Hair Care Tips in Changing Season in Hindi: जब मौसम में बदलाव होता है, तो हम सभी अपनी सेहत का अधिक ख्याल रखने लगते हैं। खासकर, जब गर्मी से सर्दियां पड़ने शुरू होती हैं, तो ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए अपने डाइट का ध्यान रखने लगते हैं। साथ ही, त्वचा की भी एक्स्ट्रा केयर करने लगते हैं। लेकिन लोग बालों की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि बदलते मौसम में त्वचा के साथ ही बालों की केयर भी जरूर करनी चाहिए। बालों की सही देखभाल करने से ड्राई स्कैल्प और बालों से छुटकारा मिलता है। साथ ही, बालों की खूबसूरती भी बरकरार रहती है। आइए, जानते हैं बदलते मौसम में बालों की देखभाल कैसे करें-
बदलते मौसम में बालों की देखभाल कैसे करें? | Hair Care Tips in Changing Season in Hindi
1. माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें
बालों को खराब होने से बचाने के लिए आपको हमेशा माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करना चाहिए। आपको कैमिकल युक्त शैंपू का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। माइल्ड शैंपू बालों को रूखा और बेजान होने से बचाते हैं। साथ ही, नेचुरल ऑयल को भी बनाए रखने में मदद करते हैं।
2. बालों की डीप कंडीशनिंग करें
आपको बालों की डीप कंडीशनिंग जरूर करनी चाहिए। कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है। इससे बालों की ड्राईनेस दूर होती है और बालों की चमक बढ़ती है। बदलते मौसम में कंडीशनर का यूज जरूर करें। इससे बाल मॉइश्चराइज रहेंगे और खूबसूरती भी बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें- हेयर वॉश के बाद बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, लंबे समय तक बालों में बनी रहेगी चमक
3. बालों को गर्म पानी से न धोएं
जब गर्मी से सर्दी पड़ने लगती है, तो अक्सर लोग बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन आपको बदलते मौसम में आपको कभी भी गर्म पानी से बालों को नहीं धोना चाहिए। गर्म पानी से बालों को नुकसान पहुंच सकता है। बालों को धोने के लिए सामान्य या गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।
4. बालों पर स्टाइलिंग टूल का उपयोग न करें
बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आपको हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हीटिंग टूल्स बालों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे हेयर फॉल की समस्या बढ़ सकती है और बाल रूखे-बेजान हो सकते हैं। अगर कभी-कभार बालों पर हीटिंग टूल्स का यूज करना भी हो, तो पहले हेयर सीरम का इस्तेमाल जरूर कर लें।
इसे भी पढ़ें- ड्राई बालों की देखभाल में न करें ये 5 गलतियां, और बढ़ जाता है रूखापन
5. बालों की मसाज जरूर करें
बदलते मौसम में बाल भी रूखे और बेजान होने लगते हैं। ऐसे में आपको अपने बालों की मसाज जरूर करनी चाहिए। आपको नियमित रूप से बालों की तेल से मालिश करनी चाहिए। मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे बालों का विकास तेजी से होता है और बालों में नमी बनी रहती है। आपको अपने बालों की देखभाल के लिए हेयर ऑयलिंग जरूर करनी चाहिए।