से करना जरूरी होता है। जलने के बाद लोग अक्सर घरेलू उपायों की तलाश करते हैं, लेकिन कई बार कुछ मिथक काफी कॉमन हो जाते हैं, जो इस इलाज को गलत दिशा में ले जा सकते हैं। जली हुई त्‍वचा पर कुछ घरेलू इलाजों के बारे में लोगों के बीच कई धारणाएं बन गई हैं, जिनमें से ज्‍यादातर वैज्ञानिक दृष्टि से गलत होती हैं। इन मिथकों को जानना और उनसे बचना बहुत जरूरी है ताकि जलन की स्थिति को बढ़ने से बचाया जा सके और त्‍वचा की जलन जल्दी ठीक हो सके। इस लेख में हम जली हुई त्‍वचा के इलाज से जुड़ी कुछ सामान्य म‍िथकों पर चर्चा करेंगे और इनकी सच्‍चाई को सामने लाएंगे। जलन के इलाज के लिए सही जानकारी और उपाय जानना हर किसी के लिए जरूरी है, ताकि किसी भी प्रकार की जलन के इलाज में कोई भी गलती न हो और त्‍वचा की देखभाल सही तरीके से की जा सके। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

मिथक 1: जली हुई त्‍वचा पर टूथपेस्‍ट लगाना- Applying Toothpaste on Burns

burns-for-home-remedies

सच्‍चाई: जली हुई त्‍वचा पर टूथपेस्‍ट का इस्‍तेमाल करना बहुत गलत है। टूथपेस्‍ट में कुछ ऐसे केम‍िकल्‍स होते हैं, जो जलन को और बढ़ा सकते हैं और त्‍वचा की स्थिति को बिगाड़ सकते हैं। जली हुई त्‍वचा का इलाज करने के ल‍िए टूथपेस्‍ट लगाने से त्‍वचा की नमी चली जाती है और त्‍वचा में जलन और सूजन बढ़ सकती है। इसके बजाय, जलन को कम करने के लिए ताजे पानी में एक साफ कपड़े को भिगोकर उसे जलन वाली जगह पर रखना चाह‍िए।

इसे भी पढ़ें- गर्म प्रेस से जल जाए त्‍वचा, तो राहत के ल‍िए अपनाएं ये 9 घरेलू उपाय 

मिथक 2: जली हुई त्‍वचा पर बर्फ लगाना- Applying Ice on Burns

सच्‍चाई: जलने के इलाज में बर्फ का इस्‍तेमाल करना सही नहीं है। जलन में बर्फ लगाने से त्‍वचा के ब्‍लड फ्लो पर बुरा असर पड़ सकता है और यह जलन को बढ़ा सकता है। इसके बजाय, ठंडे पानी से त्‍वचा को धोना या ठंडे गीले कपड़े से हल्‍का दबाव बनाना ज्‍यादा फायदेमंद है। बर्फ को सीधे जलन वाली त्‍वचा पर नहीं रखना चाह‍िए।

मिथक 3: जली हुई त्‍वचा को ब‍िना इलाज के छोड़ देना- Not Treating Burns

सच्‍चाई: यह एक और गंभीर मिथक है कि जलने के बाद उसे बिना उपचार के छोड़ देना चाहिए। हल्‍की जलन को हल्‍के उपायों से ठीक किया जा सकता है, लेकिन अगर जलन ज्‍यादा हो, तो आपको डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए। गहरी जलन में इन्फेक्‍शन का खतरा होता है और इलाज की जरूरत होती है। जलने के बाद सही इलाज करना जरूरी है ताकि जलन से जुड़ी समस्‍याओं से बचा जा सके।

मिथक 4: जली हुई त्‍वचा पर नारियल तेल लगाना- Applying Coconut Oil on Burns

सच्‍चाई: नारियल तेल कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभों के लिए जाना जाता है, लेकिन त्‍वचा के जलन पर नार‍ियल तेल को सीधे नहीं लगाना चाह‍िए। जब त्‍वचा जलती है, तो तेल की परत त्‍वचा की जलन को और बढ़ा सकती है। जलन में नारियल तेल लगाने से बचें, बजाय इसके, त्‍वचा पर एलोवेरा या हाइड्रेटिंग क्रीम का इस्‍तेमाल करें।

मिथक 5: जलन ठीक करने के ल‍िए घी लगाना- Applying Ghee on Burns

सच्‍चाई: घी का इस्‍तेमाल, त्‍वचा के जलने के इलाज में करना एक पुराना मिथक है। घी को जलन वाली त्‍वचा पर लगाने से त्‍वचा में और ज्‍यादा जलन हो सकती है क्‍योंकि यह त्वचा के पोर्स को बंद कर देता है, जिससे त्वचा को ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो जाता है। घी त्‍वचा की हीलिंग प्रक्रिया को धीमा कर सकता है। जलन पर घी के बजाय ठंडे पानी या हाइड्रेटिंग जेली का इस्‍तेमाल करें।

जली हुई त्‍वचा का इलाज करने में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। ऊपर दिए गए मिथकों और उनकी सच्‍चाई से यह बात साफ है कि जली हुई त्‍वचा का इलाज घरेलू उपायों के साथ न करते हुए डॉक्‍टर से सलाह लेना चाह‍िए।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

सर्दि‍यों में जरूर लें आंवला पानी का भाप, दूर होगी सर्दी-जुकाम और गले में खराश जैसी 8 समस्‍याएं

Disclaimer