Kishwer Merchant अपने बेटे के ओरल हेल्थ केयर के लिए अपनाती हैं ये 5 ट्रिक्स, आपके भी आएंगे काम

हिंदी टेलीविजन एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने हालही में अपने बेटे निरवैर के ओरल हेल्थ केयर को लेकर खुलकर बात की, जिसमें उन्होने बताया कि वे कैसे अपने बेटे को ब्रश करने के लिए बढ़ावा देती हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Kishwer Merchant अपने बेटे के ओरल हेल्थ केयर के लिए अपनाती हैं ये 5 ट्रिक्स, आपके भी आएंगे काम


बच्चे हो या फिर बड़े हर व्यक्ति के लिए सही ओरल हेल्थ बहुत जरूरी है। बड़े लोगों को ओरल हेल्थ और समय-समय पर दांतों को साफ करना या ऐसी चीजों को खाने से रोकना आसान होता है, जिससे उनके दांतों को नुकसान पहुंच सकता है। लेकिन, बच्चो को सही ओरल हेल्थ फॉलो कराना बहुत मुश्किल है। फिर चाहे नॉर्मल मां हो या फिर कोई सेलिब्रिटी सबके लिए अपने बच्चे का ओरल हेल्थ बहुत अहम होता है। लेकिन, किसी भी बच्चे को ब्रश कराना या ओरल हेल्थ को लेकर अच्छी बातें सिखाना किसी भी पेरेंट के लिए मुश्किल होता है। टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने हालही में एक इवेंट के दौरान बताया कि वे अपने बेटे निरवैर के ब्रश करने के तरीके को वे कैसे मजेदार बनाती हैं और उसे ब्रश करने के लिए कैसे उसे बढ़ावा देती हैं। बता दें कि किश्वर का मानना है कि छोटे बच्चों को ओरल हाइजीन की आदतें बचपन से ही डालनी जरूरी होती है, ताकि आगे चलकर उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। ऐसे में आइए जानते हैं किश्वर अपने बेटे को ओरल हाइजीन के लिए कैसे बढ़ावा देती हैं-

किश्वर मर्चेंट बेटे के ओरल हेल्थ केयर के लिए फॉलो करती हैं ये टिप्स

1. एक साथ ब्रश करना

किश्वर अपने बेटे को ब्रेश करने के लिए बढ़ावा देने के लिए उसके साथ ब्रश करती हैं। किश्वर बताती हैं कि वे और उनके पति सुयश राय दोनों ही रोजाना उनके बेटे के साथ ब्रश करते हैं। ऐसा करने से उनके बेटे के लिए ब्रश करना बॉरिंग नहीं बल्कि मजेदार हो जाता है, क्योंकि अपने पेरेंट्स को ब्रश करते देख उसे इसका महत्व पता चलता है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज ओरल हेल्थ पर कैसे असर डालता है? जानें डॉक्टर से

2. ब्रश करते समय रेस लगाना

किश्वर अपने बेटे को ओरल हेल्थ केयर के लिए बढ़ावा देने के लिए ब्रश करने के टाइम को खेल में बदलने की कोशिश करती हैं। किश्वर ने बताया कि हम हर सुबह और रात ब्रशिंग को रेस की तरह करते हैं, जिसमें मैं, सुयश और निरवैर जल्दी और अच्छे से ब्रश करने की रेस लगाते हैं। ऐसा करने से ब्रशिंग करना उसके लिए बोरिंग नहीं होता है, बल्कि कई बार वो ब्रश करने के लिए उत्साहित रहता है।

3. फ्रिज पर ओरल हेल्थ वीकली चार्ट लगाना

किश्वर बताती हैं कि, "मैंने अपने घर के फ्रिज पर एक ओरल हेल्थ चार्ट लगाया है। इस चार्ट में हम दिन में दो बार ब्रश करने, माउथ वॉश इस्तेमाल करने जैसी चीजें जोड़ते हैं। जब वीक एंड में वो चार्ट पूरा होता है, तो मैं अपने बेटे को कोई छोटा गिफ्ट देती हूं या हम उसकी फेवरेट मूवी साथ में देखते हैं।” यह मोटिवेशन बच्चे को ओरल हेल्थ के लिए ट्रैक पर बनाए रखने में मदद करता है।

4. ओरल हेल्थ से जुड़ी रील्स देखना

किश्वर बताती हैं कि वो अपने बेटे को ओरल हेल्थ के महत्व को बताने के लिए उसे फोन पर कभी-कभी फनी और एजुकेशनल रील्स भी दिखाती हैं। दरअसल, बच्चों को कार्टून और रील्स देखना बहुत पसंद होता है। ऐसे में जब वो अपने फेवरेट कैरेक्टर्स को ब्रश करते हुए देखते हैं, तो वो भी वैसा ही करना चाहते हैं। इससे बच्चा खुद ही ब्रशिंग और दांतों की केयर को लेकर मोटिवेट हो जाते हैं।

5. फेवरेट कार्टून या सुपरहीरो वाला टूथब्रश

बच्चों का कोई न कोई फेवरेट कार्टून या सुपरहीरो होता है। ऐसे में किश्वर भी अपने बेटे को ब्रश करने के लिए उसके फेवरेट सुपरहीरो का ब्रश लाकर देती हूं। अपने फेवरेट सुपरहीरो के टूथब्रश का इस्तेमाल करने के लिए बच्चे बहुत उत्साहित होते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा प्रेशर नहीं डालना पड़ता है ब्रश करने के लिए।

इसे भी पढ़ें: पान का पत्ता खाने से दूर हो सकती हैं मुंह से जुड़ी ये 6 समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

बच्चे के ओरल हेल्थ के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये टिप्स

अपने बच्चे के ओरल हेल्थ को बेहतर रखने के लिए पेरेंट्स इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • बच्चे का रेगुलर ओरल हेल्थ चेकअप करवाएं।
  • बच्चे को सुबह और रात, दिन में दो बार ब्रश कराएं।
  • बच्चे को दिन में एक बार फ्लॉस कराएं।
  • हर 3 महीने में बच्चे का टूथब्रश बदलें।
  • ओरल हेल्थ को बेहतर रखने के लिए आर्टिफिशियल शुगर का सेवन कम कराएं।
  • बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं।

निष्कर्ष

अपने बेटे के ओरल हेल्थ को लेकर एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट काफी गंभीरता से लेती है। इसलिए, अगर वे अपने बेटे को मीठा खाने के लिए देती भी हैं, तो इस बात का ध्यान रखती हैं कि उनके बेटे के दांत साफ रहें और उसके दातों को किसी तरह से नुकसान न पहुंचें। 

FAQ

  • दांतों में सेंसिटिविटी होने पर क्या करें?

    दांतों में सेंसिटिविटी होने पर, सबसे पहले एक डेंटिस्ट से सलाह लें। इसके अलावा, सेंसिटिविटी कम करने वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें, मुलायम ब्रिसल वाले टूथब्रश का यूज करें और एसिड वाले फूड्स से बचें।
  • कमजोर दांतों को मजबूत कैसे करें?

    कमजोर दांतों को मजबूत करने के लिए, आप नियमित रूप से ब्रश करें, फ्लॉस करें और फ्लोराइड वाले माउथवॉश का इस्तेमाल करें।
  • ओरल केयर कैसे किया जाता है?

    ओरल केयर या मुंह की देखभाल करने के लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से अपने दांतों को ब्रश करें, फ्लॉस करें और माउथवॉश का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, हेल्दी डाइट और नियमित रूप से डेंटिस्ट से जांच करवाना भी जरूरी है।

 

 

 

Read Next

पहली बार कर रहे हैं रक्त दान? ब्लड डोनर इन बातों का रखें ध्यान

Disclaimer