High Sex Drive Causes in Hindi: सेक्स करना इंसान की जरूरत है, जो आपके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से अच्छा हो सकता है। सेक्स केवल इंसान की आत्म संतुष्टि के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि कपल के बीच रिश्ते को गहरा और मजबूत बनाने के लिए भी किया जाता है। अगर आपकी सेक्शुअल लाइफ अच्छी चल रही है तो इसका सकारात्मक प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है। लेकिन, आज के समय में कुछ लोगों में सेक्स ड्राइव यानि कामेच्छा की कमी भी देखी जा रही है। इसके पीछे खराब लाइफस्टाइल को जिम्मेदार (Unhealthy Lifestyle Can Cause Low Sex Drive) माना जाता है। लेकिन, कुछ पुरुषों और मलिहाओं में कई बार हाई सेक्स ड्राइव होती है।
अगर आप भी ऐसे ही लोगों में आते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें। देखा जाए तो सेक्स ड्राइव हाई रहना कोई चिंताजनक बात नहीं है। लेकिन, जब यह आपकी शरीर पर नकारात्मक असर डालने लगे तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आइये मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले से जानते हैं सेक्स ड्राइव हाई होने के कुछ कारणों के बारे में। (High Sex Drive ke Karan) -
सेक्स ड्राइव हाई होने के कारण High Sex Drive Causes in Hindi
1. हार्मोनल इंबैलेंस (Hormonal Imbalance Can Cause High Sex Drive in Hindi)
अगर आप हार्मोनल इंबैलेंस की समस्या से जूझ रहे हैं तो संभव है कि इसका असर आपकी सेक्शुअल लाइफ पर भी पड़ सकता है। कई बार जब एस्ट्रोजन या अन्य हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है तो इससे सेक्स करने का मन कर सकता है। ऐसी स्थिति में लिबिडो बढ़ जाता है, जिससे सेक्स ड्राइव भी बढ़ सकती है। हालांकि, हार्मोन घटने पर सेक्स ड्राइव कम भी हो सकती है।
2. कपल के बीच अच्छा रिलेशन (Strong Relation Can Cause High Sex Drive in Hindi)
अगर कपल के बीच रिश्ता मजबूत है और सेक्शुअल लाइफ भी बहुत अच्छी चल रही है तो संभव है कि आपकी सेक्स ड्राइव हाई हो सकती है। दरअसल, जब आप इंटीमेसी या अराउसल तक पहुंचते हैं तो इससे आपका बार-बार सेक्स करने का मन कर सकता है। ऐसी स्थिति में लिबिडो बढ़ा (How to Increase Libidio) हुआ भी रह सकता है। हालांकि, यह कोई ज्यादा चिंता की बात नहीं है।
इसे भी पढ़ें - सेक्स करने का आपके दिमाग पर क्या प्रभाव पड़ता है? डॉक्टर से समझें
3. 20 से 25 की उम्र होना (Young Age Can Lead to High Sex Drive in Hindi)
डॉक्टर के मुताबिक 20 से 25 साल की उम्र काफी फर्टाइल (Which Age is Most Fertile) मानी जाती है। इस उम्र में ज्यादा उम्र वालों की तुलना में सेक्स ड्राइव आमतौर पर हाई ही रहती है। दरअसल, 20 से 25 साल की उम्र में टेस्टेस्टेरॉन हाई होते हैं, जिसका असर आपकी सेक्स ड्राइव पर भी पड़ता है। इसलिए इस उम्र में ऐसा होना सामान्य माना जाता है।
4. एनर्जी लेवल हाई रहना (High Energy Leve Can Cause High Sex Drive in Hindi)
अगर आप पूरी तरह से फिट हैं और एनर्जी लेवल अक्सर हाई रहता है तो इससे सेक्स ड्राइव हाई (High Energy Can Lead to High Sex Drive) हो सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक फीजिकल फिटनेस अच्छी रहने से पुरुषों और महिलाओं दोनों की सेक्स ड्राइव अच्छी रह सकती है। रेगुलर एक्सरसाइज करने से टेस्टेस्टेरॉन बूस्ट होता है, जिससे सेक्शुअल डिजायर भी बढ़ता है।
इसे भी पढ़ें - आपके ब्लड प्रेशर को कैसे प्रभावित करता है सेक्स? डॉक्टर से समझें
5. दवाएं खाने से (Medications Can Cause High Sex Drive in Hindi)
अगर आप ज्यादा दवाएं लेते हैं या सेक्स को लंबे समय तक के लिए बढ़ाने के लिए दवाएं या अन्य ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं तो संभव है कि आपकी सेक्स ड्राइव हाई हो सकती है। कुछ मामलों में ज्यादा शराब पीना या कोकीन का सेवन करना भी सेक्स से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है।