तोरई की सब्जी खाने से दूर होती हैं सेहत से जुड़ी ये 7 समस्याएं, जानें क्यों खास है ये सब्जी

ताेरई की सब्जी स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक हाेती है। यह पेट के राेगाें काे दूर करता है। जानें किन समस्याओं में ताेरी फायदेमंद है-
  • SHARE
  • FOLLOW
तोरई की सब्जी खाने से दूर होती हैं सेहत से जुड़ी ये 7 समस्याएं, जानें क्यों खास है ये सब्जी


ताेरई की सब्जी खाने से कौन-कौन से लाभ मिलते हैं? ताेरई के बारे में आप सभी अच्छी तरह से परिचित हाेंगे। वैसे ताे इसका स्वाद हर किसी काे पसंद नहीं आता है, लेकिन यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हाेता है। ताेरई स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हाेती है, इसलिए अकसर ही लाेग इसकी सब्जी खाते रहते हैं। ताेरई का इस्तेमाल पाचन तंत्र काे बेहतर बनाने, पित्त और कफ काे शांत करने के लिए किया जा सकता है। ताेरई पेट काे साफ करने, भूख बढ़ाने और हृदय के लिए काफी फायदेमंद हाेता है। इतना ही नहीं ताेरई की सब्जी बवासीर में भी उपयाेगी हाेती है, इसके सेवन से कब्ज की समस्या ठीक हाेती है। ताेरई का वानस्पतिक नाम लूफा ऐकटेंगुला है। साथ ही इसे देश के अलग-अलग राज्याें में अलग-अलग नामाें से भी जाना जाता है। इसे ताेरी, ताेरई और तुरई कहा जाता है। 

ताेरई में मौजूद पाेषक तत्व 

  • साेडियम 
  • पाेटैशियम
  • डाइटरी फाइबर
  • प्राेटीन
  • विटामिन सी
  • आयरन
  • विटामिन बी6
  • मैग्नीशियम

इसे भी पढ़ें - शरीर में खून बढ़ाने के लिए पिएं आयरन से भरपूर ये 5 ड्रिंक्स, दूर रहेगी एनीमिया और कमजोरी की समस्या

ताेरई की सब्जी खाने के लाभ (Turai ki Sbji ke Fayde)

ताेरई कई पाेषक तत्वाें से भरपूर हाेता है, इसलिए इसे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है। अगर आप ताेरई की सब्जी काे अपनी डाइट में शामिल करेंगे, ताे कई स्वास्थ्य समस्याओं काे दूर कर सकते हैं। यह बेहद फायदेमंद हाेती है। 

1. डायबिटीज राेगियाें के लिए उपयाेगी

ताेरई या ताेरी की सब्जी काे डायबिटीज राेगियाें के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। ताेरई की सब्जी इंसुलिन काे नियंत्रित करती है, जिससे खून में शुगर लेवल कंट्राेल में रहता है। दरअसल, ताेरई में पेप्टाइड और एल्कलॉइड हाेते हैं, जाे मेटाबॉलिज्म काे दुरुस्त बनाते हैं। ताेरई की सब्जी खाने से ब्लड में शुगर लेवल कंट्राेल में रहता है।

anemia

2. एनीमिया काे दूर करने के लिए ताेरई की सब्जी

शरीर में आयरन की कमी हाेने पर एनीमिया की समस्या हाेती है। अधिकतर महिलाएं एनीमिया की समस्या से जूझती हैं यानी महिलाओं में खून की कमी देखने काे मिलती है। इस स्थिति में महिलाओं के खून में हीमाेग्लाेबिन कम हाे जाता है। दरअसल, आयरन शरीर में रेड ब्लड सेल्स बनाने का कार्य करता है, इसकी कमी से शरीर में आरबीसी बनने में रुकावट पैदा हाेती है। इसलिए एनीमिया की स्थिति में आपकाे अपनी डाइट में ताेरी की सब्जी काे जरूर शामिल करना चाहिए। इसमें मौजूद विटामिन एनीमिया काे दूर करने में मदद करता है। एनीमिया से बचने के लिए विटामिन बी12 बहुत जरूरी हाेता है और ताेरी में भरपूर मात्रा में विटामिन बी12 पाया जाता है। इसलिए यह एनीमिया की समस्या काे दूर करता है।

3. कब्ज की समस्या दूर करे ताेरी की सब्जी

ताेरई या ताेरी हरी सब्जियाें में शामिल हाेती है। इसलिए इसे स्वास्थ्य और पेट के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। कब्ज की समस्या काे दूर करने के लिए भी ताेरई की सब्जी का सेवन किया जा सकता है। इसमें मौजूद डाइटरी फाइबर कब्ज की समस्या से निजात दिलाता है। दरअसल, फाइबर पेट काे साफ करने में मददगार हाेता है, जिससे कब्ज की समस्या नहीं हाेती और पेट लगातार साफ हाेता रहता है।

4. त्वचा की समस्याएं दूर करे ताेरी की सब्जी

अगर आपके चेहरे पर कील-मुहांसे हैं, ताे आपकाे ताेरी की सब्जी का सेवन जरूर करना चाहिए। ताेरई की सब्जी खाने से शरीर की गंदगी आसानी से निकल जाती है, जाे त्वचा पर हाेने वाले दाने, मुहांसाें और बेजान त्वचा की समस्याओं काे दूर करता है। सप्ताह में दाे बार ताेरई की सब्जी का सेवन करने से पेट साफ रहता है, त्वचा की समस्याएं भी दूर हाेती है। त्वचा काे चमकदार बनाने के लिए इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

5. कमजाेर इम्यूनिटी वालाें के लिए लाभकारी

स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ने के लिए शरीर की राेग प्रतिराेधक क्षमता काे मजबूत हाेना बहुत जरूरी हाेता है। अगर आप बार-बार बीमार पड़ जाते हैं, ताे इसका मतलब है कि आपकी इम्यूनिटी कमजाेर है। इसलिए आपकाे अपनी डाइट में ताेरी की सब्जी काे जरूर शामिल करना चाहिए। ताेरई में विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम, थियामिन, जिंग और रिबाेफ्लेविन हाेता है, ये तत्व इम्यूनिटी काे मजबूत बनाते हैं इतना ही नहीं ताेरई की सब्जी खाने से त्वचा की सूजन या इंफ्लामेशन काे भी कम करने में मदद मिलती है।

6. माेटापा कम करने में फायदेमंद

आजकल के खराब लाइफस्टाइल की वजह से हर दूसरा व्यक्ति माेटापे की समस्या से जूझ रहता है। अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं, ताे इसके लिए ताेरी की सब्जी काे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। ताेरी वेट लॉस में फायदेमंद हाेती है। दरअसल, इसमें कैलाेरी कम हाेती है और फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है। फाइबर पेट काे लंबे समय तक भरा हुआ रखती है, जिससे भूख कम लगती है। ताेरी कैलाेरी काे भी नहीं बढ़ाती है और माेटापे काे कम करने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें - इन 5 स्थितियों में नुकसानदायक हो सकते हैं अचार और इडली-डोसा जैसे फर्मेंटेड फूड्स, जानें नुकसान

7. सिरदर्द से राहत दिलाए ताेरी की सब्जी

सिरदर्द की समस्या से राहत दिलाने में भी ताेरई की सब्जी बेहद फायदेमंद हाेती है। ताेरई की सब्जी में एंटी इंफ्लामेटरी और एनाल्जेसिक गुण हाेते हैं, जाे सिरदर्द की समस्या से राहत दिलाते हैं। ताेरई में मौजूद ये दाेनाें गुण सिरदर्द काे कम करने और राहत दिलाने में बेहद मददगार हाेते हैं। सिरदर्द की समस्या काे दूर करने के लिए इसके सेवन जरूर करें।

सेहत के लिए क्याें खास है ताेरई की सब्जी

ताेरई की सब्जी में डाइटरी फाइबर और पानी बहुत अधिक मात्रा में हाेता है। फाइबर पेट से जुड़े सभी राेगाें काे दूर करने में मदद करता है और पानी शरीर काे हाइड्रेट रखता है। यह आजकल की सामान्य समस्या कब्ज और डिहाइड्रेशन काे दूर करने में सहायक हाेता है।  

ताेरई की सब्जी बनाने का तरीका

ताेरई की सब्जी बनाना बेहद आसाना है। इसे बनाने के लिए आपकाे मिर्च, धनिया पाउडर, घी, हींग, जीरा, अदरक, लहसुन नमक, प्याज, टमाटर, हल्दी और कटी हुई ताेरी की जरूरत हाेगी।

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले ताेरी काे बारीक-बारीक टुकड़ाें में काट लें। 
  • अब कड़ाही में घी गर्म करें इसमें हींग और जीरा डालें।
  • जब जीरा चटकने लगे, ताे इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट डाल दें।
  • इसके बाद इसमें प्याज और टमाटर डालकर पका लें।
  • इसके बाद इसमें मिर्च, धनिया पाउडर डालें और धीमी आंच पर पकाएं।
  • इसमें सब्जी कटी हुई ताेरी काट लें।
  • अब इसे ढक दें और पकाएं। पकने के बाद हरे धनिया से गार्निशिंग करें।

आप भी ताेरी के लाभाें काे पाने के लिए इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। ताेरी पाेषक तत्वाें से भरपूर हाेता है। आयुर्वेद के अनुसार अगर आपकी वात्त प्रकृति है, ताे आप डॉक्टर की सलाह पर ही ताेरई की सब्जी का सेवन करें। क्याेंकि कुछ मामलाें में इसमें वात राेग बढ़ सकता है। लेकिन कफ और पित्त दाेष काे शांत करने में ताेरई की सब्जी बेहद फायदेमंद है।

Read Next

क्या डायबिटीज में सीताफल (शरीफा) खा सकते हैं? Rujuta Diwekar से जानें सीताफल से जुड़े मिथक और सच्चाई

Disclaimer