Hashimoto Thyroid in Hindi: हाशिमोटो एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। यह रोग थायराइड ग्रंथि को प्रभावित करता है। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी इस बीमारी से जूझ (Arjun Kapoor Battles Hashimoto’s Disease) रहे हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया। इस बीमारी की वजह से उन्हें फिजिकल स्ट्रेस और वेट गेन (Weight Gain in Hindi) की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। यह रोग ऊतकों पर हमला करता है। इसकी वजह से हार्मोन के उत्पादन में गिरावट आ सकती है।
आपको बता दें कि थायराइड एक तितली के आकार की ग्रंथि है, जो गर्दन पर होती है। यह ग्रंथि थायराइड हार्मोन का उत्पादन करती है। साथ ही, कई कार्यों के लिए जिम्मेदार होती है। इस बीमारी में प्रतिरक्षा प्रणाली, स्वस्थ ऊतकों पर हमला करती है। आइए, फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया के जनरल फिजिशियन डॉ. रमन कुमार से जानते हैं हाशिमोटो थायराइड इसके लक्षण और कारण-
हाशिमोटो थायराइड के लक्षण- Hashimoto Thyroid Disease Symptoms in Hindi
हाशिमोटो थायराइड बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती है। शुरुआत में इस बीमारी के कोई संकेत या लक्षण महसूस नहीं होते हैं। हालांकि, जब समस्या बढ़ती है तो कुछ लक्षणों का अनुभव हो सकता है।
- थकान और कमजोरी
- त्वचा का ड्राई होना
- कब्ज की समस्या
- मांसपेशियों में कमजोरी
- जोड़ों में दर्द होना
- जोड़ों में अकड़न
- अनियमित पीरियड्स
- तनाव या डिप्रेशन
- चेहरे पर सूजन
- याद्दाश्त कमजोर होना
- एकाग्रता में कमी
- हेयर फॉल की समस्या
इसे भी पढ़ें- थायराइड रोगियों को क्यों रहता है 'हाशिमोटो' रोग का खतरा? जानें इस बीमारी का कारण, लक्षण और बचाव के उपाय
हाशिमोटो थायराइड के कारण- Hashimoto Thyroid Disease Causes in Hindi
हाशिमोटो थायराइड एक ऑटोइम्यून विकार (Autoimmune Disorder) है। दरअसल, हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर में एंटीबॉडी बनाता है, ये शरीर में बैक्टीरिया और वायरस पर हमला करती है, ताकि व्यक्ति बीमार न पड़े। लेकिन, जब प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ कोशिकाओं को ही नुकसान पहुंचाने लगती है, तो इस स्थिति को ऑटोइम्यून डिसऑर्डर कहा जाता है। जब प्रतिरक्षा प्रणाली थायराइड ग्रंथि पर हमला करती है, तो इससे हाशिमोटो थायराइड होता है। इस स्थिति में थायराइड ग्रंथि में सूजन आ जाती है। हाशिमोटो थायराइड की स्थिति में थायराइड ग्रंथि पर्याप्त मात्रा में थायराइड हार्मोन नहीं बना पाती है। वैसे तो यह रोग किसी को भी हो सकता है। लेकिन महिलाओं में यह ज्यादा देखने को मिलता है। यह स्थिति हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) का कारण बन सकती है। अगर आपको भी इनमें से कोई लक्षण महसूस हो, तो इन्हें बिलकुल नजरअंदाज न करें।