Doctor Verified

डायब‍िटीज होने पर जरूर फॉलो करें ये 5 डेंटल केयर आदतें, ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से होगा बचाव

डायब‍िटीज में ब्‍लड शुगर लेवल बढ़ने के कारण दांत खराब हो जाते हैं। डायब‍िटीज में डेंटल केयर आदतों को फॉलो करके आप दांतों को स्‍वस्‍थ रख सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
डायब‍िटीज होने पर जरूर फॉलो करें ये 5 डेंटल केयर आदतें, ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से होगा बचाव


Dental Care Habits For Diabetic Patients: डायब‍िटीज में मरीजों को डेंटल समस्‍याएं होती हैं। इससे मुंह में बैक्‍टीर‍िया बढ़ जाते हैं। बैक्‍टीर‍िया, प्‍लाक का न‍िर्माण करते हैं ज‍िससे दांत और मसूड़ों को नुकसान पहुंचता है। डायब‍िटीज के कारण ब्‍लड वैसल्‍स पर बुरा असर पड़ता है और ब्‍लड सर्कुलेशन कम हो जाता है ज‍िस वजह से दांतों और मसूड़ों को पर्याप्त पोषण नहीं म‍िल पाता। इस वजह से दांत और मसूड़े कमजोर हो जाते हैं। डायब‍िटीज के कारण शरीर की इम्‍यून‍िटी कमजोर हो जाती है ज‍िससे इंफेक्‍शन का खतरा ज्‍यादा होता है और मसूड़े की सूजन और पायर‍िया की समस्‍या हो सकती है। डायब‍िटीज में घाव भरने की प्रक्र‍िया भी धीमी हो जाती है। इससे मुंह के छोटे घाव भी जल्‍दी नहीं भर पाते और इंफेक्‍शन का खतरा बढ़ जाता है। जो लोग, डायब‍िटीज के स्‍तर को कंट्रोल नहीं रख पाते, उन्‍हें दांतों की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। इस लेख में जानें ऐसी 5 हेल्‍दी डेंटल केयर आदतें ज‍िन्‍हें फॉलो करके आप दांतो की समस्‍याओं से बच सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के इन्‍द‍िरा नगर में स्‍थ‍ित शेखर डेंटल क्‍लीन‍िक के डॉ अनुभव श्रीवास्‍तव से बात की। 

dental care habits

1. दांतों की फ्लॉसिंग करें- Flossing Teeth At Home 

द‍िन में कम से कम एक बार फ्लाॅस करें। फ्लॉस से दांतों के बीच का खाना और प्‍लाक न‍िकालने में मदद म‍िलती है, ज‍िसे ब्रश‍िंग से नहीं हटाया जा सकता। फ्लॉसिंग दांतों के बीच फंसे खाने के कारण पनप रहे बैक्टीरिया को हटाकर मुंह की बदबू को कम करता है।

2. माउथवॉश का इस्‍तेमाल करें- Use Mouthwash For Healthy Teeth

दांतों को स्‍वस्‍थ रखना है और ओरल समस्‍याओं से बचना है, तो माउथवॉश का इस्‍तेमाल करें। कोश‍िश करें क‍ि ऐसा माउथवॉश खरीदें जो एंटीसेप्टिक माउथवॉश का इस्‍तेमाल करें। माउथवॉश की मदद से बैक्‍टीर‍िया को खत्‍म करने और मसूड़ों की सूजन को कम करने में मदद म‍िलजती है। 

इसे भी पढ़ें- मॉनसून में फॉलो करें ये 5 डेंटल केयर ट‍िप्‍स, स्‍वस्‍थ रहेंगे दांत

3. नियमित रूप से दांतों को ब्रश करें- Brush Your Teeth Daily 

द‍िन में कम से कम 2 बार ब्रश करें। नियमित ब्रशिंग से मुंह में जमे हुए खाने के कण, बैक्टीरिया और प्लाक को हटाया जा सकता है, जिससे मुंह साफ रहता है। नियमित ब्रशिंग से मसूड़ों की सूजन (Gingivitis) और पायरिया (Periodontitis) जैसी समस्याओं को रोका जा सकता है। नियमित ब्रशिंग दांतों को मजबूत बनाए रखती है और उसे टूटने या गिरने से बचाती है।

4. खाने के बाद मुंह की सफाई करें- Clean Your Mouth After Every Meal 

खाने के बाद, मुंह की सफाई करें। इससे खाना, दांतों में फंसता नहीं है और भोजन के कण न‍िकल जाने से कैव‍िटी की समस्‍या नहीं होती। खाने के बाद, साफ पानी से कुल्‍ला करें और रात को सोने से पहले दांतों की सफाई करें। कुछ भी मीठा खाने के बाद, पानी जरूर प‍िएं और ड्राई माउथ की समस्‍या से बचें। 

5. हर 6 महीने में डेंटल चेकअप करवाएं- Dental Checkup For Diabetic Patient 

हर 6 महीने में कम से कम एक बार डेंटल चेकअप जरूर करवाएं। इससे दांतों की समस्‍याओं को समय रहते ठीक क‍िया जा सकता है। डायब‍िटीज में लोगों के ल‍िए ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखना मुश्‍क‍िल हो सकता है ज‍िसके कारण दांतों में कैव‍िटी, प्‍लाक जमने की समस्‍या हो जाती है। इससे बचने के ल‍िए न‍ियम‍ित रूप से चेकअप करवाएं।  

ब्‍लड शुगर लेवल की जांच करें और उसे कंट्रोल रखें। क‍िसी भी तरह की दांत की समस्‍या होने पर डॉक्‍टर से संपर्क करें। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

डायबिटीज रोगी किचन में मौजूद इन 16 चीजों का करें सेवन, ब्लड शुगर कंट्रोल रखने में मिलेगी मदद

Disclaimer