Expert

बीपी और मोटापे समेत कई बीमारियां दूर करती है 'पहाड़ी लौकी', जानें इसे डाइट में शामिल करने के फायदे

लौकी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। इससे बीपी और मोटापे सहित कई तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आगे जानते हैं पहाड़ी लौकी सेहत के लिए किस तरह से फायदेमंद हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बीपी और मोटापे समेत कई बीमारियां दूर करती है 'पहाड़ी लौकी', जानें इसे डाइट में शामिल करने के फायदे


Benefits Of Eating Pahari Lauki In Hindi: सेहतमंद रहने के लिए एक्सपर्ट हरी सब्जियां खाने की सलाह दी जाती है। यह पौष्टिकता से भरपूर होती है। साथ ही, पहाड़ों में उगने वाली सब्जियों में फर्टीलाइजर और कैमिकल्स का उपयोग कम किया जाता है। ऐसे में इस क्षेत्र में उगने वाली सब्जिया सेहत के लिए फायदेमंद होती है। पहाड़ी इलाकों में उगने वाली सब्जियों में पहाड़ी लौकी एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। लौकी की तासीर ठंडी होती है इसलिए इसे गर्मियों में खाया जाता है। आयुर्वेद में लौकी के सेवन के कई स्वास्थ्य लाभ बताए गये हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाने वाली लौकी में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स अधिक मात्रा में होते हैं, जो आपको मोटापे, हाई बीपी और डायबिटीज जैसे रोगों से दूर रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा, लौकी को पचाना भी बेहद आसान होता है, यही कारण है कि बीमार होने पर मरीज को लौकी खाने की सलाह दी जाती है। इस लेख में एंसेट्रिक्स डाइट क्लीनिक की डाइटिशियन शिवाली गुप्ता से जानते हैं कि पहाड़ी लौकी सेहत के लिए किस तरह से फायदेमंद (Benefits Of Eating Pahari Lauki) हो सकती है। 

पहाड़ी लौकी खाने के फायदे - Benefits Of Eating Pahari Lauki In Hindi 

वजन कम करने में सहायक

जो लोग मोटापे और अधिक वजन (Control Weight Gain) से परेशान हैं, उनको अपनी डाइट में पहाड़ी लौकी को शामिल करना चाहिए। इसमें कैलोरी कम मात्रा में होती है और फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है। यह पेट को लंबे समय तक भरा रखने में मदद करती है। इससे आपको बार-बार भूख नहीं लगती है। जिससे आप बार-बार खाने से बच जाते हैं। वजन कम करने वाले लौकी को उबाल कर खा सकते हैं। 

pahari Lauki benefits in hindi

पाचन तंत्र को मजबूत बनाएं

पहाड़ी लौकी में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करती है। यह कब्ज की समस्या को दूर करने में सहायक होती है और आंतों की क्रियाशीलता (Bowel Movement) को सुचारू बनाए रखती है। पहाड़ी लौकी का नियमित सेवन करने से पेट से जुड़ी कई समस्याओं में आराम मिलता है। 

इम्यूनिटी को बढ़ाएं 

पहाड़ी लौकी में मौजूद फाइबर, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, जिंक, मैग्निशियम, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह सभी पोषक तत्व आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद (Boost Your Immunity) करते हैं। इससे आपको बार-बार बीमार होने का जोखिम कम होता है। 

डायबिटीज की समस्या को दूर करें 

आयुर्वेद में लौकी का जूस डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद बताया गया है। लौकी का जूस ग्लाइसेमिक इंडेक्स में कम होता है, जिसका मतलब है कि इसे पीने से ब्लड शुगर का स्तर तेजी से नहीं बढ़ता। यह धीरे-धीरे शुगर को रिलीज करता है, जिससे इंसुलिन की जरूरत कम होती है। डायबिटीज के मरीजों के लिए यह एक सुरक्षित और प्राकृतिक विकल्प है, जो ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद (Control Blood Sugar Level) करता है।

ब्लड प्रेशर को करें नियंत्रित 

इसमें पोटेशियम की प्रचुर मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करती है। लौकी शरीर में सोडियम के स्तर को संतुलित करती है, जिससे ब्लड प्रेशर कम होता है। साथ ही, लौकी में फाइबर अधिक और कैलोरी कम होती है, जिससे वजन नियंत्रित रहता है, जो ब्लड प्रेशर (manage blood pressure) को सामान्य बनाए रखने में सहायक है।

इसे भी पढ़ें: खाली पेट जरूर पिएं लौकी का जूस, सेहत को मिलेंगे ये 4 जबरदस्त फायदे

पहाड़ी लौकी सेहतमंद होने के साथ ही स्वादिष्ट भी होती है। इसमें 90 प्रतिशत पानी होता है, जो आपके शरीर को हाइड्रेट रखता है। साथ ही, यह शरीर के तापमान को भी नियंत्रित रखता है। गर्मियोंं में आप लौकी को सब्जी या जूस के रूप में शामिल कर सकते हैं। इससे आपको कई फायदे मिलते हैं। यदि आपको कोई समस्या है तो ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद ही पहाड़ी लौकी को डाइट में शामिल करें। 

Read Next

त्वचा और बालों के लिए वरदान हैं ये 5 फूड्स, डाइट में जरूर करें शामिल

Disclaimer