Menstruation Education Importance in Hindi: एक्ट्रेस नेहा धूपिया अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। नेहा ने हाल में मेंस्ट्रुएशन पर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने मासिक धर्म को जीवन का एक सामान्य हिस्सा और आम प्रक्रिया बताकर लोगों को जागरूक करने की ओर एक कदम बढ़ाया है। इसकी शुरूआत उन्होंने अपने घर से की। उन्होंने अपनी बेटी मेहर और बेटे गुरिक को मासिक धर्म से जुड़ी बातें बताकर उन्हें जागरूक किया। उन्होंने खुद को भाग्याशाली बताकर कहा कि मेरी परवरिश ऐसे घर में हुई है, जहां खुलकर बातचीत करने को हमेशा महत्व दिया जाता है।
बेटे और बेटी को दी मासिक धर्म की जानकारी
नेहा ने GoFloRun के प्लैटफॉर्म पर यह सभी बातें कहीं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां मेंस्ट्रुअल हाइजीन के साथ-साथ स्वास्थ्य के अन्य पहलुओं पर खुलकर बात की जाती है। इसमें महिलाएं हिस्सा लेती हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी को मासिक धर्म को हमेशा सामान्य लेकर चलने की शिक्षा देती हूं और यह बताती हूं कि यह जीवन में होने वाली एक सामान्य प्रक्रिया है। क्योंकि आजकल ऐसी बातें करना युवाओं से जरूरी बन गया है। हालांकि, बच्चों को शुरूआत से ही अगर इन विषयों की जानकारी दी जाए या उनसे ऐसी बातें खुलकर की जाएं तो आगे चलकर उन्हें यह बातें करते हुए कोई संकोच नहीं होगा।
मासिक धर्म के प्रति बच्चों को जागरूक करना क्यों जरूरी है?
मासिक धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अभी तक कई महिलाएं इस विषय पर खुलकर बात करने से कतराती हैं। खासकर बच्चों को इस विषय पर जागरूक करना इसलिए भी जरूरी है ताकि जागरूकता बढ़ाकर उन्हें मेंस्ट्रुअल हाइजीन के प्रति प्रेरित किया जा सके। पीरियड्स को लेकर अभी भी लोगों में कई गलत धारणाएं बनी हैं, जिन्हें सच नहीं मानने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया जाता है। कुछ महिलाएं या युवा मासिक धर्म की जानकारी के अभाव में कई बार गलतियां कर देते हैं। इसलिए ऐसे में जागरूक करना जरूरी होता है।