Doctor Verified

औषधीय गुणों से भरपूर हैं आंवला के पत्ते, इन्हें खाली पेट चबाने से मिलते हैं ढेरों फायदे

आंवला के पत्ते चबाने से पाचन बेहतर होता है, इम्‍यूनिटी बढ़ती है और मुंह की बदबू दूर होती है। यह वजन घटाने में भी मदद करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
औषधीय गुणों से भरपूर हैं आंवला के पत्ते, इन्हें खाली पेट चबाने से मिलते हैं ढेरों फायदे

आंवला को अक्सर बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन इसके पत्तों में भी कई औषधीय गुण होते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आयुर्वेद में आंवला के पत्तों को शरीर के लिए प्राकृतिक टॉनिक माना गया है, जो न सिर्फ अंदरूनी सेहत को सुधारते हैं बल्कि कई बीमारियों से भी बचाव करते हैं। खासकर, सुबह खाली पेट इनका सेवन करने से शरीर को ज्‍यादा लाभ मिलता है। यह सिर्फ पोषक तत्वों से भरपूर ही नहीं होता, बल्कि शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में भी मदद करता है। अगर आप बार-बार पेट से जुड़ी समस्याओं, कमजोरी, थकान या अनियमित ब्लड शुगर से परेशान रहते हैं, तो आंवला के पत्तों को अपनी डाइट में शामिल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इनके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे जोड़ों का दर्द और गठिया जैसी समस्याओं में राहत मिलती है। इसके अलावा, यह लिवर को डिटॉक्स करने, मेटाबॉलिज्म सुधारने और वजन घटाने में भी मददगार साबित होता है। अगर आप प्राकृतिक तरीकों से सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो आंवला के पत्तों का सेवन आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस लेख में जानेंगे आंवला के पत्तों के फायदे और सेवन का तरीका। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

आंवला के पत्तों के पोषक तत्व- Nutrients in Amla Leaves

आंवला के पत्तों में मौजूद पोषक तत्व इसे एक शक्तिशाली हर्बल औषधि बनाते हैं-

  • आंवला के पत्तों में मौजूद विटामिन-सी, इम्यूनिटी मजबूत करने में मदद करता है।
  • फाइबर, पाचन को दुरुस्त करता है और कब्ज की समस्‍या से राहत देता है।
  • टैनिन और एंटीऑक्सीडेंट, त्वचा और बालों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होते हैं।
  • आयरन और कैल्शियम, हड्डियों और खून की कमी को दूर करने में मदद करते हैं।
  • एंटी-बैक्टीरियल गुण, इंफेक्‍शन से बचाने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें- आंवला जूस पीने से महिलाओं की सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें एक्सपर्ट से

आंवला के पत्तों के सेवन का सही तरीका- How to Consume Amla Leaves

  • सुबह खाली पेट 4-5 आंवला के पत्ते अच्छी तरह धोकर चबाएं।
  • इन्हें पाउडर या जूस के रूप में भी लिया जा सकता है।
  • बेहतर परिणाम के लिए कम से कम एक महीने तक इसका सेवन करें।

खाली पेट आंवला के पत्ते चबाने के फायदे- Benefits of Chewing Amla Leaves on an Empty Stomach

amla-leaves-benefits

1. पाचन तंत्र बेहतर बनेगा

अगर आप रोज सुबह खाली पेट आंवला के पत्ते चबाते हैं, तो यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है। इसमें मौजूद फाइबर, पेट को साफ रखने और कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है। यह एसिडिटी को कम करने और गैस्ट्रिक समस्याओं से राहत दिलाने में फायदेमंद है।

2. इम्यूनिटी मजबूत होगी

आंवला के पत्तों में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। यह सर्दी-खांसी, फ्लू और अन्य इंफेक्‍शन से बचाने में मदद करता है। जिन लोगों को बार-बार बीमारियां होती हैं, उन्हें नियमित रूप से आंवला के पत्तों का सेवन करना चाहिए।

3. डायबिटीज कंट्रोल होगी

आंवला के पत्ते ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं। यह पाचन को धीमा करके ग्लूकोज लेवल को स्थिर बनाए रखने में मदद करता है। डायबिटीज के मरीज अगर इन्हें खाली पेट चबाएं, तो यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

4. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है

आंवला के पत्तों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखते हैं। यह त्वचा को टॉक्सिन्स से बचाकर झुर्रियां और दाग-धब्बे कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है, जिससे बाल झड़ने की समस्या कम होती है और नए बाल उगने में मदद मिलती है।

5. हार्ट की सेहत अच्‍छी रहेगी

अगर आप हार्ट की सेहत को दुरुस्त रखना चाहते हैं, तो आंवला के पत्तों का सेवन फायदेमंद हो सकता है। यह बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।

आंवला के पत्ते प्राकृतिक औषधि की तरह काम करते हैं और कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मदद करते हैं। इन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप पाचन, इम्यूनिटी, त्वचा, बालों और हार्ट की सेहत का ख्याल रख सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: amazon.com

Read Next

क्या रोज रागी की रोटी खा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer