Expert

खून की कमी होने पर अपनाएं ये 4 आसान उपाय, तेजी से बढ़ेगा आयरन अब्जॉर्प्शन

Kitchen Hacks to Improve Iron Absorption: आयरन युक्त आहार का सेवन करने के बाद भी शरीर में खून की कमी है, तो इसके लिए आयरन अब्जॉर्प्शन को बढ़ाने के तरीकों को अपनाना चाहिए।  
  • SHARE
  • FOLLOW
खून की कमी होने पर अपनाएं ये 4 आसान उपाय, तेजी से बढ़ेगा आयरन अब्जॉर्प्शन


Kitchen Hacks to Improve Iron Absorption: आयरन एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। आयरन की मदद से हीमोग्लोबिन बनता है, जो लाल रक्त कोशिकाओं में होता है। आयरन शरीर को एनर्जी देने, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने और शारीरिक विकास में मदद करता है। आयरन की कमी होने से शरीर में खून की कमी हो सकती है, जिसकी वजह से एनीमिया जैसी घातक बीमारी हो सकती है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 तक भारत में 15 से 18 साल के 61 प्रतिशत से ज्यादा किशोर बच्चे और  60.3 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं में खून की कमी अर्थात एनीमिया से ग्रसित हैं। 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो अगर गर्भवती महिला एनीमिया से ग्रसित है, तो गर्भ में पलने वाला शिशु भी एनीमिक हो जाता है और उसकी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। कई बार लोग आयरन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने के बावजूद शरीर में खून की कमी कि शिकायत करते हैं। इन दिनों अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आयरन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने के साथ-साथ उन तरीकों पर भी ध्यान दें, जो शरीर में आयरन का अब्जॉर्प्शन भी बढ़ाए। दिल्ली की गट व हार्मोन हेल्थ कोच मनप्रीत कालरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और इस बात की जानकारी दी है कि कैसे आयरन अब्जॉर्प्शन को बढ़ाया जा सकता है। आज इस लेख में इसी के बारे में बात करने वाले हैं।

Iron Deficiency: How To Maximise Iron Absorption Through Foods And What To  Avoid | OnlyMyHealth

आयरन अब्जॉर्प्शन बढ़ाने के लिए उपाय - Kitchen Hacks to Improve Iron Absorption in Hindi

गट व हार्मोन हेल्थ कोच मनप्रीत कालरा की मानें तो आयरन अब्जॉर्प्शन बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको आसान से किचन हैक्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में।

1. आयरन युक्त खाद्य पदार्थों को विटामिन सी के साथ मिलाएं

खून की कमी को पूरा करने और आयरन अब्जॉर्प्शन बढ़ाने के लिए आयरन युक्त खाद्य पदार्थों को विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों के साथ मिलाएं। एक्सपर्ट की मानें, तो आयरन को जब विटामिन सी के साथ मिलाया जाता है, तो इससे शरीर को आयरन अवशोषित करने में मदद मिलती है। इसके लिए आप  फोर्टिफाइड अनाज के ऊपर स्ट्रॉबेरी या संतरे जैसी चीजों को मिलाकर खा सकते हैं। आप चाहें तो चुकंदर और अनार के सलाद या शेक में 1 से 2 स्लाइड संतरे के डाल सकते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dt Manpreet Kalra | Hormone and Gut Health Coach | (@dietitian_manpreet)

2. कच्चे लोहे के बर्तन में खाना पकाएं

खाने में आयरन की मात्रा को बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है, लोहे के बर्तनों में खाना पकाकर खाया जाए। कोशिश करें कि जहां तक संभव हो किचन में सब्जी पकाने वाली कढ़ाई लोहे हो। इसके अलावा आप चाय या दूध उबालने वाला बर्तन और रोटी पकाने वाला तवा भी लोहे का इस्तेमाल कर सकते हैं। मनप्रीत कालरा के अनुसार, लोहे के बर्तनों में खाना पकाने से लोहा खाने में शामिल हो जाता है और जब आप इस खाने को खाते हैं, तो आपको अधिक आयरन मिलेगा। 

3. भोजन के साथ चाय और कॉफी से बचें

शरीर में खून की कमी को पूरा करने और आयरन अब्जॉर्प्शन बढ़ाने के लिए खाने के साथ चाय व कॉफी का सेवन करने से बचें। एक्सपर्ट के अनुसार, खाने के साथ चाय या कॉफी का सेवन किया जाए, तो इसकी वजह से आयरन अब्जॉर्प्शन कम हो जाता है। जो लोग चाय और कॉफी के साथ परांठे या पोहा खाना पसंद करते हैं, उन्हें भी इससे बचना चाहिए। आप खाने के 45 मिनट से 1 घंटे बाद चाय या कॉफी का सेवन कर सकते हैं।

4. फर्मेंटेड फूड का सेवन करें

फर्मेंटेड फूड का सेवन करने से भी आयरन अब्जॉर्प्शन बढ़ाने में मदद मिलती है। फर्मेंटेड फूड वो होता है जिसे खमीरी प्रक्रिया (फर्मेंटेशन प्रोसेस) के तहत तैयार किया जाता है। फर्मेंटेड फूड में पर्याप्त मात्रा में हेल्दी बैक्टीरिया और कार्ब्स पाए जाते हैं, जो शरीर में आयरन की मात्रा को बढ़ाते हैं।

उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़ने के बाद आप खाने को संतुलित करेंगे और शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए ऊपर बताए गए उपायों को अपनाएंगे।

All Image Credit: Freepik.com

Read Next

बीपी और मोटापे समेत कई बीमारियां दूर करती है 'पहाड़ी लौकी', जानें इसे डाइट में शामिल करने के फायदे

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version