करवाचौथ पर प्राकृतिक निखार पाने के लिए लगाएं ये 3 उबटन, जानें बनाने की विधि

Ubtan For Karwa Chauth: अगर आप भी करवा चौथ पर अपने चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाना चाहती हैं, तो ये 3 उबटन आपके लिए असरदार हो सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
करवाचौथ पर प्राकृतिक निखार पाने के लिए लगाएं ये 3 उबटन, जानें बनाने की विधि


Ubtan For Karwa Chauth In Hindi: करवा चौथ आने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में महिलाएं व्रत की तैयारियों के साथ सभी चीजें पहले से तैयार करके रखती हैं। जैसे कि करवा चौथ पर कब क्या पहनना है और ड्रेस के साथ कौन-सी ज्वैलरी स्टाइल करनी है। ऐसे में महिलाएं चेहरे पर निखार लाने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट और ब्यूटी फेशियल का सहारा भी लेती हैं, जिससे चेहरे पर निखार बना रहे। लेकिन हर किसी को कमिकल ब्यूटी ट्रीटमेंट सूट नहीं करते हैं, इसलिए कुछ महिलाएं अपनी स्किन के लिए प्राकृतिक चीजें इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो आप ये 3 होममेड उबटन इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हें प्राकृतिक चीजों से तैयार किया जाता है, जिससे इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा, वहीं इनके इस्तेमाल से आपको प्राकृतिक निखार भी मिलेगा।

karwa chauth

करवा चौथ पर प्राकृतिक निखार पाने के लिए बनाएं ये उबटन- Ubtan For Karwa Chauth Recipe

बेसन और हल्दी का उबटन

एक बाउल में 1 चम्मच बेसन, 2 चम्मच कच्चा दूध, एक चुटकी हल्दी, आधा चम्मच शहद और कॉफी पाउडर लें। सभी चीजों को एक साथ मिलाएं और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए रहने दें। 

बेसन और हल्दी का उबटन चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाने में मदद करेगा। बेसन में मौजूद बारीक कण त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद करेंगे। वहीं हल्दी चेहरे के डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद कर सकती है। कच्चे दूध और शहद से त्वचा की ड्राईनेस से भी राहत मिल सकती है। 

इसे भी पढ़े- करवाचौथ पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लगाएं इन 5 फलों के छिलकों का फेस पैक, जानें तरीका

बादाम का उबटन

बादाम का उबटन बनाने के लिए बाउल में 1 चम्मच बादाम का पाउडर लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच ओट्स मिलाएं। सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब दो मिनट चेहरे की मसाज करें और सादे पानी से चेहरा धो लें। आपको अपनी स्किन में पहले से फर्क नजर आने लगेगा। 

बादाम में मौजूद हाइड्रेटिंग गुण स्किन की ड्राईनेस दूर करने में मदद करेंगे। दही और शहद डल स्किन की समस्या दूर करने में मदद करेंगे। वहीं ओट्स में मौजूद बारीक कण स्किन की गहराई से सफाई करने में मदद करेंगे। 

चंदन का उबटन

बाउल में 1 चम्मच चंदन और 1 चम्मच गुलाब के फूल का पाउडर लें। अब इसमें कुछ बूंद बादाम तेल, आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच मलाई लें। पेस्ट बनाने के लिए गुलाब गल का इस्तेमाल करें। चेहरे पर 15 मिनट के लिए उबटन लगाएं और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करते हुए चेहरा धो लें।

चंदन के इस्तेमाल से चेहरे पर प्राकृतिक निखार आएगा और बादाम तेल स्किन में ग्लो लाने में मदद करेगा। मलाई से डार्क स्पॉट्स कम होने में मदद मिलेगी और स्किन में सॉफ्टनेस भी आएगी।

इसे भी पढ़े- करवाचौथ 2022 स्पेशल: करवा चौथ पर हल्‍के मेकअप से अपने चेहरे को दें चांद सा निखार

इस तरह से आप घर पर ही उबटन तैयार करके करवा चौथ पर प्राकृतिक निखार पा सकते हैं। अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई समस्या है, तो अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर ही इन उबटन का इस्तेमाल करें।

 

Read Next

होंठों का कालापन दूर करने के लिए इन 5 तरीकों से लगाएं मलाई, होंठ बनेंगे मुलायम और गुलाबी

Disclaimer