Simple Healthy Recipes For Karwa Thali: करवा चौथ का व्रत हर महिला के लिए बहुत खास होता है। इस व्रत में सुबह 4 बजे सरगी खाने के बाद सीधा रात में ही खाना खा पाते हैं। ऐसे में ज्यादातर घरों में तला-भूना जैसे कि पूरी, कचोड़ी, पकोड़े जैसी चीजें बनती हैं। वहीं दिनभर के उपवास के बाद रात में भारी खाना खाने से तबीयत भी खराब हो सकती है। इसलिए करवा थाली में हमेशा ऐसे पकवानों को शामिल करना चाहिए, जो आपके पाचन के लिए भी नुकसानदायक न हो। अगर आप कंफ्यूज हैं, कि आपको अपनी करवा थाली में किन पकवानों को शामिल करना चाहिए, तो ये 3 हेल्दी रेसिपीज आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। ये रेसिपीज बदलते मौसम में भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती हैं, तो चलिए जानते हैं बनाने की विधि।
करवा थाली में जरूर शामिल करें ये 3 हेल्दी पकवान- Healthy Recipes For Karwa Thali
ड्राई फ्रूट खीर- Dry Fruits Kheer
करवा थाली में मीठा रखना काफी जरूरी होता है। वहीं कुछ लोग तो मीठा खाकर ही व्रत खोलते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग, मालपुआ, रसगुल्ले या हलवे जैसी चीजें ज्यादा रखते हैं। लेकिन इन चीजों के अधिक सेवन से पाचन खराब भी हो सकता है। ऐसे में आप ड्राई फ्रूट्स की खीर तैयार कर सकते हैं। इसमें हेल्दी फैट्स के साथ भरपूर मात्रा में सभी पोषक तत्व होते हैं, जो व्रत के बाद आपको एक्टिव रखने में मदद कर सकते हैं।
खीर के लिए आप मखाने, काजू, बादाम, चिरैंजी, पिस्ता को घी में रोस्ट करके ग्राइंड कर लें। अब कढ़ाई में दूध उबालें और इसमें खजूर का पल्प डालें। आखिर में ड्राई फ्रूट से तैयार किया गया पाउडर खीर में मिलाएं। खीर को 15-20 मिनट तक पकाएं और गरमा गर्म सर्व करें।
इसे भी पढ़े- Karwa Chauth 2022: करवाचौथ की सरगी में खाएं ये 5 चीजें, नहीं महसूस होगी कमजोरी
वेजिटेबल पुलाव- Vegetable Pulao
आपकी तीखे की क्रेविंग के लिए वेजिटेबल पुलाव अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें पर्याप्त सब्जी इस्तेमाल की जाती है, जिससे यह आपके लिए हैवी मील नहीं होगा। इसके लिए टमाटर, पनीर, मटर, आलू, गाजर, शिमला मिर्च को काटकर एक प्लेट में रख लें। अब खड़े मसालों के साथ सब्जियां भूनें और भीगे हुए चावल डालें। दो सीटी में आपके खूशबूदार और स्वादिष्ट पुलाव बनकर तैयार हो जाएगा।
खीरे का रायता- Kheere Ka Raita
अगर आप करवा चौथ में डिनर के लिए तली-भूनी चीजें रख रही हैं, तो ऐसे में खीरे का रायता पाचन के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसे तैयार करने के लिए दही में खीरे को कद्दुकस करके डाला जाता है। इसके बाद काला नमक, धनिया डालकर हींग-जीरे का देसी छौंक डाला जाता है। यह स्वादिष्ट होने के साथ फीलिंग भी होता है। इसे आप करवा थाली में साइड मील के तौर पर शामिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत रखने से पहले और बाद में करें इन टिप्स को फॉलो, नहीं आएगी कमजोरी
इन व्यंजनों को करवा थाली में शामिल किया जा सकता है। ये पाचन को नुकसान नहीं करेंगी, साथ ही इनके सेवन से आप ओवरईटिंग की फीलिंग भी नहीं होगी। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।