अभिनेता अंगद बेदी से जल्दबाजी में शादी करने से पहले गर्भवती होने की खबरों को छिपाने से लेकर सुंदर सी बच्ची को जन्म देने तक नेहा धूपिया की जिंदगी पिछले साल चर्चा का विषय रही थी। नेहा फिलहाल 'मेहर' की मां होने के साथ-साथ अपने काम और घर दोनों को साथ-साथ बड़ी सहजता से साथ चला रही हैं। एक मां, होस्ट, अभिनेत्री और निर्माता होने के साथ-साथ 38 की उम्र में मां बनने का उनका सफर बेहद ही दिलचस्प रहा है। नेहा ने शहरी जीवन में अधिक उम्र में मां बनने वाली महिलाओं को प्रभावित किया है और उनके लिए प्रेरणास्त्रोत का काम किया है। अगर आप भी नेहा धूपिया की जिंदगी से प्रभावित हैं और उनकी तरह एक अच्छी मां के साथ-साथ अपने घर को चलाना चाहती हैं तो हम आपको उनके इस सफर के बारे में बताने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
27 अगस्त 1980 को जन्मीं नेहा, 'जूली', 'दे दना दन', 'लस्ट स्टोरी', 'क्या कूल है हम', 'कयामत' जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिलहाल नेहा एमटीवी के चर्चित शो 'रोडिज' में बतौर टीम लीडर के रूप में काम कर रही हैं। बात करें नेहा के मां बनने के सफर की तो उन्होंने मीडिया में चर्चाओं के बीच अपने गर्भवती होने की खबर ब्रेक की थी। शर्मसार कर देने वाली सभी टिप्पणियों के बीच उन्होंने सभी का सामना करने और दीवारों के पीछे न छिपने का फैसला किया।
गर्भावस्था के नौ महीनों के दौरान सभी ने उनको काम करते हुए देखा। 'रोडिज' में गैंग लीडर के साथ-साथ वह फैशन शो में पार्टिसिपेट करती दिखाई दीं। मां बनने के अहसास के बारे में नेहा ने एक बार कहा था, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी जिंदगी में किसी से इतना प्यार करूंगी, जिसकी कोई हद नहीं है। मैं मानती हूं कि मां होना एक फुल टाइम जॉब है और यही कारण है कि सभी ऐसा कहते हैं। लेकिन यह सबसे अच्छा काम है, जिसे आप कर सकते हैं। मेहर की छोटी-छोटी उंगलियां जब मेरी उंगलियों को छूती हैं तो और जब वह हंसती है तो मेरा दिन बन जाता है और हर दिन ऐसा होता है।''
View this post on Instagram
Casually getting into the weekend and into the ocean... ������ @centaragrandmaldives #maldives
इसे भी पढ़ेंः 35 से 40 की उम्र में बढ़ जाता है सर्वाइकल कैंसर का खतरा, जानें इसके 5 शुरुआती संकेत
नेहा सख्ती से एक सिद्धांत का पालन करती हैं और वह 'समय के साथ चलना'। जब नेहा को पता चला कि वह गर्भवती है तो उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया और नन्ही सी जान को दुनिया में लाने का मन बनाया। उन्होंने और उनके तब के बॉयफ्रेंड यानी की पति अंगद बेदी ने शादी करने का फैसला किया और अब वह दो से तीन हो चुके हैं और खुशी का जीवन बिता रहे हैं। नेहा का मानना है कि सभी को समय के साथ चलना चाहिए।
View this post on Instagram
नेहा ने अपनी गर्भावस्था के आठवें महीने तक काम किया, जो कि बड़ा ही साहसिक काम है। इतना ही नहीं उन्होंने मेहर को जन्म देने के कुछ सप्ताह बाद ही फिर से काम शुरू कर दिया। उनका कहना है कि जब वह काम पर होती हैं तब वह 100 फीसदी काम कर रही होती है और जब वह घर पर होती है तो उनका 100 फीसदी ध्यान घर पर ही होता है। यही कारण है कि वह आज एक सफल अभिनेत्री, मेंटर, निर्माता, होस्ट, जिम्मेदार और एक अच्छी मां हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः इन 6 कारणों से गर्भावती महिलाओं के पेट में लात मारता है बच्चा, जानें क्यों होता है ऐसा
नेहा को रूढ़िवादिताओं तोड़ने के लिए जाना जाता है। वह उन चीजों को करती दिखाई देती हैं जो सामाजिक मानदंडों के खिलाफ हैं। कई लोगों का मानना है कि उम्र के साथ गर्भधारण मुश्किल हो जाता है लेकिन नेहा ने इस धारणा को खूबसूरती से गढ़ा है। उन्होंने गर्भावस्था के दौरान पूरे जोश और सहनशक्ति के साथ काम किया। उन्होंने महिलाओं के सामने एक उदाहरण रखा कि यह आप ही हैं जो अपनी किस्मत का फैसला करती हैं। मां बनना या ना बनना आपकी पसंद है। जब आप मां बनना चाहती हैं, यह तय करना आपका एकमात्र विकल्प है। उम्र एक कारक हो सकती है लेकिन बाधा नहीं बन सकती।
View this post on Instagram
Read More Articles On Women Health In Hindi
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version