Doctor Verified

10-15 साल के बच्चों की अच्छी ओरल हेल्थ के लिए करें अपनाएं ये टिप्स

अक्सर अनहेल्दी खानपान और अन्य फूड हैबिट्स के कारण बच्चों को कम उम्र में ही कैविटीज और ओरल हेल्थ से जुड़ी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बच्चों की अच्छी ओरल हेल्थ के लिए कुछ टिप्स को अपनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें - 
  • SHARE
  • FOLLOW
10-15 साल के बच्चों की अच्छी ओरल हेल्थ के लिए करें अपनाएं ये टिप्स

Baccho Ki Achi Oral Health Ke Liye Tips In Hindi: अक्सर बढ़ती उम्र में बच्चे चॉकलेट, टॉफी या अधिक मीठा खाते हैं। जिसके कारण बच्चों को छोटी उम्र में ही कैविटीज, दातों में दर्द और मसूड़ों से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बच्चों को अच्छी ओरल हेल्थ और इनसे जुड़ी बीमारियों से बचाव करने के लिए कुछ हेल्दी लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतों को अपनाया जा सकता है। आइए भोपाल स्थित अपोलो सेज अस्पताल की बीडीएस और एमएचए डेंटिस्ट डॉक्टर सुरभि श्रीवास्तव (Dr. Surbhi Shrivastava, BDS, MHA Dentist, Apollo Sage Hospitals, Bhopal) से जानें बच्चों की अच्छी ओरल हेल्थ के लिए क्या करें?

बच्चों की अच्छी ओरल हेल्थ के लिए टिप्स - Tips For Good Oral Health Of Children In Hindi

एक्सपर्ट के अनुसार, बच्चों की अच्छी ओरल हेल्थ और दांतों को कैविटीज से बचाने के लिए बच्चों में कुछ अच्छी आदतों को डालना जरूरी है। ध्यान रहे, कई बार पेरेंट्स दूध के दांतों में कैविटी की समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि बच्चों के दूध के दांत टूट जाते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। इसके कारण बच्चों को आगे आने वाले दांतों से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं। ऐसे में बच्चों की लाइफस्टाइल और उनकी ओरल हेल्थ से जुड़ी आदतों का खास ध्यान रखें। 

दिन में 2 बार ब्रश कराएं

बच्चों की अच्छी ओरल हेल्थ के लिए दिन में 2 बार ब्रश जरूर कराएं, रात को सोने से पहले बच्चों को ब्रश जरूर कराएं। इससे बच्चों के दांतों को रातभर एसिड और बैक्टीरिया से एनेमल से बचाने में मदद मिलती है। इसके लिए बच्चों को सही समय और सही तरीके से ब्रश करना जरूर सिखाएं। इससे बच्चों के बच्चों के मुंह को साफ रखने में मदद मिलती है और उनकी ओरल हेल्थ बेहतर होती है।  

इसे भी पढ़ें: लंबे समय बाद खुल रहे हैं स्कूल, डॉक्टर से जानें इस समय कैसे रखें बच्चाें के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान

tips for good oral health of 10 15 year old children in hindi 01 (3)

नाश्ते में सीरियल्स न खिलाएं

कई बार लोग हेल्दी नाश्ते के तौर पर बच्चों को शुगरी सीरियल्स और फ्लेवर्ड योगर्ट खिलाते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों की ओरल हेल्थ पर बुरा असर होता है। ऐसे में बच्चों को शुगरी सीरियल्स और फ्लेवर्ड योगर्ट ना खिलाएं। 

ज्यादा चॉकलेट न खिलाएं

बच्चों के मुंह को साफ करने और अच्छी ओरल हेल्थ के लिए उनको ज्यादा चॉकलेट और मीठा न खिलाएं और इसको उनकी आदत न बनाएं। इससे दांतों में कैविटीज का खतरा बढ़ता है। इससे बचने के लिए बच्चों को मीठा कम खिलाएं। 

इसे भी पढ़ें: छोटे बच्चों के विकास के लिए जरूरी है सही पोषण का चुनाव, एक्सपर्ट से जानें न्यूट्रिशन से जुड़े 5 टिप्स

खाने के बाद कुल्ला कराएं

बच्चों को खाने के बाद कुल्ला कराएं। इससे मुंह में मौजूद फूड पार्टिकल्स और अनहेल्दी बैक्टीरिया निकल जाते हैं, जिससे बच्चों की ओरल हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है।

पैकेज्ड जूस और सोडा न पिलाएं

बच्चों को पैकेज्ड जूस और सोडा न पिलाएं। ये एसिडिक होते हैं, जो इनेमल को नुकसान पंहुचाते हैं। इसके बचाए बच्चों की डाइट में प्रोबायोटिक युक्त दही जैसे फर्मेंटेड फूड्स खिलाएं। इससे बच्चों को स्वस्थ रखने और ओरल इम्यूनिटी को बेहतर करने में भी मदद मिलती है।

बच्चों को माउथ वॉश न कराएं

दांतों और मुंह की सफाई के लिए बच्चों को माउथ वॉश का इस्तेमाल न कराएं। इससे मुंह में मौजूद गुड बैक्टीरिया कै बैलेंस प्रभावित हो सकता है। इसके कारण बच्चों की ओरल हेल्थ पर असर पड़ सकता है।

निष्कर्ष

कम उम्र में बच्चों की ओरल हेल्थ को बेहतर बनाए रखने के लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है, जिससे बच्चों को कम उम्र में कैविटीज, मसूड़ों में सूजन जैसी ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से बचाव करने में मदद मिल सकती है। इसके लिए बच्चों को अधिक मीठा न खिलाएं, शुगरी ड्रिंक्स और सोडा न दें, नाश्ते में शुगरी सीरियल्स न खिलाएं, खाना खाने के बाद बच्चों को कुल्ला जरूर कराएं, जिससे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया खाने और खाने के छोटे-छोटे टूकड़े बाहर निकल जाते हैं और दांतों की कैविटी का खतरा कम होता है। इसके अलावा, सुबह और रात को सोने से पहले बच्चों को दिन में 2 बार नियमित रूप से ब्रश जरूर कराएं। इससे बच्चों की ओरल हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है।

ध्यान रहे, बच्चों दांतों या ओरल हेल्थ से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • बच्चों में दंत स्वास्थ्य में सुधार कैसे करें?

    बच्चों के दांतों को हेल्दी रखने और इनसे जुड़ी समस्याओं से बचाव के लिए बच्चों को नियमित रूप से दिन में 2 बार ब्रश कराएं। इससे बच्चों को दांतों से जुड़ी समस्याओं से बचाव करने में मदद मिल सकती है। 
  • बच्चों की हेल्थ बनाने के लिए क्या खिलाना चाहिए?

    बच्चों की अच्छी हेल्थ के लिए उनको दूध, दही, पनीर, फल, सब्जियां और साबुत अनाज जैस पोषक तत्वों से युक्त फूड्स को डाइट में शामिल करें। इससे बच्चों के स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। 
  • बच्चों को हेल्दी रखने के लिए क्या करना चाहिए?

    बच्चों के हेल्दी बनाए रखने के लिए बच्चों को हेल्दी और पोषक तत्वों से युक्त फूड खिलाएं, नियमित फिजिकल एक्टिविटीज कराएं, पर्याप्त नींद लेने दें। इससे बच्चों को स्वास्थ्य अच्छा रहता है। 

 

 

 

Read Next

क्या ज्यादा खाने (ओवरईटिंग) के कारण फैटी लिवर हो सकता है? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer