Doctor Verified

डायब‍िटीज में खराब हो सकते हैं बच्‍चों के दांत, बचाव के ल‍िए अपनाएं डेंटल केयर ट‍िप्‍स

डायब‍िटीज के कारण बच्‍चों के दांत खराब हो जाते हैं। बचाव के ल‍िए आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान डेंटल केयर ट‍िप्‍स।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायब‍िटीज में खराब हो सकते हैं बच्‍चों के दांत, बचाव के ल‍िए अपनाएं डेंटल केयर ट‍िप्‍स


Dental Health Problems in Diabetic Children: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है ज‍िसमें शरीर, रक्त शर्करा (ग्लूकोज) की मात्रा को नियंत्रित नहीं कर पाता। ग्लूकोज हमारे खाने से म‍िलने वाली एनर्जी का मुख्‍य स्रोत है। वहीं हमारे शरीर में इंसुलिन नाम का हार्मोन होता है जो ग्लूकोज को शरीर के कोशिकाओं तक पहुंचाने में मदद करता है। ज‍िन लोगों को डायब‍िटीज होती है उन्‍हें इंसुल‍िन के इंजेक्‍शन लेने की जरूरत पड़ती है। डायब‍िट‍िज आमतौर पर वयस्‍कों में होती है लेक‍िन आजकल यह समस्‍या युवाओं और बच्‍चों में तेजी से फैल रही है। डायब‍िटीज के कारण हार्ट की बीमार‍ियां, आंखों की बीमार‍ियां और कई डेंटल समस्‍याएं होने लगती हैं। बच्‍चों के दांतों में सड़न और मसूड़ों से जुड़े रोगों का कारण डाय‍ब‍िटीज हो सकती है। इस लेख में जानेंगे डायब‍िट‍िक बच्‍चों के ल‍िए डेंटल केयर ट‍िप्‍स। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के इन्‍द‍िरा नगर में स्‍थ‍ित शेखर डेंटल क्‍लीन‍िक के डॉ अनुभव श्रीवास्‍तव से बात की। 

dental care tips for kids

डायबिटीज में बच्‍चों को होने वाली डेंटल समस्‍याएं- Dental Problems in Diabetic Children 

  • डायब‍िटीज के कारण ड्राई माउथ की समस्‍या हो सकती है। 
  • मुंह में छाले और इन्‍फेक्‍शन का कारण भी डायब‍िटीज की बीमारी हो सकती है।
  • मसूड़ों की सूजन या जिंजिवाइटिस (Gingivitis) भी डायब‍िटीज का एक साइड इफेक्‍ट हो सकता है। 
  • डायब‍िट‍ीज के कारण बच्‍चों के दांत में कैव‍िटी या सड़न हो सकती है। 
  • डायब‍िटीज में बैक्‍टीर‍ियल इन्‍फेक्‍शन के कारण दांत पर सफेद दाग हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- ओरल कैविटी होने पर आ सकती है मुंह से बदबू, बचाव के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

डायबिट‍िक बच्‍चों के ल‍िए डेंटल केयर ट‍िप्‍स- Dental Care Tips For Diabetic Children 

डायब‍िट‍िक बच्‍चों को वजन कई तरह की डेंटल समस्‍याएं होती हैं जैसे-   

  • डायबिटिक बच्चों को दिन में कम से कम दो बार दांतों की सफाई करना चाह‍िए। 
  • डायबिटिक बच्चों में ड्राई माउथ की समस्‍या को रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाह‍िए। 
  • बच्‍चों की डाइट में फाइबर युक्‍त आहार को शाम‍िल करें। बच्‍चों को मीठा और अत्यधिक कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों से दूर रखना चाह‍िए। 
  • अगर बच्‍चा इंसुलि‍न लेता है, तो उसे सही समय पर इंसुल‍िन लेने की सलाह दें ज‍िससे डायब‍िटीज का स्‍तर सामान्‍य बना रहे। 
  • बच्‍चे को कुछ भी खाने के बाद और खाने से पहले मुंह को कुल्‍ला करने की आदत होनी चाह‍िए।
  • बच्‍चे को हर 2 से 3 महीनों में कम से कम एक बार डेंट‍िस्‍ट के पास जरूर लेकर जाएं।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

नवजात शिशुओं को इन कारणों से आ सकती है बार-बार हिचकी, जानें इसे रोकने के उपाय

Disclaimer