अंडरआर्म्स का कालापन दूर करेगा एलोवेरा और फिटकरी का यह नुस्खा, जानें इस्तेमाल का तरीका

डार्क अंडरआर्म्स के कारण हाथ ऊपर करने पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, तो आप एलोवेरा और फिटकरी से तैयार इस स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
अंडरआर्म्स का कालापन दूर करेगा एलोवेरा और फिटकरी का यह नुस्खा, जानें इस्तेमाल का तरीका


वेडिंग सीजन में महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए बेस्ट मेकअप के साथ आउटफिट का भी ख्याल रखती हैं, जिसमें स्लीवलेस ब्लाउज, गाउन, सूट, टॉप पहनना आम है। लेकिन कुछ महिलाओं आंडरआर्म्स के कालेपन के कारण स्लीवलेस कपड़े पहनने से कटराती हैं। डांस करते हुए या तस्वीरे खींचवाते समय पोज देते हुए हाथ जाने-अनजाने में ऊपर होते ही हैं, ऐसे में काले अंडरआर्म्स नजर आना आपको शर्मिंदा कर सकता है। मगर पेरशान न हो, आज हम आपके लिए एक ऐसा हैक लेकर आए हैं, जिससे आप कुछ समय में ही डार्क अंडरआर्म्स को हल्का कर सॉफ्ट और चमकदार बना पाएंगे। 

डार्क अंडरआर्म्स को हल्का करने के लिए एलोवेरा और फिटकरी स्प्रे - Aloe Vera And Fitkari Spray To Lighten Dark Underarms in Hindi 

सामग्री-

  • एलोवेरा जेल - 2 बड़े 
  • फिटकरी पाउडर - 1 चम्मच 
  • डिस्टिल्ड पानी - 1/2 कप 

स्प्रे बनाने की विधि - 

  • सबसे पहले एलोवेरा जेल और फिटकरी पाउडर को एक बाउल में डालकर मिला लें। 
  • अब इस मिश्रण में डिस्टिल्ड पानी मिलाएं और इसमें मिश्रण के घुलने तक अच्छी तरह हिलाएं। 
  • बस आपको एलोवेरा और फिटकरी इसके बाद तैयार मिश्रण को एक साफ स्प्रे बोतल में डालें।

उपयोग का तरीका 

  • अपने अंडरआर्म्स को पानी से साफ कर सुखा लें। 
  • इस्तेमाल से पहले एलोवेरा और फिटकरी स्प्रे की बोतल को अच्छी तरह से हिला लें। 
  • इस घोल को अपने अंडरआर्म्स पर छिड़कें और हवा में सूखने दें। 

अंडरआर्म्स में एलोवेरा जेल और फिटकरी स्प्रे छिड़कने के फायदे - Benefits Of Spraying Aloe Vera Gel And Fitkari Spray In Underarms In Hindi 

एलोवेरा 

एलोवेरा जेल अपने सुखदायक गुणों के लिए जाना जाता है, जो त्वचा को पोषण देने और स्किन पर होने वाली जलन को कम करने में मदद कर सकता है।

फिटकरी  

ऐसा कहा जाता है कि फिटकारी में कसैले गुण होते हैं जो त्वचा को कसने और स्किन के कालेपन को हल्का करने में मदद कर सकता है। 

अलग-अलग स्किन पर इसके परिणा अलग-अलग हो सकते हैं। हर व्यक्ति की स्किन अलग होती है, ऐसे में स्किन पर किसी भी तरह की नई सामग्री का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि किसी भी तरह के स्किन एलर्जी से आप सुरक्षित रहें। अगर आपको त्वचा पर किसी भी तरह की जलन महसूस हो तो स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

चेहरे पर निखार लाएंगे संतरे के छिलके, इस तरह से करें इस्तेमाल

Disclaimer