Aloe Vera And Curd For Dandruff: डैंड्रफ के कारण हमें कई बार लोगों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। अक्सर लोग जब बालों में हाथ मारते हैं, तेज हवा के बीच होते हैं या पंखे के नीचे बैठे होते हैं, तो यह डैंड्रफ झड़कर कंधों पर जमा हो जाता है। इसे लोग बार-बार साफ करते रहते है। ऑफिस या घर से कहीं बाहर जाने पर इस तरह डैंड्रफ झड़ने से लोगों के सामने लोग काफी शर्मिंदगी महसूस करते हैं। इसके अलावा, इसके कारण सिर में खुजली और बालों के झड़ने की समस्या भी काफी परेशान करती है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मौजूद एंटी-डैंड्रफ शैंपू और तेलों का प्रयोग करते हैं, जिनमें हानिकारक केमिकल होते हैं। ये स्कैल्प में ड्राइनेस को बढ़ाते हैं और स्थिति को अधिक गंभीर बनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, एलोवेरा और दही की मदद से आप डैंड्रफ से नैचुरली छुटकारा पा सकते हैं। बस आपको इनका बालों पर सही तरीके से प्रयोग करना है। इस लेख में हम आपको डैंड्रफ के लिए एलोवेरा और दही के प्रयोग का तरीका और फायदे बता रहे हैं।
डैंड्रफ दूर करने में कैसे लाभकारी है एलोवेरा और दही- How Aloe Vera And Curd Helps To Remove Dandruff
एलोवेरा में एंटी-माइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह स्कैल्प को नमी प्रदान करता है। साथ ही स्कैल्प की खुजली और जलन को शांत करने में भी मदद करता है। डैंड्रफ का कारण बनने वाली त्वचा की मृत कोशिकाओं को साफ करने में भी यह बहुत प्रभावी है।
दही की बात करें, तो यह एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज के साथ-साथ एंटीबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर होती है, जिससे यह स्कैल्प पर जमा गंदगी, बैक्टीरिया और एलर्जी को दूर करने में बहुत प्रभावी है। इसके अलावा, दही में लैक्टिक एसिड भी होता है।
इसे भी पढें: चेहरे पर निखार लाने के लिए लगाएं दही से बना स्क्रब, जानें बनाने का तरीका
एलोवेरा और दही का कॉम्बिनेशन डैंड्रफ के लिए एक रामबाण उपाय साबित हो सकता है। सिर्फ डैंड्रफ ही नहीं, यह बालों की कई अन्य समस्याओं से भी छुटकारा दिला सकता है जैसे,
टॉप स्टोरीज़
- बालों का झड़ना
- ड्राई और फ्रिजी हेयर
- कर्ली हेयर
- सफेद बाल
- दोमुंहे बाल
- पतले-कमजोर बाल
एलोवेरा और दही से डैंड्रफ कैसे हटाएं- How to use aloe vera and curd for dandruff in hindi
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप दोनों ही सामग्रियों को मिक्स करके, हेयर पैक या मास्क की तरह प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में 2-2 चम्मच एलोवेरा और दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है। अब इसमें 1-2 चम्मच नींबू का रस डालें और मिक्स करें। इस हेयर पैक को सिर धोने से कम से कम 30 मिनट पहले बालों में लगाकर छोड़ दें। उसके बाद सिर धो लें। सप्ताह में 2-3 बार इसका प्रयोग करें, आपको जल्द डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा।
All Image Source: freepik