Expert

आयरन की कमी को दूर करने के लिए खाएं डार्क चॉकलेट, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

शरीर में खून की कमी से आपको आयरन की कमी हो सकती है। इस लेख में जानते हैं कि आयरन की कमी को दूर करने में डार्क चॉकलेट किस तरह से फायदेमंद हो सकती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
आयरन की कमी को दूर करने के लिए खाएं डार्क चॉकलेट, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे


Dark Chocolate Benefits In Iron Deficiency In Hindi: शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषण की आवश्यकता होती है। यह पोषण विटामिन और मिनरल्स से मिलते हैं। इसमें आयरन की मुख्य भूमिका होती है। यह शरीर के हीमोग्लोबिन के निर्माण में मदद करता है और ऑक्सीजन को शरीर के विभिन्न अंगों तक पहुंचाने में सहायक होता है। जब शरीर में आयरन की कमी होती है, तो इससे एनीमिया (Anemia) जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जिससे कमजोरी, थकान, सिरदर्द और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई हो सकती है। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को आयरन की कमी होने की संभावना अधिक होती है। आयरन की कमी को दूर करने के लिए डाइट में बदलाव कर सकते हैं। साथ ही, डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं। इस लेख में डाइटिशियन शिवाली गुप्ता से जानते हैं कि आयरन की कमी को दूर करने के लिए डॉर्क चॉकलेट के क्या फायदे होते हैं?

डार्क चॉकलेट और आयरन की भरपूर मात्रा

डार्क चॉकलेट में आयरन की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार करीब 100 ग्राम डार्क चॉकलेट (70-85% कोको) में लगभग 11.9 मिलीग्राम आयरन पाया जाता है, जो इसे आयरन की कमी को पूरा करने के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है।

dark-chocolate-benefits-in-iron-deficiency-in

आयरन की कमी में डार्क चॉकलेट के फायदे - Dark Chocolate Benefits In Iron Deficiency In Hindi

आयरन स्तर को बढ़ाने में सहायक

डार्क चॉकलेट आयरन का एक बेहतरीन सोर्स मानी जाती है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने में मदद करती है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभदायक है, जो आयरन की कमी या एनीमिया से पीड़ित हैं।

एनर्जी को बढ़ाएं

आयरन की कमी से शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होती है। डार्क चॉकलेट में पाए जाने वाले आयरन और अन्य पोषक तत्व शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं और थकान को दूर करने में मदद करते हैं।

मूड को बेहतर बनाता है

आयरन की कमी से शरीर में सुस्ती और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। डार्क चॉकलेट में मौजूद थियोब्रोमाइन और सेरोटोनिन हार्मोन मूड को बेहतर बनाने और तनाव को कम करने में सहायक होते हैं।

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर

डार्क चॉकलेट में फ्लेवोनॉयड्स और पॉलीफेनॉल्स जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और सेल्स को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं।

हृदय स्वास्थ्य में सुधार

डार्क चॉकलेट हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स रक्त संचार को बेहतर बनाते हैं और हृदय रोगों के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं।

डार्क चॉकलेट का सेवन कैसे करें? - How To Eat Dark Choclate in Hindi

  • आप सुबह के नाश्ते में डार्क चॉकलेट को ओट्स, स्मूदी या नट्स के साथ मिला सकते हैं।
  • दोपहर में हल्की भूख लगने पर डार्क चॉकलेट खाना फायदेमंद होता है।
  • इसे हेल्दी डेसर्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे कि डार्क चॉकलेट ड्रिंक्स या डार्क चॉकलेट कवर नट्स।

इसे भी पढ़ें: सुबह ब्रेकफास्ट में चॉकलेट खाने से सेहत को मिलेंगे कई लाभ

डार्क चॉकलेट न केवल स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि यह आयरन की कमी को दूर करने और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में भी सहायक होती है। इसका नियमित और संतुलित सेवन शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने, ऊर्जा प्रदान करने, मूड सुधारने और हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। यदि आप आयरन की कमी से जूझ रहे हैं, तो अपनी डाइट में डार्क चॉकलेट को शामिल करके इसके बेहतरीन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Read Next

निमोनिया होने पर डाइट में शाम‍िल करें ये 5 ड्रिंक्स, जल्‍दी होगी र‍िकवरी

Disclaimer