Expert

करवाचौथ का व्रत खोलते समय क्या खाएं और क्या नहीं? जानें इसके लिए हेल्दी डाइट टिप्स

करवा चौथ का व्रत खोलते समय आपको अपने खान-पान का खास ध्यान रखने की जरूरी होती है, आइए जानते हैं इस दौरान आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?
  • SHARE
  • FOLLOW
करवाचौथ का व्रत खोलते समय क्या खाएं और क्या नहीं? जानें इसके लिए हेल्दी डाइट टिप्स


Foods To Eat And Avoid When Breaking Karwa Chauth Fast: करवा चौथ एक ऐसा पर्व है, जिसमें सुहागन महिलाएं अपने-अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। इस दिन महिलाएं सुबह से लेकर शाम तक बिना पानी और खाने के रहती हैं और शाम को चंद निकलने के बाद पूजा करने के बाद ही अपना उपवास खोलती हैं। महिलाओं के लिए यह त्योहार काफी खास होता है, जिसमें न सिर्फ वे अपने पति के प्रति प्रेम दिखाती हैं, बल्कि खुद को भी पेंपर करती हैं। लेकिन अक्सर व्रत खोलने के बाद महिलाओं को पाचन से जुड़ी समस्याएं हो जाती है, जिसका कारण है सही तरह से व्रत न खोलना। निर्जला उपवास रखने के बाद आपको व्रत खोलने के दौरान  क्या खाना चाहिए और क्या नहीं इसे लेकर हमने डाइटिशियन गीतांजलि सिंह (M.sc Food and Nutrition) से बातचीत की।

करवा चौथ का व्रत खोलते समय क्या खाना चाहिए?

नारियल पानी या सादा पानी पिएं

व्रत खोलने के दौरान सबसे पहले छोटी-छोटी घूंट लेकर अपनी प्यास कम करने की कोशिश करें और खुद को हाइड्रेट करें। 

फल 

अनार, केला और पपीता जैसे ताजे फलों से अपना व्रत खोलें, क्योंकि ये फूड्स पचाने में आसान होते हैं और आपके शरीर को तुरंत एनर्जी देने में मदद करते हैं। 

हल्का भोजन करें

व्रत खोलने के तुरंत बाद पचने वाले हल्के खाद्य पदार्थों का सेवन करें। आप दूध, चीनी और सेंवई से बना एक मीठा व्यंजन, एनर्जी बढ़ाने के लिए खीर जैसा कुछ हल्का मीठा, दाल या खिचड़ी खा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: करवा चौथ का व्रत खोलने के बाद पिएं ये 5 ड्रिंक्स, मिलेगी एनर्जी और थकावट होगी दूर 

ड्राई फ्रूट्स और सीड्स

आप अपने शरीर के एनर्जी लेवल को बढ़ाने के लिए और हैवी खाने से बचने के लिए बादाम, काजू, खजूर, मिक्स सीड्स जैसे ड्राई फ्रूट्स और सीड्स का सेवन कर सकते हैं। 

दही या छाछ 

पूरा दिन उपवास रखने के बाद अचानक कुछ भी खाने पर आपको एसिड रिफ्लेक्स की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप पाचन को बेहतर रखने और पेट को ठंडा रखने के लिए दही या छाछ का सेवन कर सकती हैं। 

करवा चौथ का व्रत खोलते समय क्या नहीं खाना चाहिए?

भारी, तैलीय और मसालेदार खाना

उपवास खोलने के बाद आपको हैवी, ऑयली और ज्यादा मसालेदार खाना खाने से परहेज करता है, क्योंकि ये फूड्स आप में पाचन से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। 

कैफीन 

व्रत खोलने के बाद कई महिलाएं सबसे पहले चाय या कॉफी जैसी पेय पदार्थों का सेवन करना पसंद करती है। लेकिन इन चीजों को पीने से बचें, क्योंकि ये आपके शरीर में डिहाइड्रेशन और एसिडिटी का कारण बन सकते हैं। 

कच्ची सब्जियां 

उपवास खोलने के बाद, कच्ची सब्जियों का सेवन करने से बचें, क्योंकि ये पचाने में मुश्किल हो सकती हैं। इसलिए आप शुरुआत में पके हुए भोजन को ही खाने की कोशिश करें। 

इसे भी पढ़ें: करवाचौथ पर प्राकृतिक निखार पाने के लिए लगाएं ये 3 उबटन, जानें बनाने की विधि 

प्रोसेस्ड और जंक फूड 

चिप्स, पैकेज्ड स्नैक्स और फास्ट फूड खाली पेट नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है, इसलिए आप इन फूड्स को खाने से बचें और हेल्दी चीजों का सेवन करें। 

करवा चौथ के व्रत के दौरान आप पूरा दिन बिना खाने और पानी के रहते हैं, जिस कारण उपवास खोलने के समय आपको अपने खान-पान का खास ध्यान रखने की जरूरत है। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

कच्चा सलाद खाने के बाद ब्लोटिंग की समस्या क्यों होती है? डॉक्टर से जानें कारण

Disclaimer