Home Remedies for Shiny Hair: लड़के हों या लड़कियां, सभी अपने बालों को लंबा, मुलायम और शाइनी बनाना चाहते हैं। लेकिन बालों की सही देखभाल न कर पाने, धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से बाल काफी ड्राई और बेजान होने लगते हैं। इसके अलावा, जब शरीर में पोषक तत्वों की कमी होती है, तो भी बाल रूखे होने लगते हैं। जिन लोगों के बाल ड्राई होते हैं, वे अक्सर केराटिन लेना पसंद करते हैं। लेकिन केराटिन ट्रीटमेंट काफी महंगा होता है। ऐसे में कई ऐसे घरेलू नुस्खे होते हैं, जो बालों को मुलायम और शाइनी बनाने में हमारी मदद करते हैं। नोएडा में रहने वाली 29 वर्षीय साक्षी उनियाल ने भी अपने बालों को चमकदार बनाने के लिए घरेलू नुस्खों को ही आजमाया। ओनलीमायहेल्थ की 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' में आज इस लेख में हम आपके साथ साक्षी का आजमाया हुआ नुस्खा ही शेयर कर रहे हैं-
ड्राई और बेजान हो गए थे बाल
साक्षी बताती हैं, "पहले मैं अपने बालों की बिल्कुल केयर नहीं करती थी। दरअसल, मैं वर्किंग थी और रोजाना ऑफिस जाती थी। इसकी वजह से मुझे बालों की केयर करने का समय ही नहीं मिल पाता था। मैं न बालों की ऑयलिंग करती थी और न ही बालों पर कोई हेयर मास्क लगाती थी। बालों की देखभाल के तौर पर मैं सिर्फ शैंपू और कंडीशनर का ही इस्तेमाल करती थी। इससे मेरे बाल धीरे-धीरे डैमेज होने लगे। दोमुंहे बाल नजर आने लगे, फिर बाल काफी ड्राई और बेजान होने लगे। मेरे बाल फ्रिजी और अलग से दिखने लगे थे। इसकी वजह से मेरे बाल सही से सेट भी नहीं हो पाते थे। फिर मैंने कई प्रोडक्ट्स यूज करने शुरू कर दिए, लेकिन यह महंगा पड़ रहा था। ऐसे में मैंने घरेलू नुस्खों को आजमाने का सोचा। लगभग एक महीने तक घरेलू नुस्खा आजमाने के बाद मुझे काफी फर्क देखने को मिला। साथ ही, इस नुस्खे को ट्राई करने में खर्चा भी ज्यादा नहीं आता था।"
इसे भी पढ़ें- झड़ते बालों से परेशान थीं संगीता, लगाया यह खास हेयर मास्क, पहले से लंबे-घने हो गए हैं बाल
टॉप स्टोरीज़
दो सालों से लगा रही हूं दही का हेयर मास्क
साक्षी बताती हैं, "बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए मैंने कई नुस्खे आजमाएं। लेकिन दही मेरे बालों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। जब से मैं दही का हेयर मास्क लगा रही हूं, तब से मेरे बाल काफी मुलायम और सॉफ्ट हो गए हैं। पहले मैं बालों पर सिर्फ दही लगाती थी। फिर मैंने दही में एलोवेरा मिलाकर लगाना शुरू किया, तो इसका रिजल्ट काफी अच्छा रहा। मैं पिछले दो सालों से अपने बालों पर दही और एलोवेरा को मिक्स करके लगा रही हूं। दही और एलोवेरा को मिक्स करके लगाने से मेरे बालों की ड्राईनेस कम होने लगी। मेरे बाल मुलायम और चमकदार होने लगे। इतना ही नहीं, दही और एलोवेरा लगाने से दोमुंहे बालों और डैंड्रफ से भी छुटकारा मिला। यानी दही और एलोवेरा लगाने से मुझे अपने बालों पर काफी फर्क देखने को मिला।"
दही और एलोवेरा का हेयर मास्क कैसे बनाएं?
सामग्री
- दही
- एलोवेरा
हेयर मास्क बनाने का तरीका
- दही और एलोवेरा हेयर मास्क आसानी से बनाया जा सकता है।
- इसके लिए आप एक कप दही लें।
- इसमें 2-3 चम्मच एलोवेरा मिलाएं।
- अब इस मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लें।
- एक घंटे बाद आप अपने बालों को धो सकते हैं।
- हेयर वॉश के लिए आप माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दही और एलोवेरा हेयर मास्क लगाने के फायदे
- दही और एलोवेरा से बालों को पोषण मिलता है।
- दही और एलोवेरा का मिश्रण बालों की कंडीशनिंग में मदद करता है।
- दही और एलोवेरा हेयर फॉल को कंट्रोल कर सकता है।
- इस मिश्रण को लगाने से बालों की ड्राईनेस दूर होती है। इससे बाल मुलायम और कोमल बनते हैं।
- दही और एलोवेरा लगाने से स्कैल्प इंफेक्शन और डैंड्रफ से भी छुटकारा मिल सकता है।
अगर आप भी अपने ड्राई बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं या बालों को मुलायम बनाना चाहते हैं, तो साक्षी के द्वारा अपनाया गया घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं। इस घरेलू नुस्खे को आजमाने से बालों की चमक बढ़ाने में मदद मिल सकती है। बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आप हमारे 'हेयर केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। हेयर केयर स्पेशल सीरीज के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।